टोंकखुर्द। पत्रकार को धमकाने ओर झूठे केश में उलझाने की धमकी

टोंकखुर्द। पत्रकार को धमकाने ओर झूठे केश में उलझाने की धमकी को लेकर टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने आज टोंकखुर्द तहसीलदार शिव कुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गत दिनों दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेरसिंह यादव ने '' पिपलरवां पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रहा सट्टा'' शीर्षक से समाचार लगाया था इस खबर से खिन्न होकर पिपलरवां थानाप्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितंबर 18 को ग्राम जीवाजिगड में एक श्राद्ध के कार्यक्रम में पत्रकार यादव को धमकी भरे लहज़े में कहा कि मेरे थाना क्षेत्र की खबर अब तो लगादी अब यदि दुबारा इस प्रकार की खबर लगाई तो आपके लिए ठीक नही होगा और किसी भी मामले में उलझा दूंगा ।
             उसी को लेकर टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम टोंकखुर्द तहसीलदार शिवकुमार यादव को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि यदि एक पत्रकार को गेर कानूनी गतिविधियों के विरुद्ध खबर लिखने पर यदि थानाप्रभारी द्वारा धमकाया जवेगा, भयभीत किया जवेगा तो पत्रकार कैसे निर्भीक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेंगे। पिपलरावां थानाप्रभारी सुनील यादव का पत्रकार को धमकाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमकाना है। प्रेस क्लब टोंकखुर्द ने थानाप्रभारी यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की ओर इस कृत्य की घोर निंदा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष रविंद्रसिंह गौर, उपाध्यक्ष विजेन्द्रसिंह ठाकुर, सुमेरसिंह यादव, विजेन्द्रसिंह दांगी, संजय गुर्जर, वकार सिद्दीकी, बनेसिंह धाकड़, शिवजीराम पटेल, सादिक पटेल, राजेश आमीन, आरिफ अबरार कुरेशी, समीर आदि ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की मांग की

टोंकखुर्द। पत्रकार को धमकाने ओर झूठे केश में उलझाने की धमकी