p-347

टोंक खुर्द से विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट                                राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ व भारतीय किसान संघ टोंकखुर्द द्वारा अलग अलग ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई

टोंकखुर्द। कहर बनकर टूटी ठंड से तबाह हुई आलू, चने, मक्का, धनिया आदि फसल का मुवावजा सर्वे कर जल्द मिले व किसानों की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज टोंकखुर्द तहसीलदार शिवकुमार यादव को किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में ठंड से हुए नुकसान का सर्वे कर मुवावजा, घोषणा पत्र अनुसार किसानों के 2 लाख शीघ्र माफ हो, किसानों के मुकदमे वापिस लिए जाए, समर्थन मूल्य मिले, 10 घंटे बिजली मिले, प्याज , टमाटर, लहसून का समर्थ मूल्य तय करे, सोयाबीन, प्याज लहसून की प्रोत्साहन राशि जल्द किसानों को मिले।किसानों ने बताया कि  भारतिय स्टेट बैंक भोरासा शाखा से 2017 की बीमा राशि आजतक नही दी वह भी जल्द दिलावे। राज्य सरकार द्वारा योजनानुसार ग्राम आबादी में किसानों के नाम से भूमि के पट्टे बनाये जाए। सोयाबीन की 500 रुपए भावन्तर का भुकतान करे। मंडी में किसानों को पूर्ण पेमेंट हो आदि समस्याओं को जल्द हल करने का ज्ञापन दोनो संगठनों ने दिया। ज्ञापन देने तहसील के करीब 20 गांवो के लगभग 200 से ज्यादा किसानों ने पाला रहित फसल के पौधे हाथ मे लेकर नारे बाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे ओर ज्ञापन दिया। जिसमें ग्राम जिरवाय,जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद,सेकली, इकलेरा माता जी, रालामंडल, सामगी, कन्हेरीया, बाला खेड़ा, बिसलखेडी  सहित अन्य गांवो के  किसानों ने भाग लिया। ज्ञापन का वाचन मानसिह कोठारी ने किया। 

वंहा भाजपा के उमेश श्रीवास्तव, मेहमुद पटेल, दीपेश व्यास, गोपाल मकवाना, हरिसिंह सैंधव, कुमेरसिंह, सोदानसिंह, शुभाष चंद्र पुजारी रविंद्रसिंह सैंधव सहित सेकड़ो किसानों  उपस्थित थे मोके पर टोंकखुर्द पुलिस बल भी मौजूद था। किसानों ने बताया कि समस्या जल्द हल नही हुई तो आंदोलन करेंगे। 


इस संबंध में जब टोंकखुर्द तहसीलदार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पटवारी ओर कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  सतत सर्वे किया जा रहा है जल्द जांच संबंधित बीमा कंपनी को सोपि जावेगी।

शिवकुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- प्राथमिक विद्यालय भंडरीया में वर्ग एक के बारह बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण मुखिया कृष्णा दास,उप मुखिया- किरण सिंह, अध्यक्ष -गुड़ीया देवी, उपाध्यक्ष, एवं प्रधानाध्यापक राजमोहन मिश्र ने संयुक्त रूप से छात्रवृत्ति का वितरण किए। वंही मुखिया कृष्णा दास ने बताया कि आज के दिन बारह बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। जो प्रति बच्चों को पांच-पांच सौ रूपये दिया गया है। कुल छः हजार रुपये सरकारी राशी आया था। जिन बच्चों के खाता में पैसा नहीं गया था,जो सभी बच्चे एक क्लास में पढ़ते हैं,वैसे विद्यार्थी के बीच वितरण किया गया।    

टोंकखुर्द। कड़ाके की ठण्ड ने 50 प्रतिसत फसल को तबाह किया। फसलों पर कहर बनकर टूटी सर्द हवा। टोंकखुर्द तहसील के करीब 100 से ज्यादा गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को 50 प्रतिसत नुकसान का अनुमान किसानों ने सर्वे कर मुवावजे की मांग की। ठंड की चपेट में जिरवाय, संवर्सी, कुलाला, बरदु, जमोनिया, देवली, अमौना, आगरोद, चिड़ावद, टोककला, बुदासा, इकलेरा माता जी, सहित करीब सेकड़ो गांवो में आलू, चने व मक्का की फसलों को कड़ाके की ठण्ड ने तबाह कर दिया। देवास जिले में अभी तक 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया वही की ग्रामीण इलाके में यह तापमान 5 से नीचे भी पहुँचा। टोंकखुर्द तहसीलदार आनुसार जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार हमने समस्त हलकों के पटवारीयों को तत्काल प्रभाव से  आदेशित कर किसानों की फसलों का सर्वे करने का निर्देश दे दिया है। हम जल्द सर्वे कर नुकसानी का सर्वे सम्बन्धीत बीमा कंपनी को जांच प्रस्तुत करेंगे।
जब इनसे चर्चा की तो बताया की टोंकखुर्द मुख्यालय पर हम ने विभागिय टीम बनाकर टीम द्वारा सतत क्षेत्र में हुए नुकसानी फसल का सर्वे का काम प्रारम्भ करदिया है ओर जांच जल्द उच्चाधिकारियों को भेजेंगे।
शिव कुमार यादव तहसीलदार टोंकखुर्द      

टोंकखुर्द। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर नगर परिषद टोंकखुर्द द्वारा आज सुबह 10 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में नगर परिषद ने सभी स्कूली बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी व सभी बच्चों को स्वच्छता की सफत दिला कर स्वच्छता रैली नगर में निकाली  स्वच्छता रैली को नगरपरिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर परिषद के सिर्फ 5 पार्षद ही पहुँचे व सभी स्कूल के प्राचार्यो व परिषद के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

टोंकखुर्द। लगातार तापमान की गिरावट से ठंड बड़ी। सुबह शाम चलने लगी ठण्डी हवा फसलों को हो सकता है नुकसान। टोंकखुर्द अंचल में पिछले दो दिनों से तापमान में गिरावट के साथ ठण्डी हवा चलने के कारण फसलों को भारी नुकसान होसकता है।  पिछली बोनी वाली फसल में अभी फूल आने की तैयारी चल रही है जिसमे चने व गेहू को हल्का नुकसान हुआ है। यदी ऐसी ही ठंडी हवा चलती रही तो चने की फसल व गेहू की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। टोंकखुर्द क्षेत्र में अधिकतर किसानों ने चने, गेहू की फसलें लगाई है। ग्राम बरदु, बालाखेड़ा, गोरवा, आगरोद, जमोनिया, चिड़ावद, देवली सहित सेकड़ो गांवो के किसान ने बताया कि यदि ऐसे ही ठंडी हवा चली तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।

एक पाती देवासी व इन्दौरी नेताओं के नाम,
टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेसियों की पीड़ा
सोनकच्छ विधानसभा से नव निवार्चित विधायक सज्जनसिंह वर्मा के करीबीयो कि पीडा इनदिनों सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। क़रीबीयो द्वारा इन्दौरी ओर देवासीयो के बारे में पाती लिखी है 👉🏻
 हमारे लोकप्रिय नेता श्री सज्जनसिंह वर्मा का टोंकखुर्द ब्लाक की लोकप्रिय जनता  जनार्दन से दिल से गहरा नाता है और जनता भी भैया को दिलोजान से चाहती है। क्षेत्र की जनता देवास व् इंदौर के सभी कनिष्ठ व् वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करती है की सज्जन भैया इंदौर से आते-जाते वक्त देवास में कॉफी हाउस पर रुकते है तो आप उनसे जी-भरकर मिले और उनका स्वागत करे।हमेशा देखने में आया है की जब भी देवास व् इंदौर में सज्जन भैया का कोई कार्यक्रम होता है तो क्षेत्र की जनता को देवास व् इंदौर के नेता मिलने नहीं देते है और हमारे क्षेत्र के कार्यक्रम आप सभी बेगानो की शादी में अब्दुल्ला बनकर आ जाते हो और मंच पर6 कब्ज़ा कर लेते हो ।आपके वजह से हमारे  क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर  जगह नहीं मिलती है।इस बात का  ताजा उदहारण सज्जन भैया के मंत्री पद की शपथ के दिन का है उस दिन हमारे क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता अपना काम-काज छोड़कर स्वयं के वाहनों से  सिंधु भवन पहुचे थे और वहा  अपने नेता की एक झलक पाने को पालक पावड़े बिछाये सुबह से शाम तक इंतजार कर रहे थे।लेकिन सज्जन भैया के पीसीसी से निकलते ही देवासी व् इन्दोरी नेताओं ने भैया को हाई जेक कर लिया और रास्ते में भैया का इन्तजार कर रहे टोंकखुर्द ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सज्जन भैया से नहीं मिलने दिया ।तथा मिलने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दूर कर दिया।इस घटना के बाद भी सज्जन भैया से मिलने व् उनकी एक झलक पाने को आतुर कांग्रेस  कार्यकर्ता जब सिंधु भवन पहुचे तो वहा का नजारा ही अलग था ।पूरा मंच व् हाल देवासी व् इन्दोरी नेताओं से भरा था।मंच पर ऐसे भी नेता व् मिडिया वाले चढ़ गए थे जो 15 साल से सज्जन भैया का विरोध कर रहे थे।सिंधु भवन में टोंकखुर्द के कार्यकर्त्ता गलियारे में खड़े सज्जन भैया से मिलने की प्रतीक्षा में धक्के खाते रहे पर भैया से नहीं मिल सके।और बहुत से क्षेत्र के लोग बेचारे भैया से बिना मिले मन मसोज कर वापस घर आ गए।हमारा आपसे अंतिम बार अनुरोध हे की अदि आप सज्जन भैया के शुभ चिंतक हो तो हमारे टोंकखुर्द क्षेत्र के लोगो के बीच में न आये।आप भैया की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए ऐसा करते है ये बात सज्जन भैया व् सभी को मालूम है। अत आपसे पुनः अनुरोध है की आप सज्जन भैया व् हमारे क्षेत्र के लोगो के बीच हरगिज नहीं आये।यदि इस पाती को पढ़ने के बाद भी आपने अपना रवैया नहीं बदला तो आपको भारी अपमान का सामना करना पड़ेगा।
          टोंकखुर्द के  पीड़ितजन

(विजेन्द्रसिंह ठाकुर)
देवास टोंकखुर्द।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोंक खुर्द के सामने दो बाईकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए, घायलों में से एक को देवास रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शाहिद अली उर्फ गोलू पिता सिद्दीक 25 बर्ष रिहान पिता निसार उम्र लगभग 11 बर्ष के साथ गैस की टंकी लेकर घर जा रहा था कि कोर्ट से पेशी कर अपनी बाईक से लोट रहे हरिसिंह उर्फ़ भय्या पिता मोहनसिंह निवासी जमोडी की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमे गोलू व रिहान तथा भय्या  घायल हो गए।तीनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र टोंकखुर्द में उपचार के लिए ले जाया गया जहां शाहिद अली उर्फ गोलू को गंभीर चोट के चलते देवास रेफर कर दिया गया।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास। टोंकखुर्द  28 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी जितेंद्र पिता जयंतिया उम्र 37 वर्ष निवासी चौबाराधीरा थाना पीपलरावां जिला देवास को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है।
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी जितेंद्र को आदेश दिया है कि वह आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर 30/12/2018 दिन-रविवार को 01 बजे  एक अहम बैठक की आहूत की गई है। उक्त विषय की जानकारी विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह ने दी।अजय सिंह ने कहा कि इस बैठक में माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह सतबहिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष-रामचंद्र चंद्रवंशी जी का आगमन होगा। साथ ही ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित हजारों की संख्या में जनता को उपस्थित होने को आग्रह किया है।बताते चलें कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल अति सौन्दर्यवान है।यह प्राकृतिक धरोहर है।बीते वर्ष के अंतिम दिन व नए वर्ष के प्रथम दिन पर्यटकों की अपार भीड़ होती है।नए वर्ष के पहली जनवरी को लाखों लोग पिकनिक के लिए इस स्थान को नियुक्त कर मीठे भोजन बनाकर नए साल का आनंद प्राप्त करते हैं। यह सुनहरा स्थल पर्यटकों को खूब लुभाता है।सतबहिनी सातों देवियों के साथ कई सुंदर मूर्तियों व मंदिरों के लिए विख्यात है। सालों भर झर झर झरते मनोरम झरना के कारण अति प्रसिद्ध स्थल है।आसपास रोपे गए पेड़ पौधे अत्यधिक आकर्षित करते हैं।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत राणाडीह सचिवालय के प्रांगण में 215 कंबल का वितरण किया गया। मुखिया कृष्णा दास की अध्यक्षता में कम्बल वितरण किया। सभी वार्ड सदस्य की उपस्थित में वार्ड सदस्य द्वारा लोगों को चिन्हित कर सभी लाभूकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वितरण के दौरान कृष्णा दास ने लाभुकों को कहा कि कम्बल निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।साथ ही कहा कि ठंढी बढ़ चुकी है।हाथ पांव भी इस ठंढी में लड़खड़ा रहे हैं। वहीं पुर्व मुखिया श्याम बिहारी दुबे ने कहा कि  इस जबरदस्त सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकार के द्वारा कम्बल का वितरण किया जा रहा है,जिससे असहाय व गरीब पर ठंडी का असर न हो ।वहीं बीडीसी- देवंती देवी,वार्ड सदस्य तसलीम अंसारी,वार्ड सदस्य पति- लव कुमार सिंह,बीणा देवी,पिन्टू राम, वार्ड सदस्य पति- सौगात कुमार व गुड़िया देवी समेत सभी वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। लाभुक - अल्ताफ अंसारी,लालती देवी,बिपिन पासवान,अलाउदीन अंसारी,सोमारी देवी,रमेश सिंह,पुनिया कुंवर,विन्दा देवी,सोमरी देवी,गमला चौधरी,जंगी रजवार,छोटू सिंह,बाना रजवार  सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे
विश्रामपुर (पलामू) :-
उंटरीरोड प्रखंड के प्रसिद्ध वार्षिक बाबा मवल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ.टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड नव निर्माण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित जिला परिषद अरबिंद सिंह मुरमा खुर्द मुखिया राजमणि सिंह ने संयुक्त रूप ने फीता काटकर उद्घाटन  किया.अतिथियों ने खेल मैदान से सफेद कबूतर उड़ाकर क्षेत्र में अमन-शांति की कामना की.बबलू सिंह ने उद्घाटन मैच की औपचारिक शुरुआत बल्लेबाजी कर के किया.अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नही है.जरूरत है प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंजिल तक पहुंचाने की.उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ खेल भी वेहद जरूरी है.अब खेल मनोरंजन का साधन मात्र नही रह गया है.खेल के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनायें छुपी हुयी है.युवाओं को चाहिये कि वे खेल के क्षेत्र में भी वेहतर कैरियर तलाशने का प्रयास करें.इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है.यह टूर्नामेंट 14-14 ओवर का खेला जायेगा. जिसमे तीन ओवर पावरप्ले का रखा गया है.उद्घाटन मैच    व     के बीच खेला गया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये सोहगाडा की टीम ने निर्धारित  ओवर से पहले 12 ओवर में 107 रन बनाए पर मझिआंव की टीम 11.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया।  जबाबी पारी खेलने उतरी मझिआंव की टीम रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच निखिल को मिला जिसने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिया। कार्यक्रम में धनंजय रवि मंटू कुमार सुनील कुमार बिरबल विश्वकर्मा राधेश्याम गुप्ता सुरज विश्वकर्मा बिबेक सिंह दिनेश विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा रामवचन राम राज कुमार राम श्याम बिहारी राम शिक्षक धनजय कुमार राम यवम समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट                                                                                                                                                                        इंदौर संभाग के ओंकारेश्वर और माण्डू दोनों पर्यटकों के आकर्षण के केन्द्र बने हुए हैं। ओंकार महोत्सव के तहत खण्डवा जिले के प्रसिद्ध ज्योतिलिंग ओंकारेश्वर में 30 एवं 31 दिसंबर को विविध आयोजन होगें। वहीं माण्डू में रोमांचकारी खेलों के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण पर्यटकों को खींच रहा हैं।
       खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में आगामी 30 एवं 31 दिसम्बर 2018 को दिवसीय ओंकार महोत्सव आयोजित होगा। इस दौरान दोनों दिन प्रातः 6 बजे रात्रि 10 बजे तक लगातार कार्यक्रम आयोजित होंगे। खण्डवा कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि दोनों दिन प्रातः 6 बजे से योग एवं ध्यान कार्यक्रम के साथ दिन की शुरूआत होगी। दिन में हेरिटेज वॉक, रुद्राभिषेक, सैलानी टापू पर जल क्रीडा, क्राफ्ट मेला, ओंकार विमर्श जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे, जबकि रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इंद्रावती नाट्य समिति जिला सीधी तथा महकेश्वर के नृत्यांजलि संघ द्वारा प्रस्तुत भरत नाट्यम् तथा प्रिंस डांस ग्रुप भुवनेश्वर, उड़ीसा की प्रस्तुति के अलावा सुश्री शुभा मुद्गल का गायन व नीलाद्रि कुमार का गिटार वादन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
      निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आगामी 30 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से होगा, इसके बाद दोपहर 2 बजे से ओंकार विमर्श कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा आगामी 30 व 31 दिसम्बर को दोनों-दिन प्रातः 6 से 8 बजे तक योग एवं ध्यान का कार्यक्रम आयोजित होगा, इसके बाद प्रातः 6:30 बजे से हेरिटेज वॉक, प्रातः 8 से 10 बजे तक रूद्राभिषेक कार्यक्रम, प्रातः 9 बजे से वन्य भ्रमण फॉरेस्ट ट्रेल कार्यक्रम आयोजित होगा। वॉटर स्पोर्टस सैलानी टापू पर प्रातः 9 से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित होंगे। आगामी 30 व 31 दिसम्बर को पूरे दिन फूड फेयर चटोरा-चटखारा मेला लगेगा, जिसमें पर्यटक अपने मनपसंद व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही दोनों दिन दिनभर ओंकार हाट क्राफ्ट मेला लगेगा। सायं 5 बजे से 6 बजे तक दोनों दिन नर्मदा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सायं 6:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवार्चन आयोजित होगा। आगामी 30 दिसम्बर को ही सायं 6:30 से सायं 7:30 बजे तक सीधी जिले के इंद्रावती नाट्य समिति द्वारा बसदेवा नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद सायं 7:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुश्री शुभा मुद्गल का शास्त्रीय गायन तथा 9 से 9:45 बजे तक सुश्री दिव्या शर्मा का शास्त्रीय गायन एवं नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह के कलाकारों द्वारा रात्रि 9:45 बजे से रात्रि 10 बजे कथक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
      आगामी 31 दिसम्बर 2018 को भी आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से महेश्वर के नृत्याजंलि समूह द्वारा भरतनाट्यम के साथ प्रारंभ होंगे। इसके बाद प्रिंस डांस ग्रुप भुवनेश्वर द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत, सुश्री अमृता जोशी का कत्‍थक नृत्य, सुश्री सुनिता भुयान का वायन वादन, सुश्री सुनीता भुयान व सुश्री अमृता जोशी की जुगलबंदी तथा श्री नीलाद्रि कुमार का सितार वादन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .....                                                                                                                                                             छुट्टी देने के लिए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने ड्राफ्ट तैयार किया है. साप्ताहिक अवकाश देने पर 8 हजार पुलिसकर्मियों की व्यवस्था करनी
होगी,,,,
भोपाल----
मध्य प्रदेश में अब पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी मिलेगी. छुट्टी को लेकर पीएचक्यू ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है  जानकारी के मुताबिक,अब 26 जनवरी के मौके पर सीएम कमलनाथ इसका ऐलान कर सकते हैं प्रदेशभर में 56 हजार पुलिसकर्मी हैं इस लिहाज से रोज करीब 8 हजार पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश पड़ेगा
छुट्टी देने के लिए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने ड्राफ्ट तैयार किया है. साप्ताहिक अवकाश देने पर 8 हजार पुलिसकर्मियों की व्यवस्था करनी होगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसमें 8 हजार पुलिसकर्मी एसएएफ, पीटीएस और होमगार्ड से लिए जाएंगे ड्राफ्ट के मुताबिक, एएसपी और सीएसपी लेवल के अफसरों को छुट्टी देने पर दूसरे अधिकारियों के पास एक दिन का प्रभार रहेगा कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 50 हजार नई भर्ती करने का वचन दिया है यह भर्ती भी अगले सालों में होने की संभावना है मध्यप्रदेश में 1101 थाने,576 पुलिस चौकियां,  जिला बल और पुलिस लाइन में रिजर्व बल की संख्या करीब 56 हजार है इसमें सिपाही से लेकर एएसपी स्तर तक के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं

गजेंद्र सिंह  की रिपोर्ट।  .......                                                                                                                                                     2 लाख 2 हजार हेक्टेयर खेती में अब तक लग गया 18 हजार टन यूरिया, एक सप्ताह से किसान सोसायटी के लगा रहे थे चक्कर, अब मिलेगी राहत

जिले में 2 लाख 2 हजार हेक्टेयर रबी की फसल के लिए मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला अधिकारी ने करीब 14 हजार टन यूरिया का लक्ष्य तय कर मांग भेजी। जिले में अब तक 18 हजार टन यूरिया की खपत हो चुकी है। इसके बाद भी एक सप्ताह से किसान यूरिया के लिए सोसायटियों के चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को उनका यह इंतजार खत्म हुआ। रतलाम में रैक लगने के बाद गुरुवार को दिनभर में करीब 400 टन यूरिया सभी सोसायटियों पर पहुंचा व और भी आएगा। ऐसे में अब रबी की फसल के लिए यूरिया की किल्लत खत्म होने की उम्मीद है।
जिले के करीब डेढ़ लाख से अधिक किसानों ने रबी के सीजन में 2 लाख 2 हजार हेक्टेयर में बोवनी की। रबी में गेहूं सहित सभी फसलों में ग्रोथ के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। ऐसे में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा मांग के अनुसार किसानों के लिए यूरिया की डिमांड भेजी जाती है। सोसायटियों के माध्यम से वितरण किया जाता है। संघ के जिला अधिकारी ने रबी सीजन के लिए 14 हजार टन यूरिया की डिमांड शासन को भेजी लेकिन जिले में इससे कई अधिक यूरिया की खपत हो रही है। 14 हजार टन यूरिया खत्म होने के बाद मांग करने व आने में समय लगता है। इससे सोसायटियों पर किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल रहा है। आए दिन सोसायटियों पर किसानों की लाइनें लग रही हैं। एक से डेढ़ सप्ताह पहले तक जिले में संघ द्वारा 18 हजार टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है जिसके बाद भी मांग बनी है। एक सप्ताह से किसान यूरिया के लिए सोसायटियों में चक्कर लगा रहे हैं। समय पर यूरिया नहीं डालने पर फसलों की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को उनकी समस्या का समाधान हुआ। सुबह रतलाम में यूरिया की रैक लगी। जिला अधिकारी ने भी जल्द से जल्द किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए बुधवार रात को ही ट्रक रतलाम भेज दिए। सुबह ट्रक मंदसौर के लिए रवाना होने लगे। गुरुवार शाम तक पिपलियामंडी में 25, शामगढ़ 36 सहित जिले की विभिन्न सोसायटियों में करीब 400 टन यूरिया का वितरण किया।
नीमच में भी रैक लगने वाली, जिले को कुल 2 हजार टन और यूरिया मिलेगा
रतलाम में लगी रैक से मंदसौर जिले को करीब 23 हजार टन यूरिया मिलना है। गुरुवार को देर शाम तक 400 टन यूरिया मंदसौर आया। रतलाम में ट्रकों का लोड होना जारी है। शुक्रवार-शनिवार को भी 1600 टन यूरिया मंदसौर आना है। यही नहीं दो दिन बाद नीमच में भी यूरिया की रैक लगने वाली है। इसमें मंदसौर जिले के लिए करीब 400 टन यूरिया आना है। ऐसे में अभी भी जिले को 2 हजार टन यूरिया मिलेगा। इससे जिले में यूरिया की समस्या खत्म होगी।
दो दिन में यूरिया की समस्या खत्म हो जाएगी
जिले के लिए 14 हजार यूरिया की मांग की गई थी। किसान दो की बजाय तीन बार यूरिया का उपयोग कर रहे हैं जिससे मामला गड़बड़ाया। अब तक 18 हजार टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। गुरुवार को भी 400 टन यूरिया सोसायटियों में वितरण किया गया। रतलाम से अभी 1600 व दो दिन बाद नीमच से 400 टन यूरिया आना है। इससे यूरिया की समस्या खत्म हो जाएगी।
ए.एल. पांडे, जिला विपणन अधिकारी

विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द
देवास टोंकखुर्द ग्राम जिरवाय के शिक्षक हिम्मतसिंह सैंधव के पुत्र वीरसिंह सैंधव  ने चैन्नई के SRM इस्टीट्यूट में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में गोल्डमेडलिस्ट ऑफ यूनिवर्सिटी में फस्ट रेंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वीरसिंह सैंधव ने यूनिवर्सिटी में बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चैन्नई में यूनिवर्सिटी के 14 वे दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने उन्हें गोल्डमेडलिस्ट से नवाजा उनकी इस उपलब्धि पर टोंकखुर्द सैंधव समाज सहित शिक्षा जगत के शुभ चिंतकों ने उन्हें ओर उनके परिवार को बधाई दी जिसमें ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगर परिषद अध्यक्ष टोंकखुर्द सज्जनसिंह पटेल बरदु, कमलसिंह टांक, करणसिंह जसोना,  डॉ अनारसिंह ठाकुर, प्रेमनारायण शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, हरिसिंह पटेल, सुमेरसिंह यादव, मुस्ताक सिद्दीकी, सौदान सिंह ठाकुर, वकार सिद्दीकी, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, कमलसिंह पटेल देवगुराड़िया, विजेन्द्रसिंह जसोना, पदमसिंह उदाना, पोपसिंह जादोन, सोबालसिंह सैंधव अनूपसिंह सैंधव, शैलेश राठौर, कैलाशसिंह अचवाना आदि दे बधाई दी।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर(तुषार न्यूज) टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। अमौना से टोंकखुर्द सड़क व टोंकखुर्द में अमौना रोड देवली रोड बाई पास रोड के टेंडर तो होगये लेकिन काम नही हुआ । ठेकेदारो को विभाग ने नोटिश भी दिया पर नही हुआ काम। ठेकेदारों की मनमानी से आम जन हो रहे परेशान। टोंकखुर्द से अमौना करीब 6 किमी की सड़क सवा तीन करोड़ की लागत से सालो पहले स्वीकृत हुई थी जिसका टेण्डर होने के बाद 8 माह पहले कार्य भी प्रारंभ होगया लेकिन कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण सड़क की हालत और ज्यादा खराब हो गई। वही जो अधूरी सड़क बनी वह भी अभी से उखड़ने लगी। जिसके कारण करीब 20 गांव के लोगो को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधूरी सड़क पर रोडे डालदिये गए जिसपर दोपहिया वाहनों को चलना मुश्किल होगया है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई हल नही निकला। वही टोंकखुर्द नगर में बाय पास रोड का कार्य अभी पूरा नही हुआ जिसके कारण नगर में आएदिन जाम लगता है।
इनका कहना है - हमे भी घटिया रोड़ की ओर अधूरे निर्माण की शिकायत मिली है हमने ठेकेदार को ततकाल नोटिश दे दिया है जल्द घटिया रोड को दुरुस्त करेगा और अधूरा कार्य भी जल्द पूरा करेगा अन्यथा दोनो ठेकेदारों का टेंडर निरस्त किया जाएगा-

परमजीतसिंह
पीडब्लूडी एसडीओ सोनकच्छ
ठेकेदार - जब इस संबंध में ठेकेदार अनूपसिंह सैंधव टोंकखुर्द  से बात की तो उन्होंने बताया कि 2 माह में गुणवत्ता पूर्व रोड का कार्य पूरा करदेंगे अभी पेमेंट नही होने से अधूरा छोड़ा है और जो सड़क खराब हुई उसे भी सही करेंगे।
वही टोंकखुर्द बाई पास रोड के ठेकेदार से बात करना चाही तो सम्पर्क नही हो पाया

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द।टोंकखुर्द से 2 किमी दूर ग्राम मद्दुखेड़ी में जेवर चमकाने आये और महिला को चकमा देकर सोने की डेढ़ तोले की बाली, 8 सोने के पारे, 1 पेंडल सहित करीब दो तोले से ज्यादा की करीबन 70 हजार की रकम लेकर चम्पत होगये अज्ञात बदमास। घटना को अंजाम दिया उस घर के सभी लोग शिक्षित है, लेकिन महिलाओं को अकेला घर देख मोके का फायदा उठाकर ले उड़े सोने की रकम। ग्राम मद्दुखेड़ी में 23 दिसम्बर को सुबह 9 से 10 के बीच अज्ञात व्यक्ति आये और मद्दुखेड़ी के शाकिर पिता बाबू पटेल के घर गए और बर्तन चमकाने की बात की ओर सबसे पहले भोजन पकाने की कढ़ाई को चमकाया ओर फिर चाँदी के पायजेब भी चमका दिए। उसके बाद सोने के जेवर चमकाने के लिए मांगा ओर पानी मे डाल दिये वही खड़ी महिला को कहा हल्दी लेकर आओ जब महिला घर मे से हल्दी लेकर आई तब तक रकम गायब करदी ओर हल्दी पानी मे मिलाकर  डिब्बे में रख दी और कहा कि जाओ डिब्बे को 15 मिनिट तक गेश चूल्हे पर गर्म करो रकम इसी डिब्बे में है। तभी महिला ने उनकी बात मानी और गर्म करने अंदर चली गई तभी वो वंहा से मौका देखकर भाग निकले जब 15 मिनट बाद डिब्बा खोल कर देखा तो रकम नही निकली। वही बाहर देखा तो आरोपी गायब होगये। आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया तब घर पर कोई सदस्य नही थे सिर्फ महिलाएं थी। फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर लिखित आवेदन दिया। आज टोंकखुर्द पुलिस फरियादी के घर मददुखेड़ी पहुँची ओर फरियादी के बयान लेकर अज्ञात  आरोपियो की जांच कर आरोपियों को की तलाश के रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक बाइक से तीन व्यक्ति आयेथे जिसमे से दो अंदर गए और एक बाइक पर ही बैठा था। बाइक MP 09 इंदौर पासिंग काले कलर की होंडा साइन  थी और गाड़ी पर रेड पट्टे थे।

तुषार टोंकखुर्द


अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर बरदु में हुआ भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित हुआ


टोंकखुर्द। बरदु के सज्जनसिंह पटेल सात भाइयों के सयुक्त परिवार के छोटे भाई अनारसिंह ठाकुर को चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव  इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में  बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। अनारसिंह ठाकुर को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत होने पर आज उनके गांव बरदु प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत ग्रामीणों ओर उनके साथियों ने किया। परिवार में आज भी एक चूल्हे पर खाना बनता है और परिवार की संख्या 100 के करीब है। बरदु पहुँचते ही आतिशबाजी ओर डोल ढमाकों के साथ साथ गांव में ठाकुर का जुलूस निकाला जिसमे जगह जगह ग्रामीणों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। अनारसिंह ठाकुर ने गांव के मंदिर में दर्शन कर फिर अपने घर जाकर माता व बड़े भाई से आशीर्वाद लिए जंहा शिक्षा विभाग और अन्य मिलनसार लोगो का तांता लगा जिन्होंने मंच पर ठाकुर का स्वागत साफा बांध कर पुष्पहारों सेस्वागत किया व बधाई दी। गांव पर उनके बड़े भ्राता सज्जनसिंह पटेल, विक्रमसिंह पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन रखकर सभी मेहमानों को सहभोज करवाया।

 कार्यक्रम में कन्हैयालाल शर्मा,कमलसिंह टांक, संतोष बिलावलिया, महेंद्रसिंह भाटी, मानसिंह भाटी देवास, सूरजसिंह केलोद, भीमसिंह मूंडला आना, मानसिंह मुरमिया, चंदरसिंह पिरुमरोद, बनेसिंह चौहान, फत्तेसिह झीलेला, सज्जनसिंह बुदासा, राजभंवरसिंह जमोडी,नरेन्द्रसिंह बेस, हिम्मतसिंह, तेजसिंह, गोपालसिंह भाटी, लाखनसिंह ,भंवरसिंह, अर्जुनसिंह, सुनील ठाकुर, नीरजसिंह सहित, सेकड़ो लोगो ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्रसिंह सैंधव ने किया आभार विजेन्द्रसिंह ठाकुर ने माना।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सर्कोनी पंचायत के अमस्था टोला में कैलाश राम व बुटन राम का घर बुधवार की बीती रात को 8:30 बजे घर जलकर खाक हो गया।बता दें कि कैलाश राम का काफी नुकसान हुआ है।कैलाश की पत्नी का कहना है कि वस्त्र,पेंशन के 6000 रु नगद,दो चारपाई सहित अन्य जरूरतमंद भी जल कर राख हो गए।बताते चलें कि पेंशन ही एक आधार था इस गरीब परिवार को। उसी से अपना जीवन यापन व्यतीत करते थे।
वहीं कैलाश राम की पत्नी का कहना है कि सरकार के द्वारा हम लोगों को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिला है। यहां पर सभी को प्रधानमंत्री आवास मिला किन्तु अभी तक ऐसे गरीब को आवास नहीं मिला,जबकि देखा जाए तो वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी ऐसी अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए जो गरीब वर्ग के हैं उनके लिए तत्काल आवास का भी प्रावधान दिया है। फिर भी उनको आवास का लाभ नहीं मिला यहां स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही का कारण समझा जा सकता है।इस घटना की जानकारी पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मीना देवी ने कहा कि पीड़ित को शीघ्र आवास दिया जाएगा।वहीं मुखिया पति-अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मुखिया जी अपनी सासु मां का इलाज वाराणसी अस्पताल में करवा रही हैं।साथ ही कहा कि बुटन महरा को आर्थिक मदद दी जाएगी।मीना देवी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिल कर आवास देने को आग्रह करेंगी।साथ ही कहा कि घर पहुंच कर चावल,कम्बल,पशु चारा आदि की व्यवस्था करेंगे।
    कांग्रेस नेता अजय दुबे भी पहुंच लिया जाएजा
बताते चलें कि यह घटना सुन कांग्रेसी नेता विधायक प्रत्याशी अजय दुबे जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आर्थिक मदद  किए एवं आवास  के लिए बीडियो -गुलाम समदानी को फोन कर आवास देने को कहा।मौके पर-नामदेव राम, यशवंत पासवान, विनोद राम ,अनिल राम ,चंद्रदेव राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।मुखिया -आशा देवी ने वितरण करते हुए लोगों को कहा कि अब गृहणियों के आंख खराब नहीं होगी,ना ही जलावन के लिए लकड़ी ढूंढने पड़ेंगे।सरकार गरीबों के लिए निःशुल्क गैस का वितरण करवा रही है।मौके पर-मुखिया पति-मुन्ना ठाकुर,टूटू पासवान,डिगर तिवारी,सोनू तिवारी ,मोहन सोनी,छोटू प्रजापति के साथ साथ कौशल्या देवी,परमानिया देवी सहित काफी संख्या में लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे।

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी- कांडी के ठाकुर मोहल्ला में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ था। जबकि उसी मुहल्ला के लोगों को ऑर बच्चों के स्कूल पढ़ने के लिए आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे दो चार ही घर है ,जो गंदगी फैलाने का काम करते हैं। जब ग्रामीण गंदगी न फैलाने को कहते हैं तब गंदगी फैलाने वाले झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं। जब की मुखिया विनोद प्रसाद भी मना किये थे लेकिन फिर भी यहां गंदे नाली के पानी सड़क पर ही बहा रहे हैं। आज फिर ग्रामीणों ने कांडी मुखिया विनोद प्रसाद को बुलाकर इसकी जानकारी दी,किन्तु उनकी बातों को भी अनसुना कर दिया।अनसुना करने पर मजबूर होकर मुखिया विनोद प्रसाद ने मोहल्ले के लोगों के बीच कहा कि प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।प्रशासन के द्वारा गंदगी फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर- राजन ठाकुर ,पंकज कुमार, प्रभात ठाकुर, शशि कुमार, राजेश चौधरी,शैलेंद्र ठाकुर ,गया ठाकुर, आनंद कुमार सहित

संवाददाता-विवेक चौबे
कांण्डी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदाहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में मां सतबहीनी  फुटबॉल टुर्णा मैच का पहला सेमी फाईनल मुकाबला हुआ।इस मुकाबला में चटनीया पंचायत व पतिला पंचायत के बिच खेला गया।इस मौके पर थाना प्रभारी-विजय सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी व जिला परिषद हसन रजवार ने सभी खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया।विजय सिंह ने साथ ही खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल में युवकों को भाग अवश्य लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।खेल से अपने नाम के साथ प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि मैच ड्रा रह गया।दिन-शुक्रवार को समय-9 बजे पुनः दिया गया।मौके पर -पतिला मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह,गाड़ा खुर्द मुखिया प्रतिनिधि- निरज सिंह,शिवपुर मुखिया- योगेन्द्र राम ,राणाडिह मुखिया-कृष्णा दास ,अध्यक्ष- दिपू पाण्डेय ,विकाश उपाध्याय,मोहन सोनी सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।

देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 19.12.18 को वृत्त कन्नौद प्रभारी  श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बिजलगांव तहसील खातेगांव में मा नर्मदा रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपी दीपक पिता मदनलाल अग्रवाल के आधिपत्य से कुल 450 पाव देशी  मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

टोंकखुर्द।कैलाश सिंह दांगी पूरन सिंह दांगी के भाई एवं रजत सिंह के पिताजी  पटेल रामसिंह दांगी मुंडला दांगी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निर्धन हो गया ।अंतिम यात्रा में सैकड़ों समाज जन व आस-पास के गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पटेल के निधन होने पर जसवंतसिंह दांगी, सुरेश सिंह चांदना ,रूप नारायण मेहता ,मायाराम दांगी , राधेश्याम पाटीदार , दिलीप सिंह चांदना ,गोपाल कृष्ण व्यास, हरिओम पाटीदार ,जगदीश सिंह दांगी ,जीवन सिंह दरबार  ,अजबसिंह ,डॉ दिलीपसिंह दांगी,रमेश चंद्र व्यास,मांगीलाल दांगी,अखिलेश व्यास,भगवान् सिंह चांदना,आदि ने शौक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

टोंकखुर्द।भौंरासा -  नगर में 1 महीने से बन्द ATM को एनएसयूआई संभाग सयोंजक इरफान मदनी के नेत्रत्व में 2 मिन्ट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं SBI बैंक मैनेजर मंगल पोपली से चर्चा कर ATM को जल्दी चालु कराने की मांग की जिससे नगर व् ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े ईस अवसर पर बहादर सिंह भाटिया, मुलचन्द उस्ताद, अजय यादव, सुभास यादव, अय्युब टाईगर, किशोर टेलर, अफजल मंसूरी, दानिश पठान, मनोज शुक्ला, निक्की गुलमोहर, समीर चौधरी नजर मदनी, मुस्ताक मंसुरी, मजहर खान मिक्कु, विकास नागर आदि उपस्तिथ थे

टोंकखुर्द। नागर पररिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर परिषद की अहम बैठक व परिषद सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें नागर परिषद अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा, सीएमओ स्मिता रावल सहित सभी वार्डो के पार्षद सहित परिषद कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में रजिस्ट्री द्वारा कुल 29 नामातंरण ओर 6 मृतक नामातंरण प्रकरणों को सर्वसम्मति से किया गया। वही स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2019 को लेकर सभी वार्डों की निमित सफाई और नगर को स्वच्छता की ओर कैसे लेजाया जाए इस बारे में सभी पार्षदों को अवगत कराकर सफाई कर्मचारियों को भी नियमित सफाई के निर्देश दिए। वही नगर में मेन रोड पर अवैध कब्जे को हटाने की भी चर्चा की गई। परिषद बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। परिषद की साधारण बैठक इसके पहले पिछले 6 माह पूर्व हुई थी।

भानपुरा सुनील माली

 भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरिया अंतर्गत आने वाले गांव कराडिया में मिट्टी खोदते समय मिट्टी की खदान धंसने से एक मजदूर की दब कर हुई मौत वहां उपस्थित साथी मजदूरों ने उसको  निकालते उससे पहले उसकी मृत्यु हो गई थी पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मृतक राजू पिता बंशीलाल मेघवाल   पंचनामा बनाकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भानपुरा सिविल हॉस्पिटल भेजा

  

विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। ग्रामीण शिकायत कर कर थक गए नही हुई कार्यवाही या यूं कहें कि दाल में काला है कि दाल ही काली है। टोंकखुर्द जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडलादेव के जागरूक ग्रामीणो पिछले कई माह से लगातार बार बार तरह तरह की  लिखित शिकातय जनपद पंचायत टोंकखुर्द में की लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दाल में काला नही पूरी दाल ही काली है। ग्रामीणों द्वारा पिछले करिब 15 दिन पहले सीसी रोड कंजर डेरा निर्माण को लेकर लिखित शिकायत की जिसमें बताया कि रोड निर्माण अभी तक नही हुआ नही सामग्री डाली गई और 486450 रुपए खाते से मंसूरी टेडर्स के खाते में अगस्त सितंबर 18 में ही भेजा गया यंहा तक कि रोड की मजदूरी ओर निर्माण सामग्री के लिए यह राशि डाली गई ओर रोड का कार्य भी प्रारम्भ नही किया गया आखिर क्यों जब ग्रामीणों ने शिकातय की तो टोंकखुर्द जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर सिर्फ पंचनामा बना कर जांच के आदेश दिए कहकर ग्रामीणों को समझा दिया गया। लाखो का रुपए का इस्तेमाल आखिर किया किसने यह सोचने की बात है। वही इस सम्बंध में पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्याम यादव से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने टाल मटोल कर फोन काट दिया वही जनपद सीईओ सोलंकी से बात की तो उन्होंने बतायाकि जांच की जारही है नियम के खिलाफ कार्य किया है वैसे ऐसा नही करना चाहिए हम जांच कर रहे है दोसी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। वही मंसूरी टेडर्स से बात की तो उन्होंने बताया कि अचार सहिता के कारण काम नही किया और हमने निर्माण सामग्री डालदि है। ग्रामीणों के अनुसार न तो सामग्री डाली न ही कार्य प्रारंभ किया

रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का मिला अतिरिक्त प्रभार लेकिन पहले ही रावल को मिल चुका चार्ज 


विजेन्द्रसिंह ठाकुर


टोंकखुर्द। नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी 10 दिसम्बर 18 से  180 दिन प्रसुती अवकाश पर होने से टोंकखुर्द नगर परिषद सीएमओ पद पर पीपलरावां नप सीएमओ रुपकिशोर कुलश्रेष्ठ को टोंकखुर्द नगर परिषद का  अतिरिक्त प्रभार सोपा गया वही देवास कॉलेक्टर द्वारा स्मिता रावल को आदेश दिया गया जो 11 से टोंकखुर्द नगर परिषद का कार्य भी देख रही है वही आज अखबारों में कुलश्रेष्ठ का नाम सामने आया जब दोनों सीएमओ से बात की तो कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पिछली 7 तारिक को उज्जैन से उपसंचालक द्वारा टोंकखुर्द का अतिरिक्त चार्ज का लेटर मिला तो में 11 को टोंकखुर्द पहुचा ओर वंहा से बताया कि अध्यक्ष बाहर है तब में एप्लीकेसन देकर आगया। जब वही स्मिता रावल से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे देवास कॉलेक्टर सहाब ने टोंकखुर्द का आदेश दिया और मैने 11 को कार्य भार संभाल लिया। यह जानकारी टोंकखुर्द में तब पता चली जब अखबारों में छपी लेकिन एक परिषद में दो को चार्ज मिलना कहि न कही जांच का विषय है या तो कुलश्रेष्ठ को परिषद में चार्ज नही देना या भूल वस दोनो का लेटर जारी होगया या यूं कहें कि सीएमओ पद पर रावल को ही रखना है। यह वैकल्पिक व्यवथा आगामी 180 दिन के लिए की गई है जिससे कि परिषद का कार्य लंबित न हो वर्तमान में यह पर सीएमओ का कार्य स्मिता रावल द्वारा किया जा रहा है वही उज्जैन से जो आदेश संभागीय सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग उज्जैन द्वारा किया उसमे पिपलरांवा सीएमओ को चार्ज दिया पर परिषद में नही मिला चार्ज।


   देवास 19 दिसम्बर 2018 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. श्रीकान्‍त पाण्‍डेय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी संजू उर्फ संजय पिता विजयसिंह भाटिया उम्र 28 वर्ष निवासी गाजनपुर थाना नेमावर को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया है। 

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. पाण्डेय ने आरोपी संजू को आदेश दिया है कि वे आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आसपास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश ना करें।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। .....                                                                                                                                                                                                                                                                                                          
       कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है। कल प्रदेश में हुए शपथ समारोह में कांग्रेस की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की है।
कमलनाथ ने सीएम पद संभालते ही राज्य के विकास के लिए काम करने शुरू कर दिए हैं। उनका कहना है कि जहां वह इस पर पर आकर खुशी महसूस कर रहे हैं वही बेचैन भी हैं।
आपको बता दें कि मुख्य मंत्री कमलनाथ में शपथ ग्रहण करने के बाद से ही प्रदेश की जनता के लिए कुछ अहम फैसले दिए हैं।
1. मुख्य मंत्री कमलनाथ ने सबसे पहले राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने के आदेश जारी किए हैं। 31 मार्च 2018 की स्थिति के मुताबिक किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा।
2.कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि सरकार गरीब परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 51 हजार की राशि देगी।
3. राज्य में बेहतर रोजगार के लिए 5 टैक्सटाइल पार्क बनाने की मंजूरी दी गई है जिस पर प्रदेश के नए महाधिवक्ता वकील राजेंद्र तिवारी की नियुक्ति पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
4. इसके साथ ही प्रदेश में 4 बड़े गारमेंट पाक बनाने का फैसला भी किया गया है जिससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा
5. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर भी कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
6. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आदेश दिए हैं पूर्व सरकार द्वारा किए घोटालों की जांच की जाए।
7. राज्य के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने के लिए कमलनाथ सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
8. राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाएगा ताकि हर वर्ग के बच्चे को शिक्षा मिल सके।
9. पूर्व सरकार द्वारा खाली किए गए सरकारी खजाने को दुबारा भरने के लिए नई आर्थिक नीतियां और संसाधन जुटाए जाएंगे।
10. मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश के सबसे बड़े घोटाले व्यापम की फाइलें खुलवाने के आदेश दिए हैं।   


विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा का सम्मान समारोह टोंकखुर्द में श्री गौड़ धर्मशाला में सोमवार को आयोजित हुआ। अध्यक्षता डॉ मनोहर भाले अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक संस्था देवास तथा मुख्यातिथि रमेशचंद्र पंड्या सेवानिवृत्त अतिरिक्त कॉलेक्टर नीमच विशेष अतिथि के रूप में शेष अन्य महानुभाव उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दुर्गा माँ की पूजन अर्चना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया फिर अतिथियों का स्वागत कन्हैयालाल शर्मा टोंकखुर्द द्वारा किया गया। उसके बाद 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरो का सम्मान  साल श्रीफल देकर किया वही सहीद के माता पिता का भी शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को संस्था प्रमुख भाले ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी पेन्सनर्स को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने देंगे और आने वाली सरकार को हमारी समस्याओं से अवगत कराकर उनसे जल्द हल करवाएंगे भाले ने कहा कि पेन्सनर्स सदस्यों के अलावा जो व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके है वे साथी भी संघठन से जुड़े ओर सभी सुविधाओं का लाभ ले हमारा संगठन उनके लिए भी ततपर है। कार्यक्रम में टोंकखुर्द ब्लॉक के करीब 200 वरिष्ठ पेन्सनर्स संघ के सदस्यों ने भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमे विमल कुमार सांखला,नगर परिषद सीएमओ स्मिता रावल, नारायण राव ललित, शिरीष दुबे, नारायणसिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलरी के सवाईसिंह धाकड़ ने किया आभार कन्हैयालाल वर्मा देवली ने माना

देवास 18 दिसम्बर 2018 कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने 22 दिसम्बर
2018 दत्तात्रेय जयंती शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त घोषित स्थानीय अवकाश
कोषागारों/उपकोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होगा।
        उल्लेखनीय है कि 08 नवंबर 2018 गुरुवार दीपावली का दूसरा दिन स्थानीय
अवकाश को विधानसभा निर्वाचन-2018 के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल
प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था। वर्ष 2018 के लिए देवास जिले में स्थित
सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों के लिए पूर्व में घोषित स्थानीय
अवकाश 8 नवंबर 2018 के स्थान पर 22 दिसम्बर 2018 को घोषित किया गया है।

टोंकखुर्द।विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा ने टोंकखुर्द मंडल अध्यक्ष के पद पर सिद्धनाथ केलोदिया तो कांग्रेस ने भरत पटेल को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर  नियुक्त किया था।दोनों ही प्रमुख दलो द्वारा टोंकखुर्द तहसील क्षेत्र में खाती समाज की बहुलता को देखते हुए अपने अध्यक्ष के पद पर इन दोनों नेताओ की नियुक्ति की थी।कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल व् उनकी टीम ने  विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की जिससे खाती बहुल गांवो में कांग्रेस के मत प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ।भरत पटेल ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पूरी टीम के साथ कांग्रेस के 2 लाख तक के कर्ज माफ़ व् मंडी में फसल बेचने पर नगद भुगतान व् हर गांव में गोशाला खोलने का वचन व् सज्जन वर्मा द्वारा पूर्व में कराए गए विकास कार्यो को पुरे क्षेत्र की जनता के सामने मजबूती से रखकर कांग्रेस के पक्ष में माहोल बनाने में कामयाब रहे।पटेल व् उनकी टीम ने जमकर सज्जन वर्मा के पक्ष में प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन वर्मा को टोंकखुर्द तहसील के 109 गांवों के 130 मतदान केन्द्रो से 2516 मतों की निर्यायक बढ़त दिलाई।दूसरी और भाजपा के मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलोदिया के गांव खरेली में भाजपा को 326 मतों से तथा दूसरे मंडल के पदाधिकारियों के गांव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

रतलाम संवादाता मौ.हुसैन खॉन

मासूम के साथ दुष्कर्म कर हत्या के मामले में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओ.पी. बोहरा ने वारिस पिता नाहर खॉ को फांसी की सजा सुनाई

मासूम का बलात्कार एवं हत्या करने वाले सौतेले बाप को फांसी की सजा , जिले का पहला मामला जिसमे हुई फांसी की सजा
जनाजा रोक कर पुलिस ने मामले को लिया था जांच में !
रतलाम जिले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जावरा न्यायालय ने तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के दोषी सौतले बाप को फांसी की सज़ा सुनाई है।
पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशलगढ़ में संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने ही मामले का खुलासा किया था। तत्कलीन एसपी अमित सिंह के निर्देशन में एएसपी राजेश सहाय के निर्देश पर आईपीएस और तत्कालीन ट्रेनी टीआई अमित तोलानी ने जांच की थी।
अप्रैल माह में सामने आए इस मामले में पुलिस ने फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चालान पेश किया था। न्यायालय ने इस पर 8 महीने बाद फांसी की सज़ा सुनाई है। उल्लेखनीय है कि यह जिले का पहला फैसला है जिसमे किसी अपराधी को फांसी की सज़ा सुनाई गई है।
आज रतलाम की तहसील जावरा में न्यायालय द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओ.पी.बोहरा द्वारा आरोपी वारिस पिता नाहर खां मेवाती उम्र 42 वर्ष निवासी कुशलगढ़ थाना पिपलोदा को धारा 376 ab औऱ धारा 302 भा. द.वी. में दोहरे मुत्यु दंड से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उप संचालक अभियोजन रतलाम श्री एस.के.जैन द्वारा  की गई।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर 
टोंकखुर्द से 5 किमी दूर ग्राम रालामंडल के युवक की दुर्घटना में मौत होगई, जैसे ही खबर गांव में मिली तो गांव में मातम छागया परिवार को नही दी घटना की सूचना खबर के बाद गांव में शाम को नही जले चूल्हे। टोंकखुर्द के पास रालामंडल निवासी राजेन्द्रसिंह सैंधव सुबह 9 बजे ग्राम बमुलिया रायमल जावर एक पगड़ी रस्म में गए थे उसके बाद आते समय सोनकच्छ के पास गमी में बैठने जलेरिया गए और
 गमी के कार्यक्रम से लौट रहे थे की रास्ते में बाईक भिडंत में मौत हो गई वहीं दूसरी ओर दूसरी बाईक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय अस्पताल भेजा गया। सोनकच्छ पुलिस से
प्राप्त जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम भागसरा फाटे पर दोपहर 2.30 बजे दो बाईक की जोरदार भिडंत हो गई जिसमें एक बाईक पर राजेन्द्रसिंह पिता फतेसिंह सेंधव (40 वर्ष) निवासी टोंकखुर्द तहसील ग्राम राणामण्ड़ल के ग्राम जलेरिया से गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वापिस कार्यक्रम से लौट रहे थे तथा दूसरी बाईक पर सवार महेन्द्र पिता नारायणसिंह (42 वर्ष) व बंटी पिता गोविंद विजय (35 वर्ष) दोनों निवासी ग्राम खेरिया साहू अपने घर जा रहे थे कि अनाचक से भागसरा फाटे पर दोनों बाईक सवार की आपस में जोरदार भिडंत हो गई फलस्वरूप राजेन्द्रसिंह को सिर में एवं महेन्द्र व बंटी को सिर, सीना व हाथ-पैर में गंभीर चैटे आई। 100 डायल की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उपस्थित डाॅक्टर आसिफ शेख ने प्राथमिक उपचार किया चूकि तीनों की हालत गंभीर होने के कारण तीनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें राजेन्द्रसिंह ज्यादा गंभीर चोटे आई थी जिससे राजेन्द्रसिंह की देवास पहुंचने के पहले ही मौत हो गई तथा महेन्द्र व बंटी अस्पताल में उपचारत है।  ग्रामीणों को शाम को मिली जानकारी वैसे ही देवास पहुचे। राजेन्द्रसिंह सैंधव का एक 11 वर्ष का लड़का है ओर पिछेले 3 माह पूर्व राजेन्द्रसिंह के बड़े भाई कुमेरसिंह सैंधव का बीमारी के कारण निधन हो गया। उधर गांव पर जैसे ही खबर मिली गांव में मातम छा गया और एका एक कई साथी देवास पहुँच गए लेकिन सुबह तक उनके बेटे दीपक सैंधव, पत्नी व पिता फतेसिंह को घटना की जानकारी के बारे में नही बताया गया है। देवास पीएम होने के बाद उनका शव सुबह गांव रालामंडल लाया गया और 9 बजे अंतिम संस्कार किया वही घटना की सूचना के बाद उनकी बहन कोमल बाई की बदहवास हो गई जिन्हें टोंकखुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हो रहा है वे अभी स्वस्थ्य है।

चान्सलर मेम्बर ऑफ डॉक्टरल मॉनीटिरिंग बोर्ड द्वारा गुलमोहर कॉन्क्लेव  इंडिया हैबीटेट सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में  बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी आयरलैंड द्वारा अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में अतिथि सर्वश्री संदीप मारवाह( चान्सलर A AFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स),डॉ गी .सी.डेका (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलोपमेन्ट इंडिया)डॉ मोहम्मद अमीरी(प्रिसिडेंट इरानियन स्टूडेंट यूनियन ईरान),मिस बहर सदरी(प्रेसीडेंट साइंटिफिक अफेयर ईरान) डॉ जयंता राम चौधरी(प्रिसिडेंट इंडियन रिसर्च कॉउंसिल ) के करकमलों से देश के अलग क्षेत्रो के 60 व्यक्तियों को डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया।
डॉ अनारसिंह ठाकुर की इस अनुपम उपलब्धि पर क्षेत्र के सुरेन्द्र सेंधव सेकली,सोहन भेसानिया,सुमेरसिंह ठाकुर,साहित्यकार राजभँवरसिंह सेंधव,पत्रकार विजेंद्र ठाकुर, कमलसिंह टाँक,मनोहरसिंह सेंधव, डॉ गोकुल नागर,मनोहरसिंह नागर, विमल साँखला, शैलेश राठौर, राममूर्ति बिलावलिया ,डीईओ कार्यालय देवास,बीईओ व बीआरसी  कार्यालय टोंकखुर्द स्टाफ एवम अन्य कई  स्नेहजनो ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाइयाँ प्रेषित की।
साथ ही उनके पैतृक गृह बरदू मे भी हर्ष का माहौल है एवं बधाइयों का तांता लगा है,अग्रज  सज्जन सिंह पटेल बरदू ने कहा कि हम गौरान्वित अनुभव कर रहे है।   पत्रकार  विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि दिल्ली से उनकी नगर वापसी पर उनका भव्य स्वागत भी किया जाएगा।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर .....  देवास-शिवराजसिंह चौहान भले ही चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बन पाए,मगर उनके चाहने वालों में उनकी दीवानगी अब भी इस कदर बरकरार हैं कि वह उन्हें भगवान का दर्जा देकर पूज रहें हैं और साथ ही शिवराज सिंह का भव्य मंदिर भी बनाने की बात भी कर रहे है,जी हां हम बात कर रहें हैं मध्यप्रदेश के देवास की , जहां शिवराज भक्त ने उनकी आरती की व उनका मंदिर बनाने का प्रण लिया हैं। इस भक्त का नाम हैं पंकज धारू जो कि bjp कार्यकर्ता भी है और अपबे अन्य कार्यकर्ता साथियों के साथ शिवराज की पूजा अर्चना कर रहे है। पंकज की माने तो वह रोज शिवराज सिंह की आरती करेंगे व पांच वर्षों के अंदर जनसहयोग से उनका मंदिर भी बनवाएंगे। इसके लिए वह प्रदेशभर में घूमेंगे खासकर उन विधानसभाओं में जहाँ से भाजपा हारी हैं। इन विधानसभाओं में वह शिवराज की योजनाओं का प्रचार करेंगे, साथ ही लोगों से मंदिर निर्माण के लिए अपनी झोली फैलाकर एक- एक रुपये का अंशदान भी एकत्रित करेंगे।इस तरह यह अनोखा प्रदेश में पहला नजर आ रहा है।शिवराज सिंह के भक्त ने पहले तो उनकी पड़ी फ़ोटो की विधिविधान से पूजा की है और अब मंदिर बनवाकर शिवराज सिंह की मूर्ति की इस्थापन करवाने का संकल्प भी लिया है    

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। मरीजो पर कर रहे सालो से प्रेक्टिस। कई बार मरीजो की जान पर बनआई झोला छाप की प्रेक्टिश पर नही हुई बड़ी कार्यवाही।टोंकखुर्द नगर सहित अंचल में सेकड़ो झोलाछाप डॉक्टर फर्जी डिग्री लेकर बैठे है वर्षोंसे कर रहे आम जन से खिलवाड़ यंहा तक कई झोला छाप तो मरीजो की जान भी ले चुके है और जैल की हवा भी खाचूके पर अपनी हरकतों से बाज नही आरहे है। आखिर प्रशासन इनको कब तक अनदेखा करेगा। टोंकखुर्द के अलावा ग्रामीण अंचल में भी इनकी दुकानदारी फैली हुई है। इन झोला छाप डॉक्टरों का मेडिकल ओर जांच लेबो पर भी मोटा कमीशन बंधा हुआ है। ये डॉक्टर पहले तो मरीजो पर प्रेक्टिश कर कर के उनकी जेब खाली करलेते है फिर बाद में देवास या इंदौर के अन्य डॉक्टरों के पास रेफर कर देते है ओर वंहा तक भी कमीशन नही छोड़ते।टोंकखुर्द के कई जागरूक लोगो ने इन झोला छाप डॉक्टरों की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कठोर कार्यवाही की मांग की है।

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-गरदहा में अवस्थित उच्च विद्यालय के निकट खेल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है।मैच आयोजन का आठवां दिन था।ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला व ग्रामपंचायत-खरौंधा के बीच मैच खेला गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता-बजेंद्र पाठक जी भी उपस्थित रहे,जो युवा समाज के जिला संयोजक हैं।श्री पाठक जी ने दोनों पक्षों के सभी खिलाड़ियों से मिला।उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल मनोरंजन का साधन है,किन्तु खिलाड़ियों व प्रखण्ड,जिले का भी नाम रौशन होता है।बताते चलें कि यह खेल अति आकर्षक था।दर्शकों ने ताली बजा बजाकर खिलाड़ियों के हौसला बुलंद करते दिखे।इस प्रकार ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला की तीन गोल से जीत हुई।हालांकि दोनों पक्षों के खिलाड़ी में नया जोश व उमंग दिख रहे थे।मौके पर-कांडी थाना प्रभारी-विजय सिंह,घटहुआँ कला पंचायत-उपमुखिया-अजीज अंसारी,संतोष चौबे सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।       

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कुशहा में अवस्थित विद्यालय में प्रबंधन समिति को लेकर एक सभा आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता- राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कि।पर्वेक्षक के रूप में सीआरपी बीरेंद्र प्रजापति व जय प्रकाश लाल जी उपस्थित थे।उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावक की सर्वसम्मति से मनोज कुमार चंद्रवंशी को अध्यक्ष,रंजू देवी को उपाध्यक्ष व संगीता देवी को संयोजिका पद पर चयन किया गया। मौके पर-शिक्षिका-रेणुबाला सिंह,शिक्षक-रंजन सिंह,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार सिंह,वार्ड सदस्य-शम्भूनाथ सिंह,शिला देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक-प्रभात रंजन सिंह उर्फ टप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय बेलोपाती का विलय बुनियादी विद्यालय कुशहा में दिनांक-18/06/2018 हुआ था। चुनाव विभाग के निर्देश पर उक्त प्रबंधन समिति का गठन किया गया।    

संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी- अवैध तरीके से भीम बराज पुल पर गार्डों के द्वारा मनमानी से कुछ वसूली कर के बालू लदे हुए हाइवा को पार किया जा रहा है। जो कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा व थाना प्रभारी द्वारा भी हिदायत दी गयी है कि भारी वाहन का प्रवेश बर्जित है। जबकि भंडरिया के तरफ बेरियर भी लगाया गया है। जो कि वहां पर बराज के सुरक्षा के लिए रह रहे सुरक्षा गार्डों के द्वारा गाड़ियों से वसूली कर बेरियर खोल देते हैं। जो कि आस पास के ग्रामीण जनता को बालू भरा लोडेड गाड़ी पार करना गलत समझ रहे हैं। हालांकि बस के साथ साथ छोटी वाहनें चलती थीं। किन्तु बस की संख्या में भी कमी हो गयी है। क्योंकि बस वालों से भी मनमानी वसूली किया जा रहा था। अगर सरकार पुल का निर्माण करवाई है तो कम से कम जनता को सुविधा दिया जाए। इस बाबत पर जब सिंचाई विभाग के एजकुटिभ अधिकारी  से पूछा गया तो शुरू में तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बात हो ही नहीं सकती। जब पूछा गया कि ऐसा है तब उन्होंने फिर कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है। मैं इसकी जांच करूँगा ऐसा करने वालों के उपर कार्यवाई करूंगा।  अब सवाल यह भी है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा।    

चौबारा धीरा के जगदीश पांडे पिता काशीराम पांडे को पागल कुत्ते ने 12 दिसंबर की रात्रि को शाम 8 बजे कुत्ते ने काटा मरीज शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबारा धीरा अस्पताल में रात्रि 9 बजे पहुचा तो मरीज को रेब्रिज का टीका लगाने पहुंचा तो रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलने पर मरीज पांडे को पदस्थ संगीता गोस्वामी, पदस्थ श्री राणा ने कहा कि यहां इंजेक्शन नहीं है तुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द चले जाओ वहां से लेकर आओ हम लगवा देंगे जब मरीज चौबारा धीरा से टोंकखुर्द बस से जाने लगा तो मरीज बस में ही चक्कर आने लगे वह बस में ही मरीज बेहोश होकर गिर गया उसके मुंह पर तरब  से झाग आने लगे यात्री निभय सिंह ने बेहोश श्री पांडे को पीठ थपथपाई पानी पिलाया जब मरीज होश में आया यह देवली डैम के पास की बस में हुई घटना है जब मरीज को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर वहां पहुंचे तो रेबीज का इंजेक्शन मांगा तो पदस्थ बीएमओ ने इंजेक्शन देने के लिए इंकार कर दिया मरीज को अस्पताल से   बैरंग घर लौटना पड़ा यहां तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ टोंकखुर्द स्वास्थ्य केंद्र में तो जवाबदार पदस्थ बीएमओ मौजूद थे लेकिन उसके बाद भी मरीज के साथ इस प्रकार से व्यवहार किया गया वह बिना उपचार के स्वास्थ्य केंद्र से लौटाया गया.    चौबारा धीरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एएनएम नर्स संगीता गोस्वामी से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया  टोंकखुर्द बीएमओ डॉक्टर एमके धाकड़ का कहना है कि चौबारा धीरा में तो इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहता है लेकिन टोंकखुर्द उपलब्ध रहता है मैं आज देवास हूं स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवा कर पता लगाता हूं कि मरीज को इंजेक्शन लगाया गया था या नहीं लगाया गया अभी मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है  

रिपोर्टर विजेन्द्रसिंह ठाकुर


   टोंकखुर्द। उमराह पर जा रहे फिरोज पटेल एवं उनके परिवार के लोगों का इस्तकबाल उनके निवास पर गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया एवं पटेल से अनुरोध किया गया कि वह देश में अमन चैन शांति के लिए  मालिक के दरबार में दुआ करें इस अवसर  गुल मोहम्मद पटेल, इंदौर नगर निगम  पार्षद अभय वर्मा, वकार सिद्दीकी, हाजी अकबर पटेल विक्रम गालों दिया, नाजिश कुरेशी फारूक पटेल मधु खेड़ी, एजाज शेख जावेद पटेल नासिर पटेल सहित समाज जन उपस्थित थे

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट ...... सोनकच्छ
सोनकच्छ के समीप इंदौर भोपाल हाईवे पर पुष्पगिरी के पास आज रात 2:00 बजे अज्ञात वाहन ने मारुति वैन को टक्कर से संतुलन बिगड़ कर पुलिया में गिरी मारुति वैन वैन चालक की घटनास्थल पर मौत ।
शुक्रवार की रात को देवास की ओर से आ रहे सोनकच्छ निवासी रितेश यादव पिता कन्नू पहलवान उम्र 40 साल निवासी कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ को पुष्पगिरी और ग्राम फवड़ा के बीच अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे मारुति वैन पुल के नीचे गिर गई जिसमें चालक रितेश यादव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हुई ।
मृतक युवक सोनकच्छ के युवक कांग्रेस नेता योगेश यादव चचेरा भाई था । मृतक का डाक्टर हेमंत गुप्ता द्वारा सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर पोस्टमार्टम कर शव को परिवार वालों के सुपुर्द किया ।

विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। शीत लहर से कप कपाया अंचल जगह जगह अलाव जलने लगे।स्कूलों में छोटे बालको को बिना सुरक्षा के सुबह से लाया जाता है। वाहनों के फिट नेश भी नही। पिछले दो दिनों से टोंकखुर्द सहित क्षेत्र में तापमान की गिरावट से ठंड ने दस्तक देदी ओर सुबह शाम ठण्डी शीत लहर चल रही है जिसके चलते लोग जगह जगह अलाव जलाते नजर आरहे है। वही देवास जिला कलेक्टर ने सुबह जल्दी लगने वाले  अभी शासकिय व अशासकीय स्कूलों का समय 9 बजे से करने का आदेश जारी किया।परन्तु सुबह 9 बजे लगने वाले अधिकतर स्कूल के बच्चे 15 से 20 किमी दूर ग्रामीण अंचल से बस या अन्य वाहनों से सुबह 9 बजे स्कूल पहुचने के लिए सुबह 6 से 7 के बीच निकलते है जब जाकर 9 बजे स्कूल पहुँचते है वही कई स्कूलों में वाहन की कमी होने से बच्चों को एक साथ सुबह जल्दी स्कूल लाया जाता है या दूसरी ट्रिप के चक्कर मे भी जल्दी बच्चों एकत्रित किया जाता है वही छुट्टी होने के बाद भी देर शाम तक बच्चों को स्कूलों में रखा जाता है यंहा तक कि कई स्कूलो में तो पूरा स्टाफ छुट्टी होते ही अपने घर चले जाते है और स्कूल के चौकीदार के भरोसे बच्चों को छोड़ देते है जब स्कूल वाहन ट्रिप छोड़ कर आता उसके बाद बाकी बच्चे घर जाते है। आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। कई स्कूल वाहनों में काच नही है तो कई बगेर परमिट के खटारा वाहनों से नंन्ही नंन्ही मासूम जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है स्कूल संचालक। छोटी छोटी मारुति वैन में 20 से 25 बच्चों को ठूस ठूस कर स्कूल लाया जाता है। इस ओर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.