टोंकखुर्द( विजेन्द्रसिंह ठाकुर 9302222022) वर्षो पुराने देवस्थान वाले गांव का मामला, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस गांव में नही हो पाई साफ सफाई उल्टी अभियान की किल्ली उड़ती नजर आयी। ग्राम पंचायत मुंडलादेव में रहवासियों के घर के सामने रोड पर बेसुमार कीचड़, गंदगी के साथ गंदा नाली का पानी जमा होने से स्थानिय रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय गांव के मनोहरसिंह पिता मांगीलाल सैंधव ने इसकी शिकायत 181 पर भी की लेकिन कोई हल नही निकला उल्टा अधिकारीयो ने दबाव बनाया और कहा कि निजी भूमि है सियायत वापिस लेलो। रास्ता गांव का होने के साथ ही समशान घाट जाने का भी मुख्यमार्ग है और इसी रास्ते के पास सेकड़ो वर्ष पूर्व से देवस्थान भी स्थापित है। लेकिन किसी अधिकारी को इस रास्ते की सफाई ओर दुरुस्त करने की सुधनही रही। एक ओर स्वच्छता अभियान पर करोड़ो खर्च कर गांव गांव पंचायत के माध्यम से गली गली में साफ सफाई अभियान चलाया जारहा है। वही दूसरी ओर ऐसी की सेकड़ो पंचायतों में यह कार्य कागजी कार्यवाही बनकर रह गया।
देवस्थान वाले गांव का मामला
देवस्थान वाले गांव का मामला
एक टिप्पणी भेजें