टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022
मंगल मूर्ति गणेशउत्सव द्वारा भजन संध्या  का आयोजन
टोंकखुर्द। मंगल मुर्ति गणेशउत्सव समिति द्वारा बाय पास चौराहे पर शनिवार रात्रि को देवास की यंगमेडालीयन पार्टी द्वारा  भजनों के साथ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई देर रात तक जमे श्रोता। कार्यक्रम की अध्यक्षता  ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा नगरपरिषद अध्यक्ष ने की विशेष अतिथि चन्द्रशेखर मालवीय, रमेश चौहान श्याम गालोदिया, प्रधान साहब, मनीष सोंलकी अनारसिंह ठाकुर शिवम कॉलेज, मनीष पनवार पत्रकार विजेन्द्रसिंह ठाकुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष टोंकखुर्द, रानू कुशवाह, रोहित सिसोदिया आदि थे। अतिथियों का स्वागत मोहन चौधरि, रमेशचंद्र सिसोदिया, योगेश कौशल, सन्दीप चौहान, जितेंद्र चौधरि ने किया। रात्रि 08 बजे से देररात तक चला कार्यक्रम। भजन गायिका कामनी ठाकुर टीम द्वारा राधा कृष्ण के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतिया कलाकारों ने दी कामनी ठाकुर ने  माता रानी के भजनों पर खूब ताली बटोरी संचालन रमेशचंद्र सिसोदिया ने किया आभार योगेश चाय वाले ने माना।

करोड़ो की चोरी का खुलासा,कार पलटने के बाद दिया चोरी को वारदात
---------------------------------------------------टोंकखुर्द।एबी रोड़ पर टोककला में टोकखुर्द चौराहे पर इनोवा कार पलट ग ई थी।घटना 17 म ई 2018 रात 11.45 बजे की है।कार में सवार लोगो को हल्की चोट आ ई थी।कार में मुम्बई के व्यापारी सवार थे।जो कि जयपुर से झाँसी होकर वापस मुम्ब ई लौट रहे थे।कार में सवार लोगो के पास तीन बैग थे।घायल व्यक्ति ने बैग सड़क के पास रख दिये थे।जहां से तीनो बैग थोड़ी देर बाद गायब हो गये।कार में सवार व्यक्तियो ने इसकी सूचना अपने मालिक मुम्ब ई निवासी चन्दन राजपुरोहित को दी।मालिक ने टोककला चौकी आकर बैग गायब होने का आवेदन दिया।पुलिस तब से इसकी जांच कर रही थी।कुछ दिनो पहले टोकखुर्द निवासी विक्की धाकड़ के पास नकली सायबर पुलिस पहुची तो विक्की ने नोटो का बैग नकली पुलिस को दे दिया।उसमें लगभग 70 से 75 लाख रूपये थे।फिर पुलिस ने छानबीन कर टोककला के धर्मेन्द्र देवड़ा,प्रताप सिंह ठाकुर,शहजाद मंसूरी,को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियो ने एक बैग चोरी करना कबूला इस बैग में लगभग 71 लाख रूपये थे।तीनो के पास से पुलिस ने अभी तक लगभग 28 लाख रूपये बरामद किये।शेष रूपयो की पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियो को टोकखुर्द न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए अवधि मांगने के लिए पेश किया।पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।देवास  एसपी ,एडिशनल एसपी के निर्देश पर टोकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,टोककला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह,ए एस आई सीएस चन्द्रवंशी,आरक्षक सुरेश शर्मा सैनिक कमल पटेल ने आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल की।परंतु एक बैग और कहा गया ये अभी तलाश का विषय है वहीं टोकखुर्द के विक्की धाकड़ के पास कौनसी नकली पुलिस पहुची थी ये अभी पुलिस पता नहीं कर पाई।

पत्रकार को धमकाने वाले टीआई के खिलाफ टोकखुर्द प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
-----------------------------------------------------------------
टोकखुर्द।टोकखुर्द के दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेर सिंह यादव ने पिपलरांवा पुलिस के संरक्षण में खुले आम चल रहा सट्टा शीर्षक से समाचार लगाया था।इस खबर से खिन्न होकर व बोखलाकर पीपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितम्बर को ग्राम जीवाजीगढ़ में एक कार्यक्रम में सुमेर सिंह यादव को धमकीभरे लहजे में कहा की मेरे थाना क्षैत्र की खबर अब तो लगा दी अब दोबार लगाइ तो ठिक नहीं होगा।और तुझे किसी मामले में उलझा दूगां।प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार पत्रकारो को धमकाया जायेगा तो पत्रकार कैसे निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगे।जिस प्रकार पत्रकार को धमकाया गया हैं उसके बाद टीआई यादव पत्रकार के विरुद्ध कभी भी झुटे मामले में प्रकरण दर्ज कर सकते हैं।इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।गोरतलब हैं की पिपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित हुई थी तभी से सुनील यादव पत्रकारो से खार खाए हुए हैं।।मंगलवार को टोंकखुर्द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह गौर के नेतृत्व में प्रेस क्लब ने तहसीलदार शिवकुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम पींपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव,हरिओम जैन,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विजेन्द्र सिंह दांगी,वकार सिद्दकी,बनेसिंह धाकड़,नन्नू पटेल,चरत पटेल,डॉ,सुरेश गुर्जर,अनिल सिंह बैस,राहुल परमार,रोहित सिसोदिया,,सद्दाम पटेल,समीर मंसूरी,इकबाल सर,अबरार कुरैशी,गिरधारी मालवीय,जाफर पटेल,अजब अली पटेल,सादिक शाह ,आदी मौजूद थे।

नकाबपोश हमलावरों ने सुरक्षाकर्मी से लूटी बंदूक ...
टोंक खुर्द थाना अंतर्गत ग्राम देवली से भोजपुरा जाने वाले मार्ग पर रीजन विंड फार्म कंपनी के लोकेशन नम्बर 7 के ऑफिस पर शुक्रवार रात लगभग 7:30 बजे करीब दो नकाबपोश हमलावरों ने कंपनी के सुरक्षाकर्मी औरं इलेक्ट्रिशियन पर पत्थरों से हमला कर उन्हें घायल कर सुरक्षाकर्मी की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन का लैपटॉप लूटकर ले गए घटना में घायल सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव के अनुसार रात 7:30 बजे के करीब वह खाना खा रहा था तथा इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप मोबाइल चला रहा था तभी दो अज्ञात नकाबपोश जिनके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था अचानक आए और उन्होंने कहा कि तुम्हें नौकरी करने का बड़ा शौक है और मेरे सर पर पत्थर मार दिया और दूसरे नकाबपोश ने मेरे साथी नीरज कश्यप के सिर पर पत्थर मार दिया और मैरी बारह वोर की बंदूक और इलेक्ट्रिशियन नीरज कश्यप का लैपटॉप छीन कर ले गए अचानक हुए हमले से सुरक्षाकर्मी और इलेक्ट्रिशियन के सिर फट गये। सुरक्षाकर्मी विक्रम सिंह यादव अपनी जान बचाकर रोड तरफ भागा वहां से निकल रहे गोरवा सरपंच बिजेंद्र पटेल को रोककर मदद मांगी और पूरी घटना बताई , विजेंद्र पटेल घायल सुरक्षाकर्मी को लेकर टोंक खुर्द थाने पर पहुंचे ,पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 323 506 34 भादस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा घायलों को उपचार के लिए टोंक खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उन्हें देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

टोंकखुर्द में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर सफत दिलाई
टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022  विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन अंतर्गत दिनांक 29 सितम्बर 2018, शनिवार को प्रातः 9.00 बजे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर (प्रत्येक ग्राम में), विधान सभा स्तर एवं जिला स्तर पर किया जाना था उसी के अनुसार टोंकखुर्द में समय प्रातः 9 बजे रैली का आयोजन किया गया
रैली में सभी विभागों की सहभागिता रही टोंकखुर्द ब्लाक  स्तर पर राजस्व विभाग , जनपद पंचायत विभाग,नगरपरिषद विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग मुख्य रूप उपस्थित होकर रैली में सम्मिलित हुए। रैली सुबह 09 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शक्ति माता, भगतसिंह मार्ग, रावलचौक, फ्रीगंज, धाकड़ पूरा होते हुए पुनः उत्कृष्ट विद्यालय पहुँची वंहा पर रैली का समापन हुआ जिसमें समापन पूर्व सभी को मतदान जागरूकता की सफत  नायबतहसिलदार  नाहीद अज्जुम ने दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ गजानंद सोलंकी, चरत शिवहरे, जीएस ठाकुर,नगर परिषद सीएमओ सविता सोनी ने रैली की औपचारिकता निभाकर फोटो खिंचवाने के बाद नहि दीखे स्टाफ रहा मौजूद जिसमे नितिन ललित, प्रभुलाल, लाखन चौधरी, आदि थे। आगनवाड़ी, महिलाबाल विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग से कैलाशसिंह अचवाना, बाबूलाल व
र्मा, भंवरलाल बिलावलिया, रेणुका कुशवाह  आदि थे।

टोंक खुर्द विजेंद्र सिंह ठाकुर

शाम 5:00 बजे टोंक खुर्द थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान अपने चेंबर में दो पक्षों की शिकायत सुन रहे थे और अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया जिसमें 2 लोग घायल हुए दरअसल जिस समय थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान पांदा से आए कचरू लाल पिता प्रताप सिंह और रमेश चंद्र की शिकायत सुन रहे थे तभी ऊपर से छत का हिस्सा अचानक गिर पड़ा छत से गिरे मलबे से दोनों फरियादी को चोट आई है और थाना प्रभारी बाल बाल बच गए हैं घटना के बाद दोनों घायलों को टोंक खुर्द उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया गया बताया जा रहा है कि थाना भवन काफी जर्जर हो गया था और बारिश के कारण उसकी छत टपकती थी कमजोर छत होने के कारण छत का हिस्सा गिर पड़ा

आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति , सुजलोन फाउंडेशन व जिला पंचायत देवास के सयुंक्त तत्वावधान में  जनपद पंचायत टोंकखुर्द जिला देवास मध्यप्रदेश में स्वच्छ्ता ही सेवा है के जन आंदोलन को लेकर जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायत जो कि खुले में शौच मुक्त हो गयी है । उनमें odf स्थायित्व बना रहे तथा शौचालय से आगे सोच अर्थात कचरे से कंचन के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर/स्वच्छ्ता पुजारी  श्री दिनेश देशराजन ने अपने क्रांतिकारी उद्धबोधन के माध्यम से जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकताओं, पीसीओ , एडीओ, ब्लॉक समन्वयक, आदि अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आजादी के आंदोलन के समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दिलाऊंगा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर ने सभागार में उपस्थित जन समूह से कहा कि आप हमें  समय व श्रम दो हम सब मिलकर इस गंदगी रूपी दानव से आपकी पंचायत , जनपद पंचायत, व जिले को आजादी दिला के रहेंगे । जनपद पंचायत टोंकखुर्द में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री दिनेश देशराजन राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर (टॉयलेट मेन, स्वच्छता पुजारी), का विशेष सहयोग व व्याख्यान रहा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर दिनेश देशराजन के नेतृत्व में स्वच्छ्ता दल ने  टोंकखुर्द जनपद पंचायत के 10 ग्रामो समर्सी, पांडी, कनहेरिया,किशनपुरा, सेकली,अगरोद,अमौना, कमलापुर खुर्द, मुदलादेव, झारखेड़ी आदि ग्रामो को स्वच्छ व सुंदर करने की बात की । इन ग्रामो को पुर्णतः(शत प्रतिशत) खुले में शोच मुक्त करना है साथ ही सभी ग्रामो के सभी परिवारों को शौचालय उपयोग करने व शौचालय के रख रखाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इसी क्रम में शौचालय से आगे की सोच( कचरे से कंचन) के अंतर्गत इन सभी ग्रामो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर घर-घर सम्पर्क कर तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी ग्रामो में स्वच्छ्ता चौपालो का आयोजन किया गया ।  आसरा संस्था व सुजलॉन फाउंडेशन द्वारा जिला पंचायत ,जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत  के सहयोग से वृहद स्तर पर कार्य कर सभी ग्रामो को स्मार्ट ग्राम के रूप में तैयार करने का उद्देश्य रखा गया ।
  स्वच्छता ही सेवा है के इस जन आंदोलन  में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश देशराजन , जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजानंद सोलंकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेमलता मेहमा, विकाशखंड समन्वयक श्री देवकरण तिलोदीया व सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह की महिलाए आदि के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही ।

टोंकखुर्द( विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022) वर्षो पुराने देवस्थान वाले गांव का मामला, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस गांव में नही हो पाई साफ सफाई उल्टी अभियान की किल्ली उड़ती नजर आयी। ग्राम पंचायत मुंडलादेव में रहवासियों के घर के सामने रोड पर बेसुमार कीचड़, गंदगी के साथ गंदा नाली का पानी जमा होने से स्थानिय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय गांव के मनोहरसिंह पिता मांगीलाल सैंधव ने इसकी शिकायत 181 पर भी की लेकिन कोई हल नही निकला उल्टा अधिकारीयो ने दबाव बनाया और कहा कि निजी भूमि है सियायत वापिस लेलो। रास्ता गांव का होने के साथ ही समशान घाट जाने का भी मुख्यमार्ग है और इसी रास्ते के पास सेकड़ो वर्ष पूर्व से देवस्थान भी स्थापित है। लेकिन किसी अधिकारी को इस रास्ते की सफाई ओर दुरुस्त करने की सुधनही रही। एक ओर  स्वच्छता अभियान पर करोड़ो खर्च कर गांव गांव पंचायत के माध्यम से गली गली में साफ सफाई अभियान चलाया जारहा है। वही दूसरी ओर ऐसी की सेकड़ो पंचायतों में यह कार्य कागजी कार्यवाही बनकर रह गया।

टोंक खुर्द :- ( विजेंद्र सिंह ठाकुर )

आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क के लिए तरसता हुआ गांव मैं अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ दरअसल मामला यह है कि ग्राम मुंडला दांगी निजी भूमि होने के कारण से पक्की सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया लेकिन 1 वर्ष पहले किसानों ने अपनी निजी भूमि देने के लिए हां कर दी थी और निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए दे दी गई 1 वर्ष बीत गया लेकिन आज तक सड़क का कार्य नहीं लग पाया इसका मुख्य कारण ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक सड़क का कार्य नहीं लगाया गया है ग्राम मुंडला दांगी की सड़क का शिलान्यास फरवरी में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टोंक खुर्द आए थे तब कर गए थे वह सड़क का कार्य जल्दी हो इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए थे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरी बारिश निकल गई है और अभी तक सड़क कार्य चालू नहीं किया गया है ग्रामीण निरंजन सिंह दांगी जितेंद्र दांगी प्रमोद सिंह चौहान कमल दांगी हिम्मत सिंह चौहान आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़क का ठेका जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन देवास को दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले हमारे गांव की सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ना तो हम मतदान करेंगे और ना किसी को करने देंगे.......

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी आज चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंचे....
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी सहित चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,प्रदेश संगठन प्रभारी दीपक बावरिया जी , नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जी इस अवसर पर मौजूद....


इंदौर ( गजेंद्र सिंह );- पीपल्याहाना चौराहा पर रात एक ट्रक ने पीछे से स्कूटर सवार दो युवको को टक्कर मार दी हादसे में पीछे बैठे युवक की मोत हो गई जब की दूसरा घायल हे तिलक नगर पुलिस के अनुसार निरंजनपुर निविसि ३१ वर्षीय महेश साहू दोस्त संतोष के साथ देवास नाका स्थित ढाबा से खाना खाकर संतोष के यहाँ जा रहे थे गाड़ी संतोष चला रहा था इसी दौरान बँगाली चौराहा से पिपलिहना की और जा रहे वाहन ४०७ ( मप्र ०९ जी जी १४९८ ) ने रात १ बजे इन्हे पीछे से टक्कर मार दी इनमे दोनों युवक दूर जा कर गिरे महेश के सर में गम्भिर चोट आई थी राहगीरों की मदद से दोनों को my h में भर्ती कराया गया। जहा पर महेश को मृत बताया गया और संतोष को सर में ५ टाके आये है और हाथ फैक्चर है 

टोंकखुर्द। पत्रकार को धमकाने ओर झूठे केश में उलझाने की धमकी को लेकर टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने आज टोंकखुर्द तहसीलदार शिव कुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गत दिनों दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेरसिंह यादव ने '' पिपलरवां पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा सट्टा'' शीर्षक से समाचार लगाया था इस खबर से खिन्न होकर पिपलरवां थानाप्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितंबर 18 को ग्राम जीवाजिगड में एक श्राद्ध के कार्यक्रम में पत्रकार यादव को धमकी भरे लहज़े में कहा कि मेरे थाना क्षेत्र की खबर अब तो लगादी अब यदि दुबारा इस प्रकार की खबर लगाई तो आपके लिए ठीक नही होगा और किसी भी मामले में उलझा दूंगा ।
             उसी को लेकर टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम टोंकखुर्द तहसीलदार शिवकुमार यादव को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि यदि एक पत्रकार को गेर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध खबर लिखने पर यदि थानाप्रभारी द्वारा धमकाया जवेगा, भयभीत किया जवेगा तो पत्रकार कैसे निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेंगे। पिपलरावां थानाप्रभारी सुनील यादव का पत्रकार को धमकाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमकाना है। प्रेस क्लब टोंकखुर्द ने थानाप्रभारी यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की ओर इस कृत्य की घोर निंदा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष रविंद्रसिंह गौर, उपाध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ठाकुर, सुमेरसिंह यादव, विजेन्द्रसिंह दांगी, संजय गुर्जर, वकार सिद्दीकी, बनेसिंह धाकड़, शिवजीराम पटेल, सादिक पटेल, राजेश आमीन, आरिफ अबरार कुरेशी, समीर आदि ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की

सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण पर बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण देना जरूरी नहीं है. कोर्ट ने कहा कि नागराज मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही था, इसलिए फिर से विचार सही नहीं है. यानी इस मामले को दोबारा 7 जजों की पीठ के पास भेजना जरूरी नहीं है.
संवैधानिक बेंच ने इस बात का फैसला किया है कि साल 2006 एम नागराज बनाम भारत सरकार मामले में संविधान पीठ के दिए हुए फैसले पर पुनर्विचार की दरकार नहीं है.
क्या हुआ था 2006 में?
नागराज मामले में पांच जजों की ही एक संवैधानिक बेंच ने फैसला दिया था कि सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC-ST) वर्गों को संविधान के अनुच्छेद 16(4) और 16 (4ख) के अंतर्गत रिजर्वेशन दिया जा सकता है. लेकिन इसके लिए किसी भी सरकार को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा.
केंद्र सरकार ने इस फैसले की एक बड़ी खंडपीठ से समीक्षा की मांग की है. संवैधानिक बेंच ने इस मामले पर बीती 30 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

भोपाल के जम्बूरी मैदान में आज कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान मोदी जी , अमित शाह के जुमले युक्त भाषण के दौरान सुस्ताती जनता.....
ख़ाली पड़ी कुर्सियाँ...
दावा लाखों का , ख़ाली पड़ी रही कुर्सियाँ...
दावा कार्यकर्ताओं के उत्साह का , सुस्ताते हुए लोग...
———————भोपाल में कुर्सियों को सुनाया मोदी ने भाषण, 8000 बस, 9000 गाडी, 7 ट्रैन के बाद भी नहीं आयी जनता———घोषणावीर, जुमलावीर को नकारा जनता ने

खंडवा में फटे बादल, 24 घंटे में 336 मिमी बारिश, इंदौर में करीब 120 मिमी, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर. लंबे समय बाद एक बार फिर मानसून से प्रदेश में दस्तक दी है। डे चक्रवात के चलते शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है। इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम सहित गई जिलों में पर रातभर जोरदार बारिश हुई। खंडवा में पिछले 24 घंटे में 336 मिमी तो इंदौर में 120 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। इंदौर में इस सीजन की यह सबसे तेज बारिश है। तेज बारिश की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया। शहर की निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया है।
खंडवा में दीवार गिरने से महिला की मौत
खंडवा में रातभर हुई तेज बारिश के बाद हालात बदतर हो गए हैं। तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। संत रैदास वार्ड में कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं हरसूद में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिस कारण खंडवा-होशंगाबाद मार्ग पर आशापुर में अग्नि नदी और भामगढ़ में छोटी तवा नदी का पुल डूब गया है।
आशापुर में भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ क्षेत्र।
उज्जैन में गंभीर के गेट खुले
लगातार तेज बारिश से उज्जैन में भी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं उज्जैन की लाइफ लाइन कहे जाने वाला गंभीर डेम ओवरफ्लो हो गया है, जिस कारण उसके गेट खोल दिए हैं। शाजापुर में भी 24 घंटे में करीब 50 मिमी बारिश हुई है। देवास में भी रातभर से बारिश होने से कई ग्रामीण रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है।
उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभाग में बारिश
उड़ीसा से आगे बढ़कर अति अबदाब का क्षेत्र विदर्भ में ब्रह्मपुरी तक पहुंचने के बाद प्रदेश में मानसून दे दस्तक दी है। एक बार फिर बने इस सिस्टम के कारण इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में शनिवार को अच्छी बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अबदाब (डिप्रेशन) का क्षेत्र विदर्भ से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24  घंटे में बारिश : खंडवा - 336, बैतूल - 100.2, पचमढ़ी - 93, इंदौर - 120, जबलपुर - 14, सीधी - 6.4, सतना -1.3, नौगांव -5, दमोह -1, रायसेन -13.4, ग्वालियर - 31.4, सागर - 9, भोपाल - 6.7, होशंगाबाद - 15.3, गुना - 28.4, शाजापुर - 48, उज्जैन - 41, रतलाम- 14.4, उमरिया -10.1, मंडला - 3, खजुराहो - 3.6, धार  -18, खरगोन -19.8, श्योपुरकलां -12, टीकमगढ़ - 5, दतिया - 6.2, मलाजगंज -13.8, नरसिंहपुर -16, सिवनी - 28 मिमी।

धडल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस ने मारी दबिज
इन्दौर एरोड्राम थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा बड़े रूप से फलफूल रहा था पुलिस ने आज मौके पर दबिज मार कर आरोपियों को हिरासत में लिया
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार द्वारा मिली जानकारी अनुसार आज पुलिस ने मुखविर की सुचना पर कालानी नगर क्षेत्र के मकान में दबिज देकर देह-व्यपार का संचालन कर रहा राकेश पिता मोहनलाल प्रजापति वह देह व्यपार में लिप्त 4 युवतियों को गिरफ्तार में लिया वह थाने लाकर देह व्यपार के अंतर्गत धारा में कार्यवाही करी
उक्त मामले में इन पुलिस कर्मी का विशेष योगदान रहा टीआई अशोक पाटीदार,पीएसआई अर्पित पारासर सउनि नसीम एहमद आरक्षक दीनदयाल शर्मा राहुल भदौरिया क़ुर्ष्णा पटेल पवन पांडे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा लगातार जारी है। वे अब तक 40 जिलों में 13 हजार किलोमीटर यात्रा कर चुके हैं। 15 जुलाई को उज्जैन से शुरू हुई यात्रा को भाजपा 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ खत्म करने जा रही थी, लेकिन अब इसे चुनाव तक जारी रखा जा रहा है। भाजपा का चुनाव अभियान एक ही चेहरे पर टिक गया है।
पिछले चुनावों में मिली सफलता को देखकर भाजपा ने इस बार भी जनआशीर्वाद यात्रा को ट्रंप कार्ड मानकर चला था और यही नजर भी आ रहा है। सवर्ण आंदोलन की आंच को छोड़ दिया जाए तो जनआशीर्वाद यात्रा ने भाजपा की एंटी इनकंबेंसी को थामने का काम किया है। जनआशीर्वाद यात्रा जहां-जहां पहुंची, उन इलाकों की तस्वीर भी बदलती नजर आई। जिन सड़कों से शिवराज के रथ को गुजरना था, उन्हें रातों-रात प्रशासन ने चमका दिया। कहीं हैंडपंप खुदे तो कहीं बिजली के ट्रांसफार्मर चुटकियों में बदल दिए गए।
झा बने सारथी तो कैलाश ने बनाई दूरी
जनआशीर्वाद यात्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के रिश्तोंं के बीच आई रिक्तता को भरने का काम किया है। झा इस यात्रा में सीएम के साथ सारथी की तरह सवार हैं लेकिन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुरुआत को छोड़कर पूरी यात्रा में कहीं शामिल नहीं हुए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर-चंबल अंचल के इक्का-दुक्का जिलों में नजर आए।
ऐसे नजर आए मनमुटाव
रतलाम: पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी व विधायक चेतन्य काश्यप में खींचतान। कोठारी ने अलग स्वागत मंच लगाए।
भिंड: कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए चौधरी राकेश सिंह ने दूरी बनाई। रौन के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रकाश सिंह भी यात्रा में शामिल नहीं हुए।
कटनी पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। कन्हैया तिवारी, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने भाजपा छोड़ दी।
नरसिंहपुर: यात्रा के दो दिन बाद किसान मजदूर संघ ने प्रदर्शन किया।
खंडवा: विधायक देवेंद्र वर्मा का टिकट काटने की मांग दीना पंवार, कौशल मेहरा ने उठाई।
कहां हुए क्या काम, कैसी रही घोषणाएं
मंदसौर/नीमच: पिपलिया मंडी में हॉस्पिटल, कॉलेज, मल्हारगढ़ में रेलवे फाटक, मनासा-नीमच में भूमिपूजन-लोकार्पण किया। बांध प्रभावित किसानों पर दर्ज केस वापस लेने व भावांतर भुगतान की तारीख 31 अगस्त करने की घोषणा की।
खंडवा: नर्सिंग कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की घोषणा की। मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा का अनावरण, जावर माइक्रो सिंचाई योजना का भूमिपूजन, पुनासा में सिंचाई योजना का लोकार्पण।
सागर: रहली में रातों-रात बनी पुलिया। 14 अरब रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सड़कों के गड्ढे छिपाने पेंचवर्क किया। स्ट्रीट लाइट लगाई, बाद में हटा ली गई।
दमोह: 1.26 अरब की घोषणाएं। दो माह गुजरे, काम शुरू नहीं। पटेरा में कॉलेज खोलने और रुक्मिणी देवी की प्रतिमा लगाने, होम्योपैथी अस्पताल की घोषणाएं हुई।
दतिया: भांडेर से सोहन मार्ग पर बिजली के खंभे शिफ्ट किए गए। यात्रा के बाद से इस इलाके के लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हैं, जबकि रथ यात्रा के पहले तक पर्याप्त बिजली मिली।
मुरैना: बुधारा से पोरसा मार्ग के गड्ढे सुधर गए। एमएस रोड पर खोदी गई सड़क की मरम्मत शुरू कर दी गई थी, लेकिन समय पर काम न हो पाने से उसे अधूरा छोड़ यात्रा का रूट बदल दिया।
सतना: रातों रात सड़कों पर मरम्मत, पर दो दिन बारिश में डस्ट बह गई। जिन गांवों में जनसभाएं होनी थी, वहां लोगों से योजनाओं के फार्म भरवाए गए।
रतलाम: यात्रा से पहले सड़कें सुधारीं। मेडिकल कॉलेज, छत्रीपुल, नए कलेक्टर का…

शहडोल मे एक नाबालिग दिव्यंग छात्रा के साथ बलात्कार की बडी घटना सामने आई है ,
छात्रा जो जबलपुर के नेत्रहीन विद्यालय मे कक्षा 9 मे पढ़ती है,
चन्दिया चिरमिरि ट्रेन से पिता के साथ घर जा रही थी छात्रा ,
बुढ़ार स्टेशन मे अज्ञात युवक द्वारा लिफ्ट देने के बहाने बाईक में पिता पुत्री को बैठाकर ले जार रहा था युवक ,
बीड़ी लेने के बहाने जंगल मे पिता को उतार छात्रा को जबरन लेकर भागा और जंगल मे किया दुराचार ,
छात्रा की हालत बनी गम्भीर ,
शहडोल जिला अस्पताल मे उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रीवा मेडिकल कालेज के लिये किया गया रेफर ,
अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा जंगल की है घटना , पुलिस मामले की जाँच कर आरोपियो की तलाश मे जुटी।

राजधानी पर निर्भया और गुड़िया के साथ हुई हैवानियत का दाग अभी मिटा ही नहीं कि सीमापुरी में सोमवार शाम इसी तरह का एक और मामला सामने आया। शाम 7 बजे प्रसाद लेने मंदिर जा रही सात साल की मासूम को नशे में धुत्त पड़ोसी युवक बहला-फुसलाकर सुनसान पार्क में ले गया। यहां उसने गला बांध कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बच्ची के निजी अंगों में पानी वाला पाइप डाल दिया। मासूम ने रात करीब 11.30 बजे खून से लथपथ अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने आरोपी युवक 20 वर्षीय सलमान को पकड़ने के बाद जमकर धुनाई की। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मासूम को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जरी के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मंगलवार को जीटीबी अस्पताल पहुंची। उन्होंने बच्ची की मां से हालचाल जाना। मालीवाल ने घटना पर खेद जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि आरोपी कबाड़ बीनने का काम करता है। पकड़े जाने के समय वह नशे में था। क्राइम टीम ने घटना स्थल से सक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पाइप भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मासूम की सेहत में सुधार का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही उसकी तबीयत बेहतर होगी, काउंसलिंग कराई जाएगी।

उज्जैन में 3 लाख से अधिक राजपूतो की भीड़ "एसएसटी एक्ट समाप्त हो व आरक्षण का आधार आर्थिक हो" माई के लाल पधारे है उज्जैन 🚩 प्रदेश सरकार की नींद उड़ी.... देख मामा कौन आया⚔माई का लाल 💪माई का लाल⚔आव्हान- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना🚩सहयोगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व समस्त राजपूत संगठन

करणी सेना ने दिखाया उग्र रूप

उज्जैन । आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर एक्टरों सिटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य पूरी तरह से उग्र रूप में आ गए हैं भारत में लागू जातिगत आरक्षण की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है 16 सितंबर को करणी सेना की महारैली जनसभा का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है जिसमें करीब 200000 लोगों के जुड़ने का का अनुमान है,
           सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि भारत में 1 संविधान एक कानून सभी को समानता का अधिकार है ऐसे में सामान्य वर्ग के साथ काले कानून के समान है पत्रकार वार्ता में श्री झाला ने बताया रविवार को सुबह 9:00 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम से महारैली प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चिमनगंज मंडी परिसर पहुंचकर रैली का समापन और सभा होंगी,म महारैली को विभिन्न संगठनों के वक्ता संबोधित करेंगे करणी सेना को सपाक्स सहित सामान्य वर्ग के कई संगठनों का पूरा समर्थन है पत्रकार वार्ता में करणी सेना के हेमंत सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

अभी अभी ठिकाना पठारी  मैं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा एंटर नहीं होने दि.
   आगये मायके लाल शिवराज



श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दुव्रा रतलाम सर्किट हाउस में दिगविजय सिंह का विरोध किया गया व काले झंडे दिखाए गए जब उनसे करणी सेना के प्रदेश सयोजक यादवेंद्र सिंह तोमर ने उनसे प्रशन किया  तो दिग्गी राजा ने सारे प्रशनो का जवाब घुमा कर दिया ओर कांग्रेस के देश हित मे कार्य नही करने पर भी दिग्गी ने कांग्रेस का समर्थन की बात कही

गोवा के एक गाँव में कच्चे केले से गणपति बनाए गए हैं , दस दिन में ये केले पक जाएँगे
एवं विसर्जन के दिन प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित कर दिए जाएँगे !

सवांदाता सुनील परमार, उज्जैन ।  न्यायालय अपर आयुक्त ps कतरोलिया जी ने जिला पंचायत उज्जैन के उपाध्यक्ष भरत पोरवाल को पद से हटाया। साथ ही 6 साल के लिए किसी भी चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया।। 2015 के कृषि समिति के चुनाव मे पोरवाल ने निर्वाचन अधिकारी कैलाश बुंदेला से अभद्रता और चुनाव के पेपर फाड़ने के आरोप मैं आज आया फैसला।

उज्जैन सवांदाता सुनील परमार। आज सुबह सभी बच्चो को अपने घर से लेकर स्कूल बस में बैठे कर लेजा रही थी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकल रही थी तभी अचानक बस अन कंट्रोल हो कर पलट गई जो कि खेत में जा गिरी जिसमें आज 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई ।
     आज सुबह बच्चों को लेकर जा रही बस जो की विद्यासागर स्कूल की है। अन बेलेंस हो कर बस पलट गयी । जिसमें चार बच्चों को गहरी चोटें आई बच्चों घर से लेकर स्कूल जा रही थी बस अन बैलेंस होना बताया जा रहा है। घायल बच्चों के नाम रिजवान ,हनी सिंह,गौरव, वदना घायल हो बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चों के उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय में लाया गया।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.