समाज को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए मिर्ची बाबा ने सिद्ध शनिदेव का किया अभिषेक




संवाददाता मुरैना- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद  गिरी महाराज धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में स्थित प्राचीन एवं सिद्ध शनि मंदिर में जाकर समाज को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए शनि महाराज का तेल से अभिषेक किया। महाराज जी ने बताया कि जब जब हमारे देश में कोई भी संकट आया है तब हमेशा समाज को संकट से बचाने के लिए साधु-संतों और मठ मंदिरों की अहम भूमिका रही है समाज के भीतर दया करुणा और सेवा का भाव पैदा करने में संत समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। और आज जब हमारा भारत देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर महावारी से गुजर रहा है इस पर विजय प्राप्त करने के लिए संपूर्ण संत समाज एकजुट होकर खड़ा है संत समाज द्वारा लगातार जन कल्याण हेतु जगह-जगह गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन से लेकर उनके हर प्रकार की जरूरत अनुसार मदद की जा रही है।संतो के द्वारा संचालित मठ मंदिरों मैं प्राप्त दान को पीड़ित समाज के हित में ज्यों का त्यों दान कर दिया गया है। महाराज जी का कहना है कि जब तक हम इस भयंकर महामारी से निजात नहीं पा लेते तब तक पूरा संत समाज एकजुट होकर खड़ा है और जन कल्याण हेतु हम तन मन धन से खड़े हैं।