लॉक डाउन के दौरान धर्मगुरु मिर्ची बाबा लगातार मानव सेवा के साथ-साथ जीव जंतुओं की सेवा भी कर रहे हैं।आज वे वानरों  को फल और चना खिलाते हुए दिखाई दिए महाराज जी का मानना है कि जन सेवा के साथ जीव जंतुओं की सेवा करना भी नारायण सेवा है।



उज्जैन 28 अप्रैल। मंगलवार को उज्जैन स्थित प्रेस क्लब के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली के मार्गदर्शन में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगणों की कोरोना वायरस की जांच हेतु स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आये डॉ.रौनक एल्ची, डॉ.हर्ष पस्तौर, डॉ.महावीर खंडेलवाल एवं डॉ.मनोज बघेल ने उपस्थित लगभग 65 पत्रकारों, जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की। मौके पर ही सभी को मास्क एवं सेनीटाइजर उपलब्ध कराये गये तथा डाटा शीट, कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली गई। चिकित्सकों ने सभी पत्रकारों से स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली एवं मौसम को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने का परामर्श दिया। प्रात: 11 बजे से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रेस क्लब पहुंचकर उपस्थित सभी पत्रकारों की स्क्रीनिंग कर उन्हें इम्युनिटी सिस्टम मजबूत रखने के लिये दवाई दी और आवश्यक सुझाव भी दिये। चिकित्सकों ने कहा कि पत्रकारगण फिल्ड में जाते समय सभी आवश्यक बचाव के साधन अपनायें।
उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्र भी पत्रकारगणों का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रेस क्लब पहुंचे। कमिश्नर श्री शर्मा ने सभी पत्रकारों को कोरोना वायरस की प्रवृत्ति के बारे में बारिकी से समझाईश दी और बताया कि फिल्ड में जाने से पूर्व सभी पत्रकारगण अनिवार्य रूप से मास्क लगायें एवं दस्ताने पहनें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके अलावा कमिश्नर ने पत्रकारों से कहा कि वे आवश्यक मास्क एवं दस्ताने पहनने के अलावा अपनी आंखों की सुरक्षा के लिये अनिवार्य रूप से गॉगल्स (काला चश्मा) पहनें। फिल्ड में जायें तो सम्बन्धित व्यक्तियों से छह फीट की दूरी रखें, दूर से ही बात करें, हाथ न मिलायें, अपने हाथों को मुंह और नाक तक न ले जायें। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पत्रकारगणों को कहा कि कुछ छोटे-छोटे उपाय करके वे कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रेस क्लब के आग्रह पर विशेष रूप से आज स्क्रीनिंग कराई गई है। इससे जिसके मन में अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी बहुत आशंका है, वह दूर हो जायेगी। पत्रकारों का कार्य मुख्यत: फिल्ड का होता है, अत: उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर आयुष विभाग के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ.ओपी पालीवाल, जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा पाठक, पंचकर्म आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ.नृपेन्द्र मिश्रा, युनानी चिकित्सक डॉ.गणेश दुबे एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप तोमर मौजूद थे। आयुष विभाग के चिकित्सकों ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारगणों को काढ़े का सेवन कराया तथा रोशमरीवट्टी तथा अणु तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी तथा मौके पर ही इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिये औषधी का वितरण किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशालसिंह हाड़ा, श्री सतीश गौड़, श्री उदयसिंह चन्देल, श्री प्रदीप मालवीय, श्री पुष्करन दुबे मौजूद थे।



भोपाल संवाददाता -आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि साधु संतों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई इस से पहले दो साधु एक ड्राइवर की हत्या महाराष्ट्र के पालघर जिले में कर दी गई  इलाहाबाद में आशीष गिरी की भी हत्या की गई थी राजस्थान सिरोही में एक साधु की हत्या की गई आप सभी जानते हैं इस साधुओं की हत्या नहीं सनातन धर्म और श्रद्धा और विश्वास की हत्या की जा रही है सनातन धर्म को कमजोर किया जा रहा है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या सनातन धर्म को भी इंसाफ दिला पाएंगे श्री श्री 1008 स्वामी वैराग्य नंद मिर्ची बाबा द्वारा साधु संतों की लगातार हत्या पर मीडिया से चर्चा के दौरान स्पष्ट बता रहे हैं कि भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है सनातन धर्म स्वामी वैराग्य नंद मिर्ची बाबा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से  मांग करी है कि साधुओं के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए साधुओं की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाया जाए जिससे कि इस देश में साधु सुरक्षित रह सके सरकार किसी की भी हो अथवा कई प्रदेशों की सरकारें साधुओं की हत्या पर य सब चुप्पी साधे हैं देश के प्रधान मंत्री मोदी  का कोई भी वक्तव्य नहीं आता श्रीमती सोनिया गांधी का भी कोई वक्त भी नहीं आता यह देश ऋषि मुनियों का देश है 3 तारीख तक हम सभी संत लॉक डाउन तक इंतजार करेंगे बाकी भारतवर्ष के सभी संत एक साथ संतों की सुरक्षा कानून के लिए केंद्र सरकार से मांग करेगी हमारी यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो हम सरकार का घेराव करे करेंगे आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उन संतों संतो को श्रद्धांजलि अर्पण करें और परमात्मा के चरणों में कौन दिव्य आत्माओं को जगह मिले ऐसी प्रभु परमात्मा से प्रार्थना की स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा मीडिया कर्मियों पर भी भरके  जिन्होंने साधु-संतों के हत्या पर लगातार चुप्पी साध रखी है




भोपाल संवाददाता सुनील परमार -आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहां की तेरह अखाड़े पदाधिकारी नरेंद्र गिरी जी के द्वारा दूसरे संतो को डुप्लीकेट संत बताना मेरी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संत तभी बनता है जब वह काम क्रोध लोभ मोह से मुक्त होकर जो निस्वार्थ भाव से अपना जीवन भगवान के बताए रास्ते पर चलते हुए मानव सेवा में अर्पण कर दे उसे संत कहा जाता है।
      और हर वह व्यक्ति जो ऐसा करता है। वह संत है ऐसे में श्री नरेंद्र गिरी कौन होते हैं असली और नकली संत का प्रमाण पत्र देने वाले।




उज्जैन  27  अप्रैल। मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने आज सोमवार को प्रात: सिंहस्थ मेला कार्यालय में अधिकारियों तथा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की महामारी की रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं प्रबंधन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलेज का माइक्रो मैनेजमेंट ठीक किया जाये और इस आपदा की घड़ी में सब मिल-जुलकर महामारी से निपटें। प्रमुख सचिव श्री व्यास ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उज्जैन जिले में अन्य प्रान्तों से आने वाले मजदूरों आदि की स्क्रीनिंग करें और उसकी मॉनीटरिंग हेतु अधिकारियों को तैनात करें।
बैठक में सर्वप्रथम संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं तथा उज्जैन में कंटेनमेंट एरिया एवं नॉन-कंटेनमेंट एरिया की जानकारी दी। इसी प्रकार कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर/टेलीमेडिसीन, उज्जैन नगर निगम द्वारा दी जा रही आवश्यक सेवाएं तथा सफाई व्यवस्था आदि की जानकारी से प्रमुख सचिव को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने निर्देश दिये हैं कि महामारी की रोकथाम हेतु आने वाली चुनौतियों एवं संसाधनों की आवश्यकता के सम्बन्ध में प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जायें, ताकि आवश्यक स्वीकृति दी जा सके।
प्रमुख सचिव श्री व्यास ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा उपरान्त आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन एवं चिकित्सकों तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव ने लैब के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का आन्तरिक प्रबंधन ठीक-ठाक हो ताकि मरीजों का उपचार व्यवस्थित हो सके। कॉलेज के अन्दर कार्यों का बंटवारा ठीक हो, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों का उपचार समय पर ठीक ढंग से किया जा सके। संकट की घड़ी में समन्वय से काम कर दु:खद घड़ी में पीड़ितों की मदद की जा सके। प्रमुख सचिव ने कॉलेज के प्रबंधन से कहा कि वे अपनी संस्था का नाम खराब न होने दें और भर्ती मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न आने दी जाये। समय पर चिकित्सक पीड़ितों का उपचार करें। शासन उन्हें पूरा सपोर्ट करेगा। कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार में होने वाले व्यय का भुगतान समय पर हो, इस आशय के निर्देश प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली को दिये। बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने मेला कार्यालय में बनाये गये कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। बैठक के अन्त में प्रमुख सचिव श्री नीतेश व्यास ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बेगमबाग, जान्सापुरा एवं पीटीएस का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल, श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, श्री जीएस डाबर, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, श्री एसएस रावत, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ.गवारीकर तथा अन्य चिकित्सकगण, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कात्यायन मिश्र आदि उपस्थित थे।



उज्जैन 27 अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिये शासन के निर्देश अनुसार उज्जैन के निजी चिकित्सालयों को ग्रीन, यलो की श्रेणी में रखा गया है। इन अस्पतालों में सामान्य चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रखने और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में कलेक्टर ने सभी निजी अस्पताल के संचालकों को पूर्व में निर्देशित किया है। बार-बार शिकायत आने पर चिकित्सा व्यवस्थाओं को बन्द रखना और आपातकालीन चिकित्सा हेतु मरीजों को भर्ती नहीं करने जैसी व्यवस्थाओं में सुधार के लिये कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्रीन एवं यलो अस्पतालों की सतत निगरानी के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को नियुक्त किया है। इनके सहयोग हेतु कृषि विभाग के सहायक संचालक श्रीमती विनीता राय, विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री कैलाश पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई है।
​कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर ने नियुक्त किये गये अधिकारी समस्त निजी अस्पतालों का सतत निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों में सामान्य उपचार सुविधाएं जारी रहें और आपातकालीन उपचार सुविधाएं आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाये। किसी भी अनियमितता की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि की धाराओं के अन्तर्गत कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी को सम्बन्धित निजी अस्पताल के संचालकों पर कार्यवाही हेतु अधिकृत किया है।



उज्जैन  26  अप्रैल ।  कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए पिछले करीब एक माह से उज्जैन जिले में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीम मैदान में डटकर कार्य कर रही है। इन टीमों को सुरक्षित रखने के लिए उज्जैन जिले की जनपद पंचायत उज्जैन के ग्राम चंदेसरा की सरस्वती स्व-सहायता समुह तथा ग्राम चंदेसरी की आजिविका ग्राम संगठन की 35 महिला सदस्यों ने 450 पी.पी.ई. कीट का निर्माण कर स्वास्थ्य विभाग को आपूर्ति की है। इसी प्रकार जिले की 181 स्व-सहायता समुहों ने मिलकर 1 लाख से अधिक मास्क तैयार कर खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेडिकल स्टोर्स तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराएं हैं।
जिला पंचायत के जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पी.पी.ई.कीट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) का निर्माण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पहल पर मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन जनपद पंचायत उज्जैन व सदस्य महिलाओं ने शुरू किया है। जिले में स्वास्थ्य टीम की मांग को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पी.पी.ई.कीट तैयार करने का सुझाव दिया था। तत्पश्चात स्व-सहायता समुहों की महिला सदस्यों ने निर्माण करना प्रारंभ कर दिया है। प्रतिदिन महिलाओं के द्वारा 150 कीट का निर्माण किया जा रहा है।






उज्जैन 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा  हाल ही  में  जीवन शक्ति योजना का   शुभारम्भ किया गया। उक्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं मास्क बनाकर  बचेंगी  जिसका क्रय सीधे शासन द्वारा किया जाएगा।
      
योजना के   शुभारंभ  में    मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन नगर पालिक निगम के अंतर्गत गठित स्व सहायता समूह की महिला श्रीमती गरिमा महावर   से  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की गई ।  गरिमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी योजना निश्चित रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी गरिमा ने कहा कि इस योजना के तहत उन्होंने स्व सहायता समूह का गठन किया है और है बड़ी तादाद में मास्क बनाकर शासन को  प्रदाय  करेंगी जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में प्रदेश कामयाब होगा ।

जीवन शक्ति योजना के बारे में

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के नागरिकों को अधिकाधिक संख्‍या एवं कम कीमत में मास्‍क उपलब्‍ध कराने साथ ही, प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों के रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्‍य से जीवन शक्ति योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमी  अपना पंजीयन कर मास्‍क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकती हैं। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्‍क मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित दर पर जिले स्‍तर पर क्रय किया जाएगा। क्रय सामग्री के विक्रय हेतु जिले स्‍तर पर आवश्‍यक कार्यवाही की जाएगी।

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय के रूप में कपडे के फेस मास्क के उपयोग को सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुशंसित किया गया है। इसका प्रसार मुख्य रूप से श्‍वास की बूंदों के माध्यम से होता है जो कि एक संक्रमित व्यक्ति के द्वारा हवा के माध्यम से फैलता है। फेस मास्क का उपयोग करके इससे बचा जा सकता है।

पंजीयन विवरण

शहरी क्षेत्रों की महिला उद्यमियों द्वारा अपने आधार नं. अथवा मोबाइल नं. द्वारा पोर्टल  www.maskupmp.gov.in पर पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया में बैंक खाता का विवरण दर्ज किया जाना अनिवार्य है।

पंजीयन के समय मास्‍क तैयार करने की मासिक क्षमता की प्रविष्टि की जाएगी।
पंजीयन पूर्ण होने के पश्‍चात पंजीकृत मोबाइल पर पंजीयन क्रं , पोर्टल का यूजर आई डी तथा पासवर्ड प्राप्‍त होगा।
पंजीयन में कठिनाई आने पर हेल्‍पलाइन दूरभाष क्रं 0755 – 2700800 पर प्रात: 9 से सायं 5 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उप  आयुक्त नगर निगम  श्री भविष्य खोबरागड़े  ( 9424066421 )   से संपर्क किया जा सकता है ।





नागदा। लोकडाउन के कारण कच्छ गुजरात मे फसे नवोदय विद्यालय बुरानाबाद के 26 विद्यार्थी ओर दो शिक्षक आधीरात को यहां पहुँचगये है। यहां पहुंचे सभी विधार्थीओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन के लिए स्कूल में ही कोरण्टाइन कर दिया है।
देशभर में संचालित होनेवाले 177 नवोदय विधालयों के सैकड़ों विद्यार्थी दूसरे प्रदेशों में फास गए थे। इसे लेकर उज्जैन सांसद सांसद अनिल फिरोजिया ने इन विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से इनके घर पहुचाने के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे देशभर के तमाम कलेक्टरों से बात कर इन विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से इनके घर पहुचाने के लिए हस्तक्षेप करने की बात कही थी। इस पत्र के बाद मंत्रालय हरकत में आया और इस तरह से फसे हुवे विधारर्थियो को निकालने के लिए सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवो से संपर्क स्थापित किया गया,नतीजतन सभी विद्यार्थियों के अपने घर पहुचने का रास्ता साफ हो हुवा है।
   
शुक्रवार शनिवार की रात 1 बजे बस में सवार होकर बुरानाबाद के 26 विद्यार्थी  बुरानाबाद पहुँच गए। यहां पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, सांसद अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि प्रकाश जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने पहुचकर विद्यार्थियों व उनके परिजनों से बातचीत कर कुशलचेम पूछी। यहां इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर एसडीएम वीरेंद्र दांगी के आदेश पर 14 दिन   कोरोनटाइन मैं रखने की बात कही। 16 अप्रैल को सांसद अनिल फिरोजिया ने पत्र लिखा था। इसके बाद से वे लगातार मंत्रालय के संपर्क में रहे,वे बुरानाबाद बाद के लिए रवाना हुवे  विद्यार्थियों की भी लगतार फोन पर जानकारी लेते रहे

20 घंटे का सफर,जहाँ रोकते खाचरौद प्रशासन करता बात
कच्छ गुजरात में फसे इन विधार्थियों को अनुमति मिलने के बाद गुरुवार शुक्रवार की रात करीब3 बजे वहां से रवाना किया गया। ये बच्चे करीब 20 घंटे का सफर तय कर शुक्रवार शनिवार की रात करीब 1 बजे बुरानाबाद पहुँचे। इस सफर में लोकडाउन के चलते इनकी बस को जगह जगह रोका गया, लेकिन हर बार खाचरौद प्रशासन वहां के डियूटी पर तैनात अधिकारियों से बात कर इस बस को आगे बड़वाता। खाचरोद एसडीएम व तहसीलदार दोनों पूरे समय स्वास्थ्य अमले के साथ यहां मुस्तेद रहे।

*5 बजे से ही स्कूल की गेट पहुँचगये थे अभिभावक*
दरसल उम्मीद थी कि विधार्थीओ की बस शुक्रवार शाम 5 बजे तक बुरानाबाद पहुँच जायेगी, लेकिन जगह जगह चेकिंग के कारण बस को यहां पहुचने में आधीरात हो गई। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के अभिभावक शाम 5 बजे से ही विधलाय कि गेट पर पहुचकर बस के आने का इंतजार कर रहे थे।लेकिन अंतिम समय मे सभी को स्कूल में ही कोरण्टाइन करने की सूचना मिलने के बाद सभी अभिभावकों के चहरे उतर गए। दरसल उनका कहना था कि बच्चे पहले ही लोकडाउन के कारण एक माह से अधिक समय से उनसे दूर है, अब 14 दिन का इंताजर ओर करना पड़ेगा तब जाकर बच्चे घर पहुच पाएंगे।

*इस कारण फसे थे*
माइग्रेशन नीति के तहत नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वी के कुल छात्रों का 30 प्रतिशत छात्रों को प्रतिवर्ष एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पहुँचाया जाता है। यह प्रकिया देशभर के सभी नवोदय विद्यालय में होती है। लेकिन इस बार वापसी की समयावधि पूरी होने के ठीक पहले लोकडाउन होने के कारण ये सभी विद्यार्थी अन्य अन्य प्रदेशों में फस गए थे। इन सभी को वापस लाने के लिए ये पत्र लिखा गया था। जिसके बाद इनका निकलना सम्भव हो सका है।



ग्वालियर संवाददाता सुनील परमार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने परशुराम जयंती और अक्षय तृतीय के अवसर पर आज परशुराम मंदिर मैं पूजा एवं हवन किया।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अखंड मुहूर्त पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मिर्ची बाबा ने कहा है कि आज भगवान परशुराम जी के चरित्र से पूरे पिंटू समाज को बलशाली और सामर्थवान  बनने की जरूरत है। ताकि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने में उनकी शक्ति काम आए। और उन्होंने कहा है कि इस कोरोना महामारी से जल्द ही देश उभरेगा।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने उनके बेहद करीबी माने, जाने वाले तुलसीराम सिलावट को कैबिनेट मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि श्री सिलावट सिद्धांत वादी व लोकप्रिय मंत्री है।
और वे इस कोरोना संकट से प्रदेश के नागरिकों को जल्द ही निजात दिलाएंगे
         और महाराज जी ने कहा कि कोरोला के खिलाफ इस लड़ाई में आपको जहां भी आवश्यकता हो, मैं आपके साथ खड़ा हूं।



संवाददाता सुनील परमार शमशाबाद -कुछ विवादित संतों के कारण आज गेरुआ वस्त्र धारण करने वाले सभी संतों की छवि पर प्रश्न चिन्ह लगा है।आज कुछ ऐसे ही ढोंगी संत के बारे में हम आपको बताएंगे
   आज जहां हमारा समाज संतो को पूजता है।समाज में उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है। वही आज गेरुआ वस्त्र धारण करने वाले बड़ा उदासीन अखाड़े के संत लोकेश नंद महाराज पर उन्हीं की शिष्या साध्वी माला किशोरी परिवर्तित नाम ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
       साध्वी माला किशोरी ने बताया कि मैं बहुत दिनों से लोकेश नंद महाराज के आश्रम में सेवा भाव करने के लिए जाती थी। कुछ दिनों तक तो उनका व्यवहार मेरे प्रति ठीक रहा किंतु कुछ दिनों के बाद वह मुझे गलत नजर से देखने लगे, बातों ही बातों में मेरे शरीर को छूने लगे मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे व मुझसे संबंध बनाने के लिए मुझ पर दबाव डालने लगे जब मैंने लोकेश नंद महाराज कि इन अश्लील हरकतों का विरोध किया।और पुलिस से शिकायत करने का कहा तो, मुझे धमकी देने लगे कि मैं बड़ा उदासीन अखाड़े का संत हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कलेक्टर टीआई एसपी शासन प्रशासन मेरी जेब में रहते हैं।वह लोग तो मेरे पैर छूते हैं वह मेरा कुछ नहीं कर सकते है।
         इसके बाद साध्वी माला किशोरी ने बताया कि जब मैं लोकेश नंद महाराज की शिकायत करने थाने पहुंची तो टीआई ने मेरी रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और मुझे यह कहकर वापस भेज दिया कि वह बहुत बड़े संत है वह ऐसी हरकत नहीं कर सकते हैं।
           इसका मतलब तो यही हुआ कि सही में कलेक्टर एस पी टीआई शासन-प्रशासन महाराज की जेब में है।मैं सब जगह न्याय की गुहार लगा चुकी हूं किंतु कहीं से भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है ऐसे में अब मेरे पास मीडिया ही एक सहारा है जो मुझे न्याय दिला सके।
    आपको बता दें कि लोकेश नंद महाराज जैसे कुछ पाखंडी,जो संतों का चोला ओढ़ कर राक्षसों जैसा काम करते हैं। ऐसे ही ढोंगी ओ के कारण पूरा संत समाज बदनाम होता है


  और इस मामले में जब हमने लोकेशन महाराज से बात की तो उन्होंने कहां की मुझे कुछ पता ही नहीं है मैं उक्त महिला को जानता भी नहीं और वह कभी भी मेरे आश्रम पर नहीं आई हैं 




भोपाल संवाददाता सुनील परमार
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि महाराष्ट्र जिले के पालघर में हुई दोनों संतो व ड्राइवर की हत्या से पूरे देश के संतो में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार ने जल्दी कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पूरे देश के नागा साधु सहित सभी साधु संत महाराष्ट्र सरकार का घेराव करेंगे और फिर महाराष्ट्र में जो तांडव होगा उसकी कल्पना भी कभी उद्धव ठाकरे ने,नहीं की होगी।जो साधु संतों का कहर महाराष्ट्र सरकार पर बरसेगा फिर उसे कोई भी नहीं रोक पाएगा।

 उन्होंने सभी हिंदुओं से सनातन धर्म की रक्षा हेतु शस्त्र उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें शास्त्रों का अध्यन,पठन पाठन के साथ अपने शास्त्र एवं सनातन धर्म की सुरक्षा हेतु शस्त्र धारी (हथियारबंद) होना भी आवश्यक है। यह आदेश हमारे पूर्वज, देवता तथा पवित्र शास्त्र खुद देते हैं, क्योंकि धर्म विरोधियों, आतंकियों व पापियों का अंत केवल शस्त्र द्वारा ही संभव है। यह हमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा भी महाभारत में सिखाया गया है। महाभारत के युद्ध की भूमि पर खड़े होकर श्री अर्जुन को महान उपदेश केवल पापियों तथा जुल्म करने वालों के खिलाफ शस्त्र उठाने की प्रेरणा हेतु ही दिया था। इसी कारण आज सनातन धर्म तथा देश की एकता अखंडता की सुरक्षा के लिए हथियार उठाना धर्म का ही कार्य है।श्री हनुमान जी ने भी अपनी शक्ति का प्रयोग रावण तथा अन्य राक्षसों पर किया था।





भोपाल संवाददाता सुनील परमार महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो संतो सहित ड्राइवर की निर्मम हत्या के बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम पत्र लिखकर ग्वालियर के एसडीएम टी. एन. सिंह दिया और अपराधियों को फांसी की सजा हो ऐसी मांग की है।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने पत्र में लिखा है। कि यह उन दो साधुओं की ही हत्या नहीं है।पूरे सनातन धर्म की हत्या है।महाराष्ट्र के पालघर में पुलिसकर्मियों के सामने दो संतों की हत्या हो जाती है।और पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रहती है।मैं धिक्कारता हूं ऐसे पुलिस प्रशासन को, मैं धिक्कर्ता हूं ऐसे चूड़ी पहनने वाले शिवसेना के सांसद उद्धव ठाकरे को जो अभी तक हत्यारों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया।

      इस के साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने मांग की है कि साधु संतों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए।जिससे भविष्य में संतो के साथ ऐसी घटनाएं ना हो।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि उद्धव राज्य में सुरक्षित नहीं है हिंदू, महाराष्ट्र में आज हिंदुत्व की बात करने वाली शिवसेना की सरकार है लेकिन इस सरकार में हिंदू ही सुरक्षित नहीं है।और हिंदुओं पर ही लगातार हमले हो रहे हैं।
            अंत में महाराज जी ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है।धर्म रक्षा हेतु यदि शस्त्र उठाने पड़े तो संत समाज उसमें भी पीछे नहीं हटेगा।




उज्जैन 20 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब एवं वंचित परिवारों के हितार्थ हेतु खाद्यान्न सामग्री दानदाताओं के द्वारा भेंट करने का सिलसिला निरन्तर जारी है।सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी एवं प्रबंधन समिति सदस्य श्री दीपक मित्तल क़ी उपस्तिथि में श्री महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 31 खाद्य तेल के डिब्बे एवं 100 किलो अचार भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री प्रतीक द्विवेदी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, श्री महाकालेश्वर मन्दिर पुरोहित समिति के श्री अशोक गुरू, श्री लोकेंद्र गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री मुकेश गुरु, श्री मंगेश गुरू, श्री शेलू गुरु, श्री दीपक गुरु, श्री तिलक गुरु, श्री टोनी गुरु, श्री नवनीत गुरु, श्री टोनी गुरु (गौरव), श्री अभिषेक गुरु(लक्की), श्री पीयूष गुरु, श्री लल्ला गुरु आदि उपस्थित थे।




उज्जैन 20 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मंदिर में जिले की अग्रणी बैंक बैंक ऑफ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक श्री आरके गुप्ता ने कोरोना के संकट की घड़ी में गरीब बेसहारा लोंगों के लिए महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में आवश्यक खाद्य सामग्री भेंट की। उन्होंने 10 डिब्बे खाद्य तेल, 50 किलो चना देशी, 100 किलो अचार, 10 किलो अमचूर, 75 किलो नमक भेंट की। इस अवसर पर उप  आंचलिक प्रबंधक श्री  वीवी किशोर, मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चंद्रशेखर जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी, एलडीएम श्री अरुण गुप्ता, बैंक शाखा प्रबंधक श्री मेहता आदि उपस्थित थे।




पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद सिंह बिष्ट एक महान प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं पहाड़ों में वनों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध योद्धा की तरह याद किए जाएंगे। उनके न रहने पर सामाजिक जीवन में शून्यता आई है।
मिर्ची बाबा ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर-शांति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।






भोपाल संवाददाता सुनील परमार आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शासित महाराष्ट्र में भगवा वस्त्र धारी साधुओं की हत्या के बाद जिस प्रकार से उनके शवों के साथ अपमान जनक हरकत की गई वह बहुत ही शर्मनाक है।भगवा वस्त्र में लिपटे साधुओं के शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं दी गई। भगवा वस्त्र में लिपटे साधुओं की मृत देह को धूल भरे डंपर में लादा गया और उन्हें बहुत अपमानजनक रूप में पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाया गया उनके शरीर के नीचे एक चादर या पॉलिथीन तक नहीं रखी गई। और जिस हालात में उनको हत्यारों ने मारा था उससे बुरी स्थिति में उनके शवो को रखा गया था।
      आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि जिस प्रकार उनके शवों के साथ अपमानजनक हरकत की गई उसके कारण संतों में और भी आक्रोश बड़ा है और अभी तक इस कृत्य को करने वाले किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई है। ऐसा करके महाराष्ट्र सरकार ने अपनी मंशा को हिंदू साधु संतों के खिलाफ जगजाहिर किया है यदि जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा साधु संत समाज नागा साधु सहित महाराष्ट्र सरकार का घेराव करेंगे




भोपाल आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने महाराष्ट्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है। कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में हुई इस घटना में यदि पुलिस चाहती तो दोनों संतो और ड्राइवर की जान बच जाती, वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर बचाने की बजाय बीच सड़क पर ही बैठा दिया इस बीच चारों तरफ हिंसक भीड़ ने उनको घेरे रखा। पुलिस ने गांव वालों को समझाने और सच्चाई बताने की बजाय उनके दबाव में आकर साधुओं को उनके हवाले कर दिया जिसके बाद भीड़ ने बेहद निर्मम तरीके से तीनों को बारी-बारी मौत के घाट उतार दिया इस पूरी घटना के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही और बाद में स्वयं को बचाने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी।
महाराज जी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने इस मामले के पीछे सांप्रदायिक षड्यंत्र का संदेह भी जताया क्योंकि घटना मुस्लिम इलाके में हुई है।जिससे यह संदेह पैदा होता है। कि यह हत्या साधु होने के कारण एक षड्यंत्र के तहत की गई है।और इसलिए पुलिस और महाराष्ट्र सरकार मामले में लीपापोती कर रही है
 मिर्ची बाबा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि साधु संतों पर हमले की यह पहली घटना नहीं इससे पहले भी कई साधु संतों के साथ ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है यह पूरे संत समाज के लिए चिंता का विषय है ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है और कब तक होगी।
    वहीं उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि इस मामले की गंभीरता से उच्च स्तर पर जांच कराई जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।अन्यथा संपूर्ण साधु संत समाज मिलकर महाराष्ट्र सरकार का घेराव करेंगे।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार-पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में जूना अखाड़े के दो संतो सहित एक ड्राइवर की निर्मम हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि अगर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो महाराष्ट्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।

वही मीडिया पर इल्ज़ाम लगते हुए कहा कि ज़ी टीवी,आज तक,एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी,एनडीटीवी,क्यों ये बड़े चैनल मौन बैठे हुए हैं।
       उन्होंने कहा कि इस दिलदहला देने वाली घटना पर कुछ सवाल खड़े होते हैं...

- पुलिस की मौजूदगी में कैसे हुई मॉब लिंचिंग?

- साधुओं की बर्बर हत्या का जिम्मेदार कौन?

- आखिर किसने 'अफवाह' फैलाकर ली साधुओं की जान?
 
- लॉकडाउन के बावजूद सैकड़ों लोग कैसे जमा हुए?

- चौथा स्तंभ साधुओं की हत्या पर चुप क्यों?
      आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि भारत का संत चोर लुटेरा और डाकू नहीं होता है सभी संत धर्म-कर्म को उच्च शिखर तक पहुंचाने का काम करते हैं संत तो समाज का आईना होता है।लेकिन इस घटना ने सभ्य समाज को कलंकित कर दिया है।
         उन्होंने कहा कि लॉक डॉउन के बाद जूना अखाड़े के साथ मिलकर सभी साधु संत एवं नागा साधु आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया, कि यदि सरकार ने हत्यारों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की तो सभी साधु संत सरकार के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद करेंगे




भोपाल संवाददाता सुनील परमार -महाराष्ट्र के पालघर जिला स्थित दानू तहसील में जूना अखाड़ा के दो संतों की पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या किए जाने की घटना की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने उच्च स्तर पर जांच कराने की मांग की है। महाराज जी ने समुदाय विशेष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया साथ ही इस घटना के जिम्मेदार लोगों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आवाज उठाई। 

 पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने चेताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में साधु संत महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे का घेराव करेंगे इस मामले में कार्यवाही के लिए दबाव बनाएंगे। मिर्ची बाबा ने बताया कि दोनों साधु एक ब्रह्मलीन संत की समाधि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में समुदाय विशेष के लोगों ने उनको कोरोना संक्रमण के नाम पर घेर लिया और लाठी-डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
            आचार्य  महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की । उन्होंने केंद्र और महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है



उज्जैन 19 अप्रैल। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ज़ारी सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृहों की सूची में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह (चचाई) ने 91.68% का संयंत्र भार घटक दर्ज़ करते हुये देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस ताप विद्युत गृह ने गत वर्ष प्राप्त सातवें स्थान से इस वर्ष द्वितीय स्थान पर छलांग लगाते हुये अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है।
कंपनी के अध्‍यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री मोहम्मद सुलेमान ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कंपनी के समस्त कार्मिकों को बधाई दी है। प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेण्डे ने कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी विद्युत उत्पादन में लगे कंपनी के कार्मिकों के योगदान को सराहा एवं उन्हें सुरक्षा मानकों को निरंतर अपनाते हुए कार्यरत रहने को कहा। इससे संक्रमणकाल में कंपनी द्वारा विद्युत उत्पादन निर्बाध रूप से बरकरार रखने में मदद होगी।

www.news19india.com

 


उज्जैन 19 अप्रैल संवाददाता सुनील परमार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.सोनानिया का नाम आज संपूर्ण शहर के लिये जाना-पहचाना हो गया है। लगभग 10-12 वर्षों से जिला चिकित्सालय उज्जैन अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मृदुभाषी, हंसमुख व सरल स्वभाव के डॉ.एच.पी.सोनानिया लम्बे समय से जिले में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिये नोडल अधिकारी का दायित्व निभा रहे है। पूर्व में वर्ष 2009-10 में वे स्वाईन फ्लू डीजीस कन्ट्रोल में भी नोडल अधिकारी के रूप मे सेवाएं प्रदान कर चुके है। डॉ.सोनानिया कोरोना वायरस के प्रति बेहद गंभीर एवं संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं। चौबीस घंटे सेवाओं के लिये उपलब्ध रहते हैं। संदिग्ध प्रकरण की जानकारी प्राप्त होते ही वे तुरन्त मरीज का सामान्य परीक्षण करते है एवं पैथालॉजी स्टाफ की मदद से उसका सेम्पल एकत्रित कर जांच के लिये भिजवाते हैं। डॉ.सोनानिया हमेशा सकरात्मक ऊर्जा के साथ शासकीय माधव नगर चिकित्सालय में स्थापित कोविड-19 आइसोलेशन युनिट में रोगियों के बीच पीपीई किट पहनकर प्रोटोकाल का पूर्ण पालन कर उचित उपचार प्रदान करते हैं। यदि कोई मरीज पॉजीटिव आ जाता है तो उसकी पूरी हिस्ट्री फौरन तैयार करना होती है। कई बार तो रातभर कार्य करने बाद भी दिन में पूर्ण तत्परता के साथ पुनः कार्य में लग जाते है। उज्जैन में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों के बीच सजगता व सुरक्षा से कार्य करने वाले कोरोना योद्धा के समर्पण का ही यह परिणाम है कि डॉ.सोनानिया की भी कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जो इस बात का सूचक है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एवं विभाग द्वारा समय-समय पर बताई गई सावधानियों का पालन करते है तो इस बीमारी से बच सकते है।




उज्जैन 19 अप्रैल संवाददाता सुनील परमार
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब एवं वंचित परिवारों के हितार्थ हेतु खाद्यान्न सामग्री दानदाताओं के द्वारा भेंट करने का सिलसिला निरन्तर जारी है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की उपस्थिति में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के गादीपति श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महन्त श्री विनीतगिरीजी द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 120 लीटर खाद्य तेल, दो क्विंटल सफेद चना दान में दिया गया है। इस अवसर पर महन्त श्री विनीतगिरीजी ने कहा कि इस महामारी के दौर में गरीब वंचितों के हितार्थ दान व खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हम सब आगे आकर गरीबों को इस दु:खद घड़ी में सेवा के साथ-साथ उन्हें भोजन पैकेट वितरण कराते रहेंगे। इसी प्रकार श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महेन्द्र अग्रवाल ने भी पांच डिब्बे खाद्य तेल दान में उपलब्ध कराये हैं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री राधेश्याम पुरी, श्री करणगिरी, श्री प्रदीप गुरू, श्री अशोक गुरू, श्री लोकेश गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री मंगेश गुरू आदि उपस्थित थे।




कोरोना वायरस से निपटने में स्विट्जरलैंड ने भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। इसी के तहत उसने अपने मैटरहॉर्न पर्वत को तिरंगे के रंग से रंग दिया।
कोरोना वायरस से निपटने में भारत की तैयारियों की डब्ल्यूएचओ सहित कई देशों ने तारीफ की है और अब इस कड़ी में स्विट्जरलैंड भी जुड़ गया है जहां स्विस आलप्स के मैटरहॉर्न पर्वत को रोशनी की मदद से तिरंगे से कवर कर दिया गया। भारत के लिए इस सम्मान की वजह यह भी है कि संकट की घड़ी में भारत ने एशिया हो या अफ्रीका, यूरोप या अमेरिका हर देश की मदद की है। पीएम मोदी ने तिरंगे के रंग से नहाए पर्वत की तस्वीर खुद रीट्वीट की है और कहा कि *दुनिया कोविड19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही है। महामारी पर निश्चित रूप से मानवता की जीत होगी।*
👉 *लाइट आर्टिस्ट गैरी ने दिखाई भारत-स्विट्जरलैंड की दोस्ती*
14,690 फुट ऊंचे पर्वत को तिरंगे के रंग से रोशन करने का काम स्विट्जरलैंड के लाइट आर्टिस्ट गैरी हॉपस्टेटर ने किया है।
👉 भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी और विश्व व्यापार संगठन में भारत की सेकंड सेक्रटरी गुरलीन कौर ने ट्वीट किया, ' स्विट्जरलैंड ने दिखाया है कि वह कोविड19 से लड़ने में भारत के साथ खड़ा है। प्रति हिमालस से आल्पस तक दोस्ती। जरमैट टूरिजम आपका आभार।'

www.news19india.com




भोपाल संवाददाता सुनील परमार-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि इस कोरोना वैश्विक माहवारी से हमारा देश लगातार जूझ रहा है,ऐसे में देश के अनेक समाजसेवी संस्था और अनेकों लोग इससे लड़ने के लिए अपने अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वही श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बिना किसी प्रचार प्रसार के ही जनसेवा कर रहे हैं जैसा कि उनका स्वभाव है और एकमात्र लक्ष्य है जनसेवा,वे इसके अनुरूप ही कार्य कर रहे हैं।
          श्रीमंत सिंधिया लगातार ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन से लेकर हर प्रकार की सहायता कर रहे हैं।और उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है। मिर्ची बाबा ने बताया कि श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में जन सेवा का कार्य कर रहे हैं।
      आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने प्रदेश की राजनीति को देखते हुए कहा कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एक सिद्धांत वादी व्यक्ति हैं।उनके द्वारा लिया गया हर निर्णय सही एवं उचित होता है।भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए वर्तमान में कुछ कड़े निर्णय लेना पढ़ते हैं। विपरीत परिस्थितियों में सही निर्णय लेने वाला ही राजा होता है उनकी हमेशा से ही धर्म में आस्था रहि है।और जो राजा धर्म में आस्था रखता है वही देश के जनमानस को सुख पहुंचा सकता है।
            स्वामी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा का कहना है कि प्रदेश विवादों से तभी बाहर आएगा,जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के कहे अनुसार कार्य करें।तब ही मध्यप्रदेश में खुशहाली आएगी। क्योंकि श्रीमंत सिंधिया जी प्रदेश के एक लोकप्रिय नेता है उन्हें प्रदेश की जनता चाहती है और वह भी हर कार्य जनहित एवं जन कल्याण के लिए करते हैं।

भोपाल संवाददाता सुनील परमार
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी  प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आज सुबह  भोपाल से 1663  सेम्पल कोरोना जांच के लिये दिल्ली भेजे गए है। कल भी 1325 सेम्पल कोरोना संक्रमण की जांच के लिये दिल्ली भेजे जा चुके थे। इनकी रिपोर्ट आज शाम या कल तक आ सकती है। आज भी विशेष विमान से सेम्पल दिल्ली भेजे गए है। जिनमे गांधी मेडिकल कॉलेज से 946 और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल से 717 सेम्पल भेजे गए है।                                                                            



उज्जैन संवाददाता सुनील परमार- 16 अप्रैल। कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारत स्काऊट एवं गाईड मप्र के अधिकारी-कर्मचारी का एक दिन का वेतन देंगे। भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मुख्य आयुक्त व उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पारस जैन ने संस्था के आयुक्त श्री कमलेश अर्गल के साथ चर्चा कर प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का आग्रह किया। संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देंगे। इस आशय की जानकारी भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौरसिया ने दी।



भोपाल संवाददाता सुनील परमार-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने देशवासियों से चीनी सामान ना खरीदने की अपील करते हुए कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है।इसका जिम्मेदार चीन ही है, मैं भारत देश का सन्यासी होकर यह प्रतिज्ञा लेता हूं कि भारत में बनी हुई वस्तुओं को ही अपनाऊंगा, चीन द्वारा निर्मित किसी भी वस्तु का उपयोग नहीं करूंगा, देश में खुशहाली तभी आएगी जब हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएंगे। और भारतवर्ष की संपूर्ण जनता से निवेदन करता हूं कि वह भी ऐसे ही प्रतिज्ञा लें, सुई से लेकर धागे तक हम स्वदेशी ही अपनाएंगे। क्योंकि चीन भरोसे के लायक नहीं है।आज हमारा देश जिस आर्थिक संकट से गुजर रहा है उसका कारण चीन ही है।
महाराज जी ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में देश हित के लिए देश वासियों से निवेदन है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई अपील का सम्मान करें,घरों में रहे शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बेवजह बहस ना करें।इस समय इस भयंकर वैश्विक महावारी पर विजय प्राप्त करने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा तभी सभी भारतवासियों की प्रार्थना सफल होगी।
 इस कठिन परिस्थिति से  उभरने के लिए पूरा संत समाज, सभी धर्म गुरु अपने अपने आश्रमों में यज्ञ और अनुष्ठान कर परमात्मा से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही इस महावारी पर विजय प्राप्त हो।
        और अंत में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने भारत देश की संपूर्ण जनता से निवेदन किया है कि जो भी गाय आपको दिखे उन्हें घास जरूर खिलाएं कुत्तों को रोटी खिलाएं। और अपनी स्थिति अनुसार गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। घरों में रहकर जितना हो सके प्रभु का ध्यान करें।

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का, और काल उसका क्या करे जो भक्त है महाकाल का

गरोठ से संवाददाता मनोज राव
प्रार्थना सेठिया ने अपने जन्म दिवस पर गरीबों में बांटे 251 राशन किट और पीएम केयर फंड में दिए 21000 हजार रुपये---- प्रार्थना का जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है---सांसद सुधीर गुप्ता । एंकर-भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गरोठ श्री राजेश सेठिया की बेटी प्रार्थना का 18 वांं जन्मदिवस 16 अप्रेल 2020 को उनके निवास स्थान पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भाजपा नेता राजेन्द्र जेन आदि की विशेष उपस्थिति में बेटी प्रार्थना द्वारा 251 किट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को भेंट कर एवं 21 हजार का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष मैं देकर सेवा भाव के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि बेटी प्रार्थना 12वीं क्लास में पढ़ती है इसने इसका जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है मुझे बहुत अच्छा लगा आज इसके द्वारा 251 राशन किट सुखी सामग्री जिसमें तेल साबुन नमक चावल आटा एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार का चेक भेंट किया है और होम मास्क भेंट किए हैं एक बेटी के मन में यह भाव है कि यह प्रसन्नता का बड़ा विषय है और मैं तेरी प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई देता हूं और सभी से प्रेरणा लेता हूं कि अपना जीवन जन्मदिन समाज सेवा के रूप में मनाए जो अन्य को भी इससे प्रेरणा मिले । क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा भी बालिका प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही सेठिया परिवार द्वारा दुनिया में चल रही भीषण वैश्विक महामारी के चलते समाज सेवा का कार्य कर रहे है जिनके द्वारा 251 कीट एवं 21000 हजार प्रधानमंत्री राहत में भेट किया है मिसाल कायम की है पहले भी इनके बेटे पार्थ के जन्मदिवस पर अतिवृष्टि के चलते गांव बंजारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री के कीट बांटे गए थे ।
प्रार्थना ने बताया कि जन्मदिन तो हर साल आता है लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में मैंने कल अपने पापा से यह अनुरोध किया कि मैं अपना जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाना चाहती हूं और पापा ने भी मेरे इस सुझाव को हरी झंडी दी और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा जन्मदिवस आज इस तरह मनाया गया ।इस अवसर पर सुरेश सेठिया सहित पूरा परिवार उपस्तित था । बाईट -सांसद सुधीर गुप्ता बाईट-विधायक देवीलाल धाकड़ बाईट- प्राथना सेठिया
7:44 

संवाददाता- विवेक चौबे गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है। घायलों में- जागेश पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार पांडेय का नाम शामिल है। सभी घायलों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के पश्चात उक्त गांव में कुछ मजदूर बाहर से अपने घर लौटे थे। ग्रामीणों ने बाहर से आए हुए मजदूर- श्याम लाल पासवान, रामलाल पासवान, सुधीर पासवान, पंकज पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान ,विपिन पासवान व गुड्डू पासवान के बारे में कांडी थाना व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस द्वारा सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर जाने को कहा गया था। उक्त सभी लोगों ने पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के विरुद्ध कई प्रकार के अश्लील हरकत किया। मडरा गांव निवासी- अवध पांडेय द्वारा कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस घटना के बाद सभी लोग भूमि विवाद का बहाना बनाकर आपस में जमकर मारपीट किए। आरोपी ने लिखित आवेदन कांडी थाना में देकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कि है। इस संबंध में थाना प्रभारी- राम अवतार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन पड़ा है। मामला को गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

संवाददाता- विवेक चौबे गढ़वा : गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगना आरम्भ हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- सरकोनी में एक घर आग लगने से बच गया। उक्त गांव निवासी- बिरजु पासवान अत्यंत गरीब है। वर्तमान समय मे भी उसके पास मिट्टी का एक छोटा खपड़ैल घर है। उसका घर आग की लपटों से तो बच गया, किन्तु मवेशियों को रहने के लिए फुस का छपर जल गया। आग लगने की खबर पाकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। घर जलने से बचते-बचते व ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाते-बुझाते खपड़ा भी बर्बाद हुआ है। महिला ने भोजन बना कर चूल्हे की आग को बुझा दिया, किन्तु पूर्ण रूप से चूल्हे की आग बुझी नहीं। गर्मी का मौसम होने के कारण धीरे-धीरे चूल्हे की आग सुलगती गयी। उस सुलगती आग की चिनगारी से छपर में आग लग गयी। घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 10 बजे की है।

गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट। .....
शामगढ- नवदुर्गा इलेक्ट्रानिक संचालक सुरेश डबकरा द्वारा सेंसर वाली सेनेटाईजर मशीन तैयार कर शामगढ थाने को भेंट की है। जिसमें उपयोग आने वाला सैनिटाइजर लिक्विड की व्यवस्था भी नवदुर्गा इलेक्ट्रॉनिक संचालक सुरेश तो डबकरा द्वारा करवाया जाएगा। सैनिटाइजर आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है। नगर के वरिष्ठ पत्रकार ओम संघवी द्वारा फीता काट कर मशीन का शुभारंभ किया गया साथ मे नगर के सभी पत्रकार साथी गण उपस्थित थे शामगढ़ थाना स्टाफ एवं पत्रकार गण की मौजूदगी में उपकरण संचालन किया गया यह उपकरण 24 घंटे संचालित होगा। किमत 9000 के लगभग में यह उपकरण तैयार हो गया है। टीआई अरविन्द सिंह राठौर ने सुरेश डबकरा (बनी वाले) के मशीनरी प्रयास की प्रशंसा की व सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
1:04 AM




भोपाल संवाददाता सुनील परमार - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बैरागी नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि साधु संतों का कार्य केवल धर्म का प्रचार करना या धर्म कार्य करना ही नहीं है,बल्कि देश हित,समाज कल्याण,समाज सेवा से जुड़े सारे कार्य करना भी साधु-संतों के लिए प्रमुख हैं।
     कोरोना की महा भयंकर आशंका को देखते हुए और पहली बार इतने लंबे लॉकडाउन के मद्देनजर मिर्ची बाबा पूरे समय भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया आदि जगह गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन करवा रहे हैं। वे नित्य सुबह शाम गरीब बस्तियों में खुद जाकर अपने हाथों से गरीबों को उनके जरूरतों का सामान एवं भोजन प्रदान कर रहे हैं।
          इतिहास साक्षी है जब-जब राष्ट्र के मान सम्मान पर आंच आई, संकटों के बादल छाए,तब तब देश की संत शक्ति ने अग्रणी भूमिका निभाई है इनके द्वारा संचालित मठ मंदिरों मैं प्राप्त दान को उन्होंने पीड़ित समाज के हित में ज्यों का त्यों दान कर दिया है उस दान से चिकित्सालय और आश्रम स्थल बनवा कर समाज की सेवा की है। हमारे देश कि यह आध्यात्मिक शक्ति स्वयं के कृत्य से पूरे समाज को हमेशा से ही मार्ग दिखाती आई है। इस बार भी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने इस वैश्विक महामारी और आसन्न आर्थिक संकट से निपटने के लिए भामाशाह की भूमिका निभाने के लिए समाज को प्रवृत्त किया है।
          आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु द्वारा रोजाना हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। वे अपने शिष्यों के द्वारा एवं सहयोगी यों के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जनसेवा का कार्य कर रहे हैं।



उज्जैन संवाददाता सुनील परमार -आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदर्श कन्या आश्रम विक्रम यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित, मैं श्रीमती लीला बाई डाबी पति स्वर्गीय श्री पीरुलाल डाबी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।वर्ष 2007 जुलाई माह से उनके निर्धारित वेतन से अधिक भुगतान हुआ है। और अब जाकर वर्ष 2021 में आदिम जाति कल्याण विभाग को अपनी गलतियों का पता चला है। आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपनी गलती छुपाने के लिए मनमाने ढंग से लीलाबाई डाबी के वेतन से कटौती शुरू कर दी है।
    श्रीमती लीला बाई डाबी का कहना है कि यह गलती मेरे द्वारा नहीं की गई है। ना ही मैंने आदिम जाति कल्याण विभाग से कहा कि मुझे निर्धारित वेतन से ज्यादा भुगतान करें। अब विभाग ने फरवरी माह 2021 से मेरे वेतन में से कभी 14000 तो कभी 13000 लगभग कटौती की जा रही हैं। मेरा मूल वेतन 33003 रुपए हैं जिसमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैंने लोन ले रखा है जिसकी किस्त लगभग 13000 हर माह कटती है।
              श्रीमती लीला बाई का कहना है कि मैं जब बैंक अपनी सैलरी निकालने पहुंची तो मुझे इस बात का पता चला कि विभाग द्वारा मेरे खाते से हर महा तेरा ₹14000 काटे जा रहे हैं जब मैंने विभाग से संपर्क किया तो विभाग ने बताया कि आपको 2007 से त्रुटिपूर्ण निर्धारित भुगतान से ज्यादा भुगतान किया गया है जब मैंने अधिकारी से कहा कि आपने जिस तरह से हर महा मुझे वेतन से अतिरिक्त भुगतान किया है वैसे ही आप हर महा थोड़े-थोड़े करके मेरे खाते से कटौती कर लीजिए। तब विभाग के लोगों ने कहा कि नियमानुसार आपको 2007 से अभी तक लगभग ₹52000 रुपए ज्यादा भुगतान किया गया है जिसका ब्याज अभी तक का ₹60000 बनता है। आपसे लगभग 114000 की वसूली होना है।
   इस पर श्रीमती लीला बाई का कहना है कि विभाग ने जो मेरे खाते में वेतन से अतिरिक्त भुगतान दिया है मैं वह भुगतान वापस करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं ब्याज किस बात का दु।
यह मेरी गलती नहीं है यह विभाग की गलती है तो विभाग की गलती का खामियाजा में क्यों भुक्तू।
     अभी पूरे प्रदेश में lockdown है। ऐसे में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मेरे खाते से ₹14000 की कटौती कर ली गई है एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ₹13000 की किस्त की कटौती कर ली है ऐसे में मेरे पास सिर्फ ₹5000 बचते हैं।
                 ऐसी मुश्किल घड़ी में मैं अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करूं मैं किराए के घर में रहती हूं जिसका किराया मुझे ₹6000 हर महा देना पड़ता है एवं मेरे साथ मेरी दो बेटियां रहती हैं और मेरा नवासा भी मेरे साथ ही रहता है इन सब की जिम्मेदारी मुझ पर ही ऐसे में मैं अपना परिवार का भरण पोषण कैसे करूं। संपूर्ण मामले को लेकर उज्जैन कलेक्टर से भी बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया




ग्वालियर संवाददाता अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में लॉक डाउन के चलते, डॉ भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण करने के पश्चात आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस साल हम बाबा साहेब की 129 वी जयंती मना रहे बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं। बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले अंबेडकर जी ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की थी इतना ही नहीं बाबा साहेब को स्कूल में काफी भेदभाव झेलना पड़ा था दलित समाज के उत्थान और उन्हें जागरूक करने में बाबा साहब का योगदान अतुल्य है।बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं।
धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने संपूर्ण भारत वासियों के नाम संदेश दिया है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती घरों में रहकर ही मनाएं। उन्होंने कहा है कि इस समय देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन करें सामाजिक दूरी बनाए रखें।
                साथ ही महाराज जी ने ग्वालियर एस.पी.पर तंज कसते हुए कहा कि धर्म गुरुओं को रोकना अनुकूल नहीं है। क्योंकि समाज के भीतर दया करुणा और सेवा का भाव पैदा करने में साधु-संतों की सबसे प्रमुख भूमिका रही है समाज पर जब भी कोई विपदा आती है तो संत समाज तन मन धन से सदैव तत्पर रहता है। इतिहास साक्षी है जब जब राष्ट्र के मान सम्मान पर आंच आई, संकटों के बादल छाए तब तब देश की संत शक्ति ने अग्रणी भूमिका निभाई है।
                क्या ऐसे धर्म गुरुओं को ग्वालियर एसपी द्वारा रोकना  उचित है।इस कोरोना महामारी के चलते हुए मिर्ची बाबा द्वारा प्रतिदिन गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। जब शासन प्रशासन द्वारा ऐसे धर्मगुरु व समाजसेवियों को किसी उत्तम कार्य के लिए अनुमति नहीं देंगे तो  ऐसी मुश्किल घड़ी में गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों का क्या होगा। मेरा सम्माननीय प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि वे प्रत्येक जिले के कलेक्टर एवं एसपी महोदय को शक्ति से नियमों का पालन कराने का आदेश तो दे,लेकिन धर्मगुरु एवं समाजसेवियों को ऐसे रोकना भी उचित नहीं है।



भोपाल संवाददाता महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा है की जो स्थिति आती है उसका जाना भी निश्चित है देशवासी धैर्य रखे यह स्थिति अनंत काल तक नहीं रहेगी इसका अंत निश्चित है हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि शरीर माघ खलू धर्मसाध्णम धर्म रूपी साथियों को पाने का मानव रूपी शरीर ही सबसे बड़ा साधन है इस उक्ति से मानव शरीर की दुर्लभता का पता चलता है हमारे आयुर्वेद शास्त्र शरीर के निरोग रहने के असंख्य उपाय बताते हैं। और यदि औषधि का अभाव हो तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ ही औषध है इसी तरह गंगाजल और गोमूत्र आदि को भी परम औषधि माना गया है मानव शरीर ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है इसलिए कोई धार्मिक व्यक्ति इस को क्षति पहुंचाने का कार्य नहीं करता यह सामान्य नियम है मानवता के दुश्मन कभी ईश्वर के प्रिय नहीं हो सकते हैं। आज यह वैश्विक महामारी हमारे देश में भी मंडला ही है जो कि औषधि रूपी हथियार के अभाव में और पराजय जब कोई उपाय ना हो तो धैर्य ही काम आता है भारत वासियों ने इस व्याधि को अपने धैर्य और अनुशासन से असर हीन किया है जिसको आज संपूर्ण विश्व में आदर की दृष्टि से देखा जा रहा है हमारे यहां रोक आगंतुक है विकार हैं जबकि स्वास्थ्य हमारी आत्मा ही और आत्म प्रदीप की वायु से रक्षा करना साधक का तप है
                  मिर्ची बाबा ने कहा कि इस आपात काल में समस्त देशवासियों से निवेदन है कि आप कमर कस कर इस महा रूप से उत्पन्न विपत्ति का सामना करते हुए अगर सामर्थ हो तो पीड़ित लोगों की सहायता करें इस विपत्ति के पूर्णम से नियंत्रण होने में अभी ना जाने कितना समय लगे और समस्या के निवारण के बाद भी देश को पटरी पर आने में कितना समय लगे इस 
नव आगंतुक समस्या को मानसिक रूप से एकजुट होकर एवं शारीरिक रूप से दूरी बनाकर दूर भगाना है। शासन प्रशासन के नियमों का पालन करें।





ग्वालियर संवाददाता पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर पत्थर फेंकने वाले ये पत्थर बाज कभी भी भारत के शुभचिंतक नहीं हो सकते यह लोग उग्रवादी हैं।केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से इनके खिलाफ कानून बनाकर ऑन द स्पॉट गोलीमार देना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग कभी भी देश हित के बारे में नहीं सोचते हैं
आज हमारा देश कोरोना वायरस जेसी महामारी से जूझ रहा है पूरा देश विपत्ति में है। ऐसे में यदि किसी भी प्रदेश में इस तरह की कोई भी घटना होती है तो केंद्र सरकार को इनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।




भोपाल संवाददाता सुनील परमार- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि प्रिय भारतवासियों जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि आज पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में मेरा संपूर्ण भारत वासियों से निवेदन है कि झूठी अफवाह से दूर रहें यदि आपको व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक मैसेज आता है या वीडियो आता है तो सबसे पहले उस वीडियो या मैसेज की जांच करें कि वह सही है या नहीं ऐसे किसी भी फेक वीडियो या मैसेज से घबराए नहीं सरकार द्वारा प्रमाणित खबरों को ही सही माने क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व समाज में गलत मैसेज फैला रहे उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें।
..............
धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने इस वैश्विक महामारी कोरोना से जंग के लिए आम लोगों से भारतीय बनकर लड़ने की अपील की है। अफवाह फैलाने और धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी करने के बजाय सभी एकजुट होकर इस महामारी से लड़े और प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करें प्रशासन का समस्त ध्यान कोरोना वायरस के रोकथाम पर है ऐसे में धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी और  माहौल बिगाड़ने का काम ना करें।




संवाददाता ग्वालियर कोरोना वायरस से लड़ने की मुहिम में संत समाज के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा के परम प्रिय शिष्य एवं ब्राह्मण समाज के गौरव सुमित पाठक लगातार महाराज जी के नेतृत्व में जन सेवा कर रहे हैं। महाराज जी ने बताया कि मेरे सभी शिष्य प्रतिदिन 500 से भी ज्यादा लोगों को भोजन करवा रहे हैं और लोगों के जरूरतों का सामान भी उन्हें उपलब्ध करा रहे हैं। मेरे सभी शिष्य ग्वालियर भिंड दतिया मुरैना भोपाल इंदौर जबलपुर सभी जगहों पर जन सेवा कर रहे हैं। वही मेरे परम प्रिय शिष्य सुमित पाठक ने ग्वालियर की जिम्मेदारी ले रखी है। जन सेवा के साथ-साथ उन्होंने गायों की भी जिम्मेदारी ली है वह स्वयं अपनी पूंजी से संपूर्ण खर्च वहन कर रहे हैं ऐसे दान वीरों की हमारे समाज में बहुत जरूरत है। मैं भारतवर्ष के सभी धर्म गुरुओं से निवेदन करता हूं कि वह भी अपने शिष्यों को जन सेवा करने के लिए प्रेरित करें जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे आएगा तभी हम इस भयंकर कोरोना वायरस जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर पाएंगे। मेरा भारत वर्ष की संपूर्ण जनता से निवेदन है कि घरों में रहे सुरक्षित रहें अति आवश्यक कार्य आने पर ही घरों से निकले क्योंकि इस लड़ाई से हम घर में रहकर ही जीत हासिल कर पाएंगे।

 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा





भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू कर दिया है।

इस महामारी के चलते सरकारी व्यवस्था बिगड़ न जाए इसे लेकर एस्मा लागू किया गया है। इसके तहत अब अति आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी अवकाश या हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। इस कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस कानून के लागू होने के बाद सरकार को हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कई प्रकार के अधिकारा प्राप्त हो गए हैं।


क्या होता है एस्मा
एस्मा एक कानून है , जो संसद द्वारा पारित अधिनियम है। इसे 1968 में लागू किया गया था। हड़ताल को रोकने के लिए यह कानून लगाया जाता है। एस्मा लागू करने से पहले इससे प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को समाचार पत्र या अन्य माध्यमों से सूचित किया जाता है। यह कानून अधिकतम छह माह के लिए लगाया जा सकता है। इसके लागू होने के बाद यदि कर्मचारी हड़ताल पर जाता है तो वह अवैध और दंडनीय है। कानून का उल्लंघन कर हड़ताल पर जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बगैर वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है।

www.news19India.com

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.