गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट। .....
शामगढ- नवदुर्गा इलेक्ट्रानिक संचालक सुरेश डबकरा द्वारा सेंसर वाली सेनेटाईजर मशीन तैयार कर शामगढ थाने को भेंट की है। जिसमें उपयोग आने वाला सैनिटाइजर लिक्विड की व्यवस्था भी नवदुर्गा इलेक्ट्रॉनिक संचालक सुरेश तो डबकरा द्वारा करवाया जाएगा। सैनिटाइजर आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया है।
नगर के वरिष्ठ पत्रकार ओम संघवी द्वारा फीता काट कर मशीन का शुभारंभ किया गया साथ मे नगर के सभी पत्रकार साथी गण उपस्थित थे शामगढ़ थाना स्टाफ एवं पत्रकार गण की मौजूदगी में उपकरण संचालन किया गया यह उपकरण 24 घंटे संचालित होगा। किमत 9000 के लगभग में यह उपकरण तैयार हो गया है। टीआई अरविन्द सिंह राठौर ने सुरेश डबकरा (बनी वाले) के मशीनरी प्रयास की प्रशंसा की व सभी सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
1:04 AM
एक टिप्पणी भेजें