करणी सेना ने दिखाया उग्र रूप
उज्जैन । आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर एक्टरों सिटी एक्ट के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्य पूरी तरह से उग्र रूप में आ गए हैं भारत में लागू जातिगत आरक्षण की अपेक्षा आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है 16 सितंबर को करणी सेना की महारैली जनसभा का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है जिसमें करीब 200000 लोगों के जुड़ने का का अनुमान है,
सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने बताया कि भारत में 1 संविधान एक कानून सभी को समानता का अधिकार है ऐसे में सामान्य वर्ग के साथ काले कानून के समान है पत्रकार वार्ता में श्री झाला ने बताया रविवार को सुबह 9:00 बजे नानाखेड़ा स्टेडियम से महारैली प्रारंभ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए चिमनगंज मंडी परिसर पहुंचकर रैली का समापन और सभा होंगी,म महारैली को विभिन्न संगठनों के वक्ता संबोधित करेंगे करणी सेना को सपाक्स सहित सामान्य वर्ग के कई संगठनों का पूरा समर्थन है पत्रकार वार्ता में करणी सेना के हेमंत सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
एक टिप्पणी भेजें