ठेकेदार की लापरवाही

टोंक खुर्द :- ( विजेंद्र सिंह ठाकुर )

आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क के लिए तरसता हुआ गांव मैं अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ दरअसल मामला यह है कि ग्राम मुंडला दांगी निजी भूमि होने के कारण से पक्की सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया लेकिन 1 वर्ष पहले किसानों ने अपनी निजी भूमि देने के लिए हां कर दी थी और निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए दे दी गई 1 वर्ष बीत गया लेकिन आज तक सड़क का कार्य नहीं लग पाया इसका मुख्य कारण ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक सड़क का कार्य नहीं लगाया गया है ग्राम मुंडला दांगी की सड़क का शिलान्यास फरवरी में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टोंक खुर्द आए थे तब कर गए थे वह सड़क का कार्य जल्दी हो इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए थे लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरी बारिश निकल गई है और अभी तक सड़क कार्य चालू नहीं किया गया है ग्रामीण निरंजन सिंह दांगी जितेंद्र दांगी प्रमोद सिंह चौहान कमल दांगी हिम्मत सिंह चौहान आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़क का ठेका जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन देवास को दिया गया है ग्रामीणों का कहना है कि अगर चुनाव से पहले हमारे गांव की सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया तो ना तो हम मतदान करेंगे और ना किसी को करने देंगे.......