टोंकखुर्द से संवाददाता विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द तहसील के ग्राम मुंडला दांगी युवाओं ने ग्राम सुधार सुरक्षा समिति का गठन करके संकल्प लिया कि गांव को किसी प्रकार से भी किसी ने क्षति पहुंचाई तो युवा करेंगे उसका सामना ,
मुंडला दांगी के 20 युवाओं ने ऐसी समिति बनाई के गांव के किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई भी क्षति पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ दंड वाइक कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी
ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं का कहना है कि सबसे पहले हम शराब मुक्त ग्राम बनाएंगे जिसमें ना शराब मिलेगी और ना कोई पीने वाला अगर शराब पीकर गांव में कोई घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंड वाहिक कार्रवाई की जाएगी, सबसे पहले शराब पीने वाले को एक बार समझाइश दी जाएगी अगर समझाइश देने पर शराबी मान गया तो ठीक है नहीं तो उसे अगली बार का मौका नहीं दिया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
युवाओं का कहना है कि गांव में हम शादी समारोहों में भी शराब को सहन नहीं करने देंगे किसी के यहां अगर शादी हो रही है तो उनके घर पर पुष्प वर्षा कर के हम उन्हें पुष्प प्रदान करेंगे और ना शादी समारोह में किसी को शराब नहीं पीने देंगे और उनके रिश्तेदार को भी इसके बारे में समझाएंगे जिस गांव से बारात आएगी उस गांव के मेहमान को भी फोन करके समझाइश दी जाएगी की हमारे गांव में शराब पीकर आना सख्त मना है और अगर आप शराब पीकर गांव में प्रवेश करोगे तो हमारी समिति सख्त कार्रवाई करेगी
समिति के सभी सदस्यों ने सभी ग्राम वासियों से वह बाहरी व्यक्तियों से विशेष निवेदन करके कहा है कि इन नियमों का विशेष ध्यान रखें और आपका साथ हमें मिल सके और हम गांव को एक स्वच्छ स्वस्थ वह एक नई दिशा देकर ऐसा गांव बनाएंगे जिसे देखने के लिए लोगों का आगमन होगा
समिति के सदस्यगण विजेंद्र दांगी योगेंद्र दांगी विजेंद्र राजपूत निरंजन दांगी हिम्मत सिंह राजपूत रोहित गोस्वामी कमल दांगी रंगत दांगी लक्ष्मण दांगी अजय गोस्वामी लखन दांगी अनिल दांगी (मुरारी )अनिल दांगी रवि दांगी राजेंद्र राजपूत पृथ्वीराज राजपूत प्रमोद सिंह राजपूत हितेश दांगी, एवं समस्त ग्रामवासी मुंडला दांगी
पीपलरावा थाना टीआई सुनील यादव का कहना है कि गांव में यह सबसे अच्छी पहल है मैं इसका समर्थन करता हूं और मेरी जरूरत अगर लगे तो मुझे तुरंत सूचना करना मैं और मेरा स्टाफ निरंतर आपका सहयोग करेगा,,
टोंकखुर्द तहसील के ग्राम मुंडला दांगी युवाओं ने ग्राम सुधार सुरक्षा समिति का गठन करके संकल्प लिया कि गांव को किसी प्रकार से भी किसी ने क्षति पहुंचाई तो युवा करेंगे उसका सामना ,
मुंडला दांगी के 20 युवाओं ने ऐसी समिति बनाई के गांव के किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोई भी क्षति पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ दंड वाइक कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी
ग्राम मुंडला दांगी के युवाओं का कहना है कि सबसे पहले हम शराब मुक्त ग्राम बनाएंगे जिसमें ना शराब मिलेगी और ना कोई पीने वाला अगर शराब पीकर गांव में कोई घूमता हुआ पाया गया तो उसके ऊपर दंड वाहिक कार्रवाई की जाएगी, सबसे पहले शराब पीने वाले को एक बार समझाइश दी जाएगी अगर समझाइश देने पर शराबी मान गया तो ठीक है नहीं तो उसे अगली बार का मौका नहीं दिया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
युवाओं का कहना है कि गांव में हम शादी समारोहों में भी शराब को सहन नहीं करने देंगे किसी के यहां अगर शादी हो रही है तो उनके घर पर पुष्प वर्षा कर के हम उन्हें पुष्प प्रदान करेंगे और ना शादी समारोह में किसी को शराब नहीं पीने देंगे और उनके रिश्तेदार को भी इसके बारे में समझाएंगे जिस गांव से बारात आएगी उस गांव के मेहमान को भी फोन करके समझाइश दी जाएगी की हमारे गांव में शराब पीकर आना सख्त मना है और अगर आप शराब पीकर गांव में प्रवेश करोगे तो हमारी समिति सख्त कार्रवाई करेगी
समिति के सभी सदस्यों ने सभी ग्राम वासियों से वह बाहरी व्यक्तियों से विशेष निवेदन करके कहा है कि इन नियमों का विशेष ध्यान रखें और आपका साथ हमें मिल सके और हम गांव को एक स्वच्छ स्वस्थ वह एक नई दिशा देकर ऐसा गांव बनाएंगे जिसे देखने के लिए लोगों का आगमन होगा
समिति के सदस्यगण विजेंद्र दांगी योगेंद्र दांगी विजेंद्र राजपूत निरंजन दांगी हिम्मत सिंह राजपूत रोहित गोस्वामी कमल दांगी रंगत दांगी लक्ष्मण दांगी अजय गोस्वामी लखन दांगी अनिल दांगी (मुरारी )अनिल दांगी रवि दांगी राजेंद्र राजपूत पृथ्वीराज राजपूत प्रमोद सिंह राजपूत हितेश दांगी, एवं समस्त ग्रामवासी मुंडला दांगी
पीपलरावा थाना टीआई सुनील यादव का कहना है कि गांव में यह सबसे अच्छी पहल है मैं इसका समर्थन करता हूं और मेरी जरूरत अगर लगे तो मुझे तुरंत सूचना करना मैं और मेरा स्टाफ निरंतर आपका सहयोग करेगा,,
एक टिप्पणी भेजें