टोलनाके पर गायों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की।


उज्जैन से दिलीप मालवीय की खबर-4/10/18... उज्जैन जिले में गौ वंश के अवैध रूप से परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उज्जैन  के निनोरा स्थित टोलनाके पर गायों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की।
   वी ओ-जानकारी के अनुसार उज्जैन के निनोरा स्थित टोल नाके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक पिकअप वाहन को गौ वंश ले जाते हुए रोक गया।वाहन चालक से जानकारी लेने पर वह सन्तुष्ट जवाब नहीं दे पाया तत्काल कार्यकर्ताओं ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले वाहन चालक पर विभिन्न धाराओं में कायमी की।पुलिस के अनुसार वाहन में क्षमता से अधिक गायों को खचाखच भर कर ले जाया जा रहा था। वाहन चालक के पास गायों के परिवहन से सम्बंधित कागज़ात भी नहीं थे।पुलिस के अनुसार गायों को उज्जैन से देपालपुर या इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था।

टोलनाके पर गायों से भरे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की।