भारत स्काउट एवं गाईड के अधिकारी-कर्मचारी देंगे एक दिन का वेतन



उज्जैन संवाददाता सुनील परमार- 16 अप्रैल। कोरोना महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में भारत स्काऊट एवं गाईड मप्र के अधिकारी-कर्मचारी का एक दिन का वेतन देंगे। भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मुख्य आयुक्त व उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पारस जैन ने संस्था के आयुक्त श्री कमलेश अर्गल के साथ चर्चा कर प्रदेश के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का आग्रह किया। संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन देंगे। इस आशय की जानकारी भारत स्काउट एवं गाईड मप्र के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौरसिया ने दी।