सतयुग आगमन के लिए होगा महायज्ञ का आयोजन 22 दिसंबर को महायज्ञ में शामिल होने देशभर से लाखों श्रद्धालु आएंगे


उज्जैन। जय गुरुदेव दूरदर्शी धर्म प्रचारक ट्रस्ट द्वारा सतयुग आगमन की कामना को लेकर अति विशिष्ट प्राथना एवं महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन में शामिल होने के लिये  देशभर से लाखों अनुयायी आएंगे।
  सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए आचार्य दीपक शर्मा ,राम भागवत, आचार्य नागेश ,शैलेंद्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पूज्य बाबा जयगुरुदेव के आशीर्वाद सेसतयुग आगमन की कामना को लेकर अति विशिष्ट प्रार्थना एवं महायज्ञ का आयोजन पूज्य साहिब दयाल  जी दास के लिए सानिध्य में होगा उक्त आयोजन दिनांक 22 दिसंबर से 1 जनवरी 2020 तक शनि मंदिर प्रांगण इंदौर रोड पर होगा पूज्य गुरुदेव द्वारा पूरे देश में चार यज्ञ करने का संकल्प लिया गया था जिसमें उज्जैन में यह तीसरा यज्ञ का आयोजन है । इसके पहले अयोध्या और काशी में महायज्ञ हो चुका है उक्त महा आयोजन में शामिल होने के लिए देश और विदेश से श्रद्धालु आएंगे और उनके रुकने की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है ।
 आयोजन में 5 से 7 साधना अभ्यास, सुबह 10:30 से 12 सत्संग, 1 से 3 प्रसादी का आयोजन रहेगा ।
बाबा जय गुरुदेव की प्रेरणा से नशे और मांसाहार से दूर  रहने के लिए भी आम लोगों को प्रेरित किया जाएगा।