इंदौर में मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं..आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा)




भोपाल संवाददाता धर्म गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) ने इंदौर में जनता द्वारा स्वास्थ्य एवं पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार करने वाली घटना इंदौर के लोगों द्वारा की गई है।जहां एक तरफ हमारा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। देश के डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिस ये सब लोग इस कोरोना जैसे महावारी से लड़ने के लिए सबसे आगे खड़े हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी सफेद पोशाक पहने डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया है।एक और जहां कोरोना वायरस की जंग में संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में तालियां बज रही है।तो वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में हेल्थ वर्कर की टीम के साथ मारपीट और उन पर पत्थरबाजी की गई इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके में कोरोना वायरस की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर वहां रहने वाले लोगों ने पत्थरबाजी की उनके साथ मारपीट की और उन्हें खदेड़ कर भगा दिया स्वास्थ्य कर्मी जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल थे जैसे तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भागे।इस पूरी घटना ने इंदौर शहर को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है।मैं इस पूरी घटना की कड़ी निंदा करता हूं एवं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि जल्द ही समाज के दुश्मन, ऐसे हमलावरों एवं पत्थरबाजों को जल्द ही गिरफ्तार करें एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करें।