उज्जैन सवांदाता सुनील परमार। आज सुबह सभी बच्चो को अपने घर से लेकर स्कूल बस में बैठे कर लेजा रही थी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकल रही थी तभी अचानक बस अन कंट्रोल हो कर पलट गई जो कि खेत में जा गिरी जिसमें आज 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई ।
आज सुबह बच्चों को लेकर जा रही बस जो की विद्यासागर स्कूल की है। अन बेलेंस हो कर बस पलट गयी । जिसमें चार बच्चों को गहरी चोटें आई बच्चों घर से लेकर स्कूल जा रही थी बस अन बैलेंस होना बताया जा रहा है। घायल बच्चों के नाम रिजवान ,हनी सिंह,गौरव, वदना घायल हो बाकी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बच्चों के उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय में लाया गया।
In school k vahan ki checking k liye ek samiti banana chahiye
जवाब देंहटाएं