उज्जैन 19 अप्रैल संवाददाता सुनील परमार
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब एवं वंचित परिवारों के हितार्थ हेतु खाद्यान्न सामग्री दानदाताओं के द्वारा भेंट करने का सिलसिला निरन्तर जारी है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की उपस्थिति में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के गादीपति श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महन्त श्री विनीतगिरीजी द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 120 लीटर खाद्य तेल, दो क्विंटल सफेद चना दान में दिया गया है। इस अवसर पर महन्त श्री विनीतगिरीजी ने कहा कि इस महामारी के दौर में गरीब वंचितों के हितार्थ दान व खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हम सब आगे आकर गरीबों को इस दु:खद घड़ी में सेवा के साथ-साथ उन्हें भोजन पैकेट वितरण कराते रहेंगे। इसी प्रकार श्री महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में श्री महेन्द्र अग्रवाल ने भी पांच डिब्बे खाद्य तेल दान में उपलब्ध कराये हैं। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री प्रतीक द्विवेदी, श्री राधेश्याम पुरी, श्री करणगिरी, श्री प्रदीप गुरू, श्री अशोक गुरू, श्री लोकेश गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री मंगेश गुरू आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें