महर्षि वाल्मीकि अखाड़े में शामिल होंगे 20,000हजार से अधिक साधु संत 70 हजार संतो को बनायेगे महामंडलेश्वर


  
  उज्जैन महामंडलेश्वर    मिर्ची बाबा ने पत्रकारवार्ता में बताया  कि मुझे निरंजनी अखाड़े से निकाला गया है क्योंकि मैं दलित वर्ग से हूं इसलिए मैं अपना अलग अखाड़ा बनाऊंगा जिसमें हजारों साधु संत  शामिल शामिल होंगे विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ कर चर्चा में आए  वैराग्य नंद  मिर्ची बाबा ने  
सिहस्थ में हुए कार्यों में घोटाले के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि साधु संतों की कोई जात पात नहीं होती है दलित वर्ग से आए साधु को अखाड़े में आज भी कोई पूछता ही नहींहै  अखाड़े के माध्यम से साधुओं को प्रश्न दिया जाएगा उन्होंने निजरानि अखाड़े के आशीष गिरी की आत्महत्या पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा की है इसकी जांच होना चाहिए उन्होंने इसके लिए निरंजनी श्री महंत नरेंद्र  गिरी को जिम्मेदार है संत के साथ आई महामंडलेश्वर मंदाकिनी कहा कि 500 कन्याओं का वाह कर आऊंगी अखाड़े की  महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी 26 अप्रैल 2020 को सर्व समाज  की 500 बेटियों की शादियां कराने का लक्ष्य रखा है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है