भानपुरा से सुनील माली की रिपोर्ट@ संयुक्त माली समाज राष्ट्रीय संगठन फुले ब्रिगेड भानपुरा तहसील की बैठक दिनांक 7 अक्टूबर 2018 को नागर माता मंदिर में सम्पन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया गया ।उसके बाद अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार मोहनलाल जी माली,प्रदेश प्रभारी राज जी माली,उज्जैन संभाग प्रभारी विनय जी माली, मन्दसौर जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जी माली , कोषाध्यक्ष मन्दसौर राजेश जी माली , शामगढ़ तहसील प्रभारी मंगल जी माली , शामगढ़ तहसील अध्यक्ष रवि जी माली , प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश माली आदि थे।
अतिथि उदबोधन में प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार मोहन जी माली द्वारा समाज की उत्पत्ति के बारे में बताया गया ।
समाज मे फैली विकृतियों को बताया गया उन्होंने कहा कि माली समाज कहि टुकड़ो में बंटा है इसे हमे एक करने की जरूरत है और इसे एक करने में समस्त माली समाज को सहयोग करना होगा,
★👉🏻प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार ने जो बात रखी वास्तव में जो मेरे दिल मे थी वही बात रखी ----- उनका कहना था कि समाज को यदि एक होना है , एकता दिखानी है तो नाम के आगे या पीछे माली लिखो यदि आप नाम के पीछे सरनेम लगाना चाहते है तो नाम के आगे माली लगाओ उदाहरण के तौर पर मैं यदि नाम के आगे असावरा लगाऊ तो (माली दिनेश असावरा) इस तरह से आप माली लगा सकते है या फिर दिनेश माली
अतिथि उदबोधन में प्रदेश प्रभारी राज जी माली ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के बारे में बताया कि कैसे फुले ब्रिगेड संगठन का जन्म हुआ ,कैसे यह समाज के हर व्यक्ति का सहयोग करता है । साथ ही समाज के लोगो से उनकी समस्याओं के बारे में बात की सभी ने अपनी अपनी बात रखी ।
बैठक में यह भी बात रखी गयी कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और राजनीति में माली समाज को अपनी पैठ जमानी चाहिए , समाज मे यदि कोई गरीब व्यक्ति है वो पढ़ना चाहता है और पढ़ नही पा रहा हो तो समाज के सभी लोगो को मिलकर उसकी मदद करनी चाहिए , राजनीति में यदि कोई माली समाज का व्यक्ति आगे आता है तो समाज के सभी लोग पूरा सहयोग समाज के व्यक्ति को दे। यदि हम कहि से सामान खरीदते है तो समाज के व्यक्ति से खरीद चाहे 1 रुपया ज्यादा लगे। मतलब की समाज को हर तरह से आगे बढ़ाना है समाज के हर व्यक्ति का पूरा पूरा सहयोग करना है
बैठक में लगभग 300 -350 माली समाज बन्धुओं ने शिरकत की और समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा समाज उत्थान के लिए अपने अपने मत रखे गए ।
कार्यक्रम का संचालन सुनील जी माली द्वारा किया गया ।।अंत मे आभार माली राजेन्द्र जी धानोतिया (न्यायालय बाबू भानपुरा) द्वारा माना गया
बैठक के बाद सभी अतिथियों व पधारे समाजजन के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी
===============================
बैठक का मुख्य उद्देश्य:-
===============================
खंड खंड में बंटी हुई माली समाज को एक करना
समाज के राष्ट्रीय संगठन फुले ब्रिगेड के आगामी आयोजन पर चर्चा
आगामी त्यौहार व जिला मिलन समारोह व स्थानी आयोजन पर चर्चा
फुले ब्रिगेड भानपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन
===============================
साथ ही तहसील भानपुरा कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जो निम्नानुसार है:-
===============================
जिला उपाध्यक्ष - राकेश जी माली(पार्षद)
तहसील संयोजक-माली नवीन जी परिहार
तहसील उपसंयोजक-भगतरा…
अतिथि उदबोधन में प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार मोहन जी माली द्वारा समाज की उत्पत्ति के बारे में बताया गया ।
समाज मे फैली विकृतियों को बताया गया उन्होंने कहा कि माली समाज कहि टुकड़ो में बंटा है इसे हमे एक करने की जरूरत है और इसे एक करने में समस्त माली समाज को सहयोग करना होगा,
★👉🏻प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार ने जो बात रखी वास्तव में जो मेरे दिल मे थी वही बात रखी ----- उनका कहना था कि समाज को यदि एक होना है , एकता दिखानी है तो नाम के आगे या पीछे माली लिखो यदि आप नाम के पीछे सरनेम लगाना चाहते है तो नाम के आगे माली लगाओ उदाहरण के तौर पर मैं यदि नाम के आगे असावरा लगाऊ तो (माली दिनेश असावरा) इस तरह से आप माली लगा सकते है या फिर दिनेश माली
अतिथि उदबोधन में प्रदेश प्रभारी राज जी माली ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के बारे में बताया कि कैसे फुले ब्रिगेड संगठन का जन्म हुआ ,कैसे यह समाज के हर व्यक्ति का सहयोग करता है । साथ ही समाज के लोगो से उनकी समस्याओं के बारे में बात की सभी ने अपनी अपनी बात रखी ।
बैठक में यह भी बात रखी गयी कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा और राजनीति में माली समाज को अपनी पैठ जमानी चाहिए , समाज मे यदि कोई गरीब व्यक्ति है वो पढ़ना चाहता है और पढ़ नही पा रहा हो तो समाज के सभी लोगो को मिलकर उसकी मदद करनी चाहिए , राजनीति में यदि कोई माली समाज का व्यक्ति आगे आता है तो समाज के सभी लोग पूरा सहयोग समाज के व्यक्ति को दे। यदि हम कहि से सामान खरीदते है तो समाज के व्यक्ति से खरीद चाहे 1 रुपया ज्यादा लगे। मतलब की समाज को हर तरह से आगे बढ़ाना है समाज के हर व्यक्ति का पूरा पूरा सहयोग करना है
बैठक में लगभग 300 -350 माली समाज बन्धुओं ने शिरकत की और समाज के सभी वरिष्ठ जनों द्वारा समाज उत्थान के लिए अपने अपने मत रखे गए ।
कार्यक्रम का संचालन सुनील जी माली द्वारा किया गया ।।अंत मे आभार माली राजेन्द्र जी धानोतिया (न्यायालय बाबू भानपुरा) द्वारा माना गया
बैठक के बाद सभी अतिथियों व पधारे समाजजन के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गयी थी
===============================
बैठक का मुख्य उद्देश्य:-
===============================
खंड खंड में बंटी हुई माली समाज को एक करना
समाज के राष्ट्रीय संगठन फुले ब्रिगेड के आगामी आयोजन पर चर्चा
आगामी त्यौहार व जिला मिलन समारोह व स्थानी आयोजन पर चर्चा
फुले ब्रिगेड भानपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन
===============================
साथ ही तहसील भानपुरा कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जो निम्नानुसार है:-
===============================
जिला उपाध्यक्ष - राकेश जी माली(पार्षद)
तहसील संयोजक-माली नवीन जी परिहार
तहसील उपसंयोजक-भगतरा…
एक टिप्पणी भेजें