आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति , सुजलोन फाउंडेशन व जिला पंचायत देवास के सयुंक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत टोंकखुर्द जिला देवास मध्यप्रदेश में स्वच्छ्ता ही सेवा है के जन आंदोलन को लेकर जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया कि जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायत जो कि खुले में शौच मुक्त हो गयी है । उनमें odf स्थायित्व बना रहे तथा शौचालय से आगे सोच अर्थात कचरे से कंचन के विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर/स्वच्छ्ता पुजारी श्री दिनेश देशराजन ने अपने क्रांतिकारी उद्धबोधन के माध्यम से जनपद पंचायत टोंकखुर्द के सरपंच , सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकताओं, पीसीओ , एडीओ, ब्लॉक समन्वयक, आदि अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आजादी के आंदोलन के समय नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दिलाऊंगा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर ने सभागार में उपस्थित जन समूह से कहा कि आप हमें समय व श्रम दो हम सब मिलकर इस गंदगी रूपी दानव से आपकी पंचायत , जनपद पंचायत, व जिले को आजादी दिला के रहेंगे । जनपद पंचायत टोंकखुर्द में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री दिनेश देशराजन राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर (टॉयलेट मेन, स्वच्छता पुजारी), का विशेष सहयोग व व्याख्यान रहा । राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर दिनेश देशराजन के नेतृत्व में स्वच्छ्ता दल ने टोंकखुर्द जनपद पंचायत के 10 ग्रामो समर्सी, पांडी, कनहेरिया,किशनपुरा, सेकली,अगरोद,अमौना, कमलापुर खुर्द, मुदलादेव, झारखेड़ी आदि ग्रामो को स्वच्छ व सुंदर करने की बात की । इन ग्रामो को पुर्णतः(शत प्रतिशत) खुले में शोच मुक्त करना है साथ ही सभी ग्रामो के सभी परिवारों को शौचालय उपयोग करने व शौचालय के रख रखाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इसी क्रम में शौचालय से आगे की सोच( कचरे से कंचन) के अंतर्गत इन सभी ग्रामो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर घर-घर सम्पर्क कर तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी ग्रामो में स्वच्छ्ता चौपालो का आयोजन किया गया । आसरा संस्था व सुजलॉन फाउंडेशन द्वारा जिला पंचायत ,जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत के सहयोग से वृहद स्तर पर कार्य कर सभी ग्रामो को स्मार्ट ग्राम के रूप में तैयार करने का उद्देश्य रखा गया ।
स्वच्छता ही सेवा है के इस जन आंदोलन में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश देशराजन , जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजानंद सोलंकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेमलता मेहमा, विकाशखंड समन्वयक श्री देवकरण तिलोदीया व सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह की महिलाए आदि के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
स्वच्छता ही सेवा है के इस जन आंदोलन में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसडर श्री दिनेश देशराजन , जनपद पंचायत टोंकखुर्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजानंद सोलंकी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रेमलता मेहमा, विकाशखंड समन्वयक श्री देवकरण तिलोदीया व सभी ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह की महिलाए आदि के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
एक टिप्पणी भेजें