गजेंद्र सिंह।.... इंदौर खजराना गणेश की 22 दान पेटी खुलीं, एक में अर्जी निकली- पहले प्रेमी से करा दो शादी मेरी दानपेटियों में कुछ चिटि्ठयां भी निकली। इनमें एक युवती ने चिट्टठी में खजराना गणेश से अर्जी की है कि मेरी पहले प्रेमी से शादी करा दो। वहीं कई लोगों ने परिवार के लोगों को सकुशल रखने और उनकी तबीयत ठीक करने की बात लिखी है।
माता-पिता की तबीयत ठीक हो जाए, बच्चे-पत्नी सकुशल रहें : प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया 22 पेटियों से निकले दान की सात दिनों तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालिया, तीन गणेश जी के लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घड़ियां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं
माता-पिता की तबीयत ठीक हो जाए, बच्चे-पत्नी सकुशल रहें : प्रशासक रवि श्रीवास्तव ने बताया 22 पेटियों से निकले दान की सात दिनों तक गिनती चली। इसमें तीन सोने की बालिया, तीन गणेश जी के लॉकेट, सोने की चेन, 9 चांदी के मोदक, स्वस्तिक, 4 घड़ियां, 23 देशों की विदेशी मुद्रा, 1000 और 500 के पुराने नोट भी शामिल हैं
एक टिप्पणी भेजें