आबकारी विभाग की एक और कार्यवाही एक्टिवा से शराब ले जाते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल द्वारा कार्यवाही

                                      

देवास जिले में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है इसी के तारतम्य में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है । इसी कड़ी में  कलेक्टर महोदय के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के  नेतृत्व में आज दिनांक 20.12.2019 को शाम को  आबकारी उप निरीक्षक वृत्त देवास ब श्री महेश पटेल द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ईदगाह मस्जिद के पास से आरोपी   करण दायमा  पिता मोहन दायमा तथा अभिमन्यु पिता चांदमल कौशल को  एक पेटी एमडी रम की  जिसमे 45 पाव थे, काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 41 एमजेड 4782, से परिवहन करते हुए पकड़ा। मदिरा एवं  दोपहिया वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों  के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा और वाहन की कीमत लगभग 56000 रु है। उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक बालकृष्ण  जायसवाल एव नितिन सोनी का विशेष योगदान रहा । इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

सोनकच्छ से मोहन सिंह बैस की रिपोर्ट