सिंधिया ने पूछे सवाल-मुख्यमंत्रीजी जवाब दो,

गजेंद्र सिंह ------ भोपाल।मध्यप्रदेश के चुनावों में अब कुछ ही वक्त बचा है। तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनैतिक दलों की धड़कने भी तेज हो गई है। हर कोई सत्ता में आने पूरा दम लगा रहा है। एक तरफ सालों से सत्ता का सुख भोग रही है भाजपा है तो दूसरी तरफ वनवास काट रही कांग्रेस।इसके अलावा अन्य विपक्षी पार्टियां अलग। इधर मुकाबला कड़ा होने के कारण भाजपा की कमान खुद मुख्यमंत्री शिवराज ने संभाल रखी है, कांग्रेस के हाथ को आगे बढ़ाने का जिम्मा प्रदेश के दो बड़े नेताओं चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सिंधिया और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संभाल रखा है। दोनों ही नेता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार का घेराव करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में एक बार फिर सिंधिया ने सरकार को ट्वीटर के माध्यम से घेरा है और एक के बाद एक कई सवाल पूछकर उनका जवाब मांगा है।
ओपिनियन पोल को लेकर यह कहा
वही उन्होंने ओपिनियन पोल के सर्वे में कांग्रेस की जीत को आने वाले सालों में होने वाला बदलाव बताया है।
दरअसल, सिंधिया ने शिवराज सरकार पर ट्वीटर के माध्यम से तीखे वार किए है। सिंधिया ने किसान आत्महत्या , महिलाओं अत्याचार, कुपोषण, शिशु मृत्युदर , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन जैसे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से सवाल पूछे है और उनका जवाब मांगा है। इसके अलावा सिंधिया ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसपर कई सवाल लिखे हुए है। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री जी जवाब दो - किसान आत्महत्या के मामले में, महिलाओं पर अत्याचार और अपराधों के मामले में, कुपोषण और शिशु मृत्युदर के मामले में, युवा बेरोजगारी के मामले में, भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन के मामलों में - मध्य प्रदेश नंबर एक क्यों ?

मध्यप्रदेश के चुनावों में अब कुछ ही वक्त बचा है।