खंडवा में फटे बादल,

खंडवा में फटे बादल, 24 घंटे में 336 मिमी बारिश, इंदौर में करीब 120 मिमी, भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर. लंबे समय बाद एक बार फिर मानसून से प्रदेश में दस्तक दी है। डे चक्रवात के चलते शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार जारी है। इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम सहित गई जिलों में पर रातभर जोरदार बारिश हुई। खंडवा में पिछले 24 घंटे में 336 मिमी तो इंदौर में 120 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। इंदौर में इस सीजन की यह सबसे तेज बारिश है। तेज बारिश की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कों ने नाले का रूप ले लिया। शहर की निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भर गया है।
खंडवा में दीवार गिरने से महिला की मौत
खंडवा में रातभर हुई तेज बारिश के बाद हालात बदतर हो गए हैं। तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। संत रैदास वार्ड में कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। वहीं हरसूद में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिस कारण खंडवा-होशंगाबाद मार्ग पर आशापुर में अग्नि नदी और भामगढ़ में छोटी तवा नदी का पुल डूब गया है।
आशापुर में भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ क्षेत्र।
उज्जैन में गंभीर के गेट खुले
लगातार तेज बारिश से उज्जैन में भी नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं उज्जैन की लाइफ लाइन कहे जाने वाला गंभीर डेम ओवरफ्लो हो गया है, जिस कारण उसके गेट खोल दिए हैं। शाजापुर में भी 24 घंटे में करीब 50 मिमी बारिश हुई है। देवास में भी रातभर से बारिश होने से कई ग्रामीण रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है।
उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभाग में बारिश
उड़ीसा से आगे बढ़कर अति अबदाब का क्षेत्र विदर्भ में ब्रह्मपुरी तक पहुंचने के बाद प्रदेश में मानसून दे दस्तक दी है। एक बार फिर बने इस सिस्टम के कारण इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग में शनिवार को अच्छी बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अबदाब (डिप्रेशन) का क्षेत्र विदर्भ से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के कई स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24  घंटे में बारिश : खंडवा - 336, बैतूल - 100.2, पचमढ़ी - 93, इंदौर - 120, जबलपुर - 14, सीधी - 6.4, सतना -1.3, नौगांव -5, दमोह -1, रायसेन -13.4, ग्वालियर - 31.4, सागर - 9, भोपाल - 6.7, होशंगाबाद - 15.3, गुना - 28.4, शाजापुर - 48, उज्जैन - 41, रतलाम- 14.4, उमरिया -10.1, मंडला - 3, खजुराहो - 3.6, धार  -18, खरगोन -19.8, श्योपुरकलां -12, टीकमगढ़ - 5, दतिया - 6.2, मलाजगंज -13.8, नरसिंहपुर -16, सिवनी - 28 मिमी।

इंदौर में करीब 120 मिमी, भारी बारिश का अलर्ट