भोपाल संवाददाता आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज धर्मगुरु ने हनुमान जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।महाराज जी ने रामायण के सुंदरकांड का उल्लेख करते हुए कहां कि विपदा के समय अनुकूल बदलने में ही बुद्धिमता है।जब हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका जा रहे थे तब उन्होंने बड़ी चतुराई से उनका सामना किया जब सुरसा उनके रास्ते को रोकते हुए उनको खा जाने के लिए सामने आ जाती है तब वह लघु रूप धारण कर उसके मुंह से होकर वापस लौट आते हैं।अर्थात आज यह अदृश्य के रूप में जो कोरोनावायरस हमारे देश मैं बढ़ रहा है।उसके सामने जब तक हम लड़ने की स्थिति में नहीं है।तब तक घर में छोटे बनकर रहने में ही भलाई है इसका उद्देश्य यह है कि जब तक कोरोनावायरस की दवाई या वैक्सीन की खोज नहीं होती है तब तक अपने घरों में ही रहे घर में रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं हनुमान जी से प्रार्थना करें कि जल्द ही इस भयंकर वायरस पर हम विजय प्राप्त करें।
संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलविरा
एक टिप्पणी भेजें