सतना जिले के लोकनिर्माण विभाग मे पदस्थ उपयंत्री एवं प्रभारी एसडीओ बृजेश सिहं ने विभाग एवं सरकार को लगाया लाखो का चूना


बृजेश सिहं पदस्थ जरूर सतना मे है लेकिन इनका प्रेम रीवा से ज्यादा है और साहब रीवा मे ही सपरिवार निवास करते है और प्रतिदिन लग्जरी गाडी़ से साहब नौकरी करने के लिए रीवा से सतना आते है और उस गाडी़ का भुगतान और डीजल का भुगतान लोकनिर्माण विभाग सतना के द्धारा किया जाता है इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगो ने जानकारी प्राप्त करने के लिए rti लगाया था और इसकी शिकायत कार्यपालन यंत्री से की गई पर जब कार्यपालन यंत्री ने कार्यवाही करने की बात कही तो साहब गुडांगर्दी मे उतर गए और कार्यपालन यंत्री से ही गालीगलौज करने लगे इसके बाद कार्यपालन यंत्री अधीक्षण यंत्री रीवा को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए लिखा लेकिन बाद मे पता चला कि ये सब अधीक्षण यंत्री के  मेहरवानी पर ही खेल चल रहा है इसलिए प्रभारी एसडीओ बृजेश सिहं के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई सूत्रो से मिली खबर के अनुसार बृजेश सिहं रीवा मे इसलिए रहते ही है जिससे बडे़ अधिकारियों को मैनेज किया जा सके और प्रभारी एसडीओ ने जो विभाग और सरकार को डीजल के नाम पर लाखो का चूना लगाया है उसका बिल भी रीवा के संम्भागीय अधिकारियों के द्धारा ही पास किया गया उसका बडा़ कारण ये भी है कि बृजेश सिहं रीवा के अधिकारियों के लिए सारी जरूरते पूरा करने का काम करने है और जिले मे जो ठेकेदारों के द्धारा कमीशन और वसूली का काम इन्ही के द्धारा होता है और कमीशन और वसूली का पैसा रीवा तक पहुंचाया जाता है इसलिए शायद लाखो का चूना लगाने के बाद भी बडे़ अधिकारियों के द्धारा बृजेश सिहं के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई