नियमों को किया तार-तार कर्फ्यू छूट के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़,,,,
सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट
सोनकच्छ।
कर्फ्यू छूट के दौरान बाजारों में उमड़ी भीड़,,,,
नियमों को किया तार-तार,,,,,
दुकानदारों द्वारा नहीं किया गया नियमों का पालन,,,,
खुलकर कर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां,,,,,
सोनकच्छ :- सुबह 8:00 से 11:00 बजे कर्फ्यू में छूट के दौरान सोनकच्छ शहर में खुलकर उड़ाई गई नियमों की धज्जियां। बाजारों में उमड़ा जनसैलाब। जहां एक और पूरा विश्व इस घातक बीमारी से लड़ रहा है वही देवास जिले के सोनकच्छ शहर में दुकानदारों द्वारा खुलकर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमों को ताक में रखकर सामान बेचा जा रहा है । दवाइयों एवं किराना की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ नजर आई। इस दौरान ग्राहकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया पूरे शहर में सामान लेने की मारामारी रही ।वही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी नदारद रहे ।जबकि मीडिया के माध्यम से बार-बार सतर्क क्या जा रहा है। व प्रशासन द्वारा समय-समय पर मुनादी भी की जा रही है फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं लोगों की मनमानी और प्रशासन का ढीला रवैया कहीं बड़ा सबब न बन जाए।
ऐसे में किस प्रकार से इस कोरोना वायरस की लड़ाई से लड़ा जा सकेगा। यह सोचने का विषय है।
11:36 PM