देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट....
क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व,जगदीश जी पटेल की 11 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक एवम रचनात्मक संस्था, देपालपुर युवा जन जागृति मंच द्वारा प्रदेश स्तरीय मेराथन दौड़ का आयोजन 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे किया जा रहा है,जिसमे देपालपुर के विधायक एवम संस्था संरक्षक विशाल पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवम संस्था अध्यक्ष सरपंच राजेश बड़वाया ने बताया सभी प्रतिभागियों को सुबह 7 बजे तक जगदीश जी पटेल प्रतिमा इंदौर रोड वेअर हाउस देपालपुर पहुचना है ,जहा से 8 बजे मेराथन प्रारम्भ होकर,इंदौर नाका, चमन चौराहा,बेटमा नाका होते हुए,तकीपुरा खेल मैदान पर समाप्त होगी।
इसमें प्रथम 21000,व मेराथन ट्रॉफी,द्वतीय 15000,व तृतीय 11000,व मेराथन ट्राफी,साथ ही अलग से 60 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों व महिलाओं के लिए,क्रमश 2100,1500,1100 व मेराथन ट्राफी दी जावेगी।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जावेंगे।
कार्यक्रम संयोजक राजेश बड़वाया ने बताया कि आयोजन के दौरान पुलिस बल,व डॉ की पूरी टीम भी साथ रहेगी।व मेराथन में भाग लेने वाले सभी प्रति भागिए के लिए संस्था द्वारा प्रेत्यक किलोमीटर पर पानी की बोटल उपलब्ध रहेगी,ताकि प्रति भागी को दौड़ते हुए पानी उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम को लेकर विगत एक सप्तह से सुरेश नागर,मुकेस सेन,राजीव यादव,संजय मकवाना,मेहरबान पिछोलिया, जितेंद्र बड़वाया, संतीश पटेल,लखन चंदेल,जीतू दरबार,राजेश मकवाना,कमल चंदेल,चेतन सिसोदिया,विनोद परमार,शुभम गुप्ता दीन रात लगे हुए है।
आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील संस्था सदस्यों ने की है।