संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है। घायलों में- जागेश पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार पांडेय का नाम शामिल है।
सभी घायलों ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के पश्चात उक्त गांव में कुछ मजदूर बाहर से अपने घर लौटे थे। ग्रामीणों ने बाहर से आए हुए मजदूर- श्याम लाल पासवान, रामलाल पासवान, सुधीर पासवान, पंकज पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान ,विपिन पासवान व गुड्डू पासवान के बारे में कांडी थाना व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को फोन पर सूचना दी गयी। सूचना पाकर पुलिस द्वारा सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर जाने को कहा गया था। उक्त सभी लोगों ने पुलिस को सूचना देने वाले लोगों के विरुद्ध कई प्रकार के अश्लील हरकत किया। मडरा गांव निवासी- अवध पांडेय द्वारा कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इस घटना के बाद सभी लोग भूमि विवाद का बहाना बनाकर आपस में जमकर मारपीट किए। आरोपी ने लिखित आवेदन कांडी थाना में देकर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कि है। इस संबंध में थाना प्रभारी- राम अवतार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन पड़ा है। मामला को गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
आपसी विवाद में चार लोग घायल
गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद
एक टिप्पणी भेजें