आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी




भोपाल संवाददाता सुनील परमार - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मैं अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाली रानी लक्ष्मीबाई को उनके पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा की रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी असाधारण वीरता और साहस से राष्ट्रभक्ति का एक नया अध्याय लिखा। वह नारी शक्ति और अंग्रेजी शासन के विरुद्ध क्रांति का प्रतीक बनी। स्वाधीनता व स्वाभिमान के लिए उनका बलिदान अनंत काल तक पूरे विश्व को प्रेरित करता रहेगा।1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ब्रिटिश राज के खिलाफ प्रतिरोध का प्रतीक बन गई। हम दमनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में लाखों भारतीयों को प्रेरित करने के लिए उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि एवं ऐसी वीरांगना को कोटि-कोटि नमन।