आज का दिन 6 जून मध्य प्रदेश के लिए, काला दिवस - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा



भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने आज का दिन यानी कि 6 जून मध्य प्रदेश के लिए काला दिवस बताया है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन 6 जून 2017 को मंदसौर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर तानाशाही व हत्यारी शिवराज सरकार ने सीधे उनके सीने पर गोलियां मारकर हत्या कर दी  थी। कोई भी सरकार अन्नदाता किसानों को गोलियों से कैसे भून सकती हैं?
       आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है। कि आज तक उन किसानों को न्याय तक नहीं मिल सका।आज शिवराज सरकार किसानों के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। घोषणाएं कर रही है। जो सरकार आज तक किसानों को न्याय नहीं दिला सकी।वह सरकार कभी भी किसान हितेषी नहीं हो सकती है।