आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया



भोपाल संवाददाता सुनील परमार - देश में कोरोना काल के बीच फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली सुशांत सिंह की मौत से हर कोई गमगीन हैं बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी युवा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के इस तरह से जीवन खत्म कर लेने से स्तब्ध है।
     आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने युवा फिल्म अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक उज्जवल युवा अभिनेता बहुत जल्दी ही चला गया उन्होंने टीवी एवं फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार एक्टिंग के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग कायल थे। उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है। और यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दे।