पत्रकार को धमकाने वाले टीआई के खिलाफ टोकखुर्द प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
-----------------------------------------------------------------
टोकखुर्द।टोकखुर्द के दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेर सिंह यादव ने पिपलरांवा पुलिस के संरक्षण में खुले आम चल रहा सट्टा शीर्षक से समाचार लगाया था।इस खबर से खिन्न होकर व बोखलाकर पीपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितम्बर को ग्राम जीवाजीगढ़ में एक कार्यक्रम में सुमेर सिंह यादव को धमकीभरे लहजे में कहा की मेरे थाना क्षैत्र की खबर अब तो लगा दी अब दोबार लगाइ तो ठिक नहीं होगा।और तुझे किसी मामले में उलझा दूगां।प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार पत्रकारो को धमकाया जायेगा तो पत्रकार कैसे निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगे।जिस प्रकार पत्रकार को धमकाया गया हैं उसके बाद टीआई यादव पत्रकार के विरुद्ध कभी भी झुटे मामले में प्रकरण दर्ज कर सकते हैं।इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।गोरतलब हैं की पिपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित हुई थी तभी से सुनील यादव पत्रकारो से खार खाए हुए हैं।।मंगलवार को टोंकखुर्द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह गौर के नेतृत्व में प्रेस क्लब ने तहसीलदार शिवकुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम पींपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव,हरिओम जैन,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विजेन्द्र सिंह दांगी,वकार सिद्दकी,बनेसिंह धाकड़,नन्नू पटेल,चरत पटेल,डॉ,सुरेश गुर्जर,अनिल सिंह बैस,राहुल परमार,रोहित सिसोदिया,,सद्दाम पटेल,समीर मंसूरी,इकबाल सर,अबरार कुरैशी,गिरधारी मालवीय,जाफर पटेल,अजब अली पटेल,सादिक शाह ,आदी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
टोकखुर्द।टोकखुर्द के दैनिक जागरण के पत्रकार सुमेर सिंह यादव ने पिपलरांवा पुलिस के संरक्षण में खुले आम चल रहा सट्टा शीर्षक से समाचार लगाया था।इस खबर से खिन्न होकर व बोखलाकर पीपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव ने दिनांक 25 सितम्बर को ग्राम जीवाजीगढ़ में एक कार्यक्रम में सुमेर सिंह यादव को धमकीभरे लहजे में कहा की मेरे थाना क्षैत्र की खबर अब तो लगा दी अब दोबार लगाइ तो ठिक नहीं होगा।और तुझे किसी मामले में उलझा दूगां।प्रेस क्लब ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार पत्रकारो को धमकाया जायेगा तो पत्रकार कैसे निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करेगे।जिस प्रकार पत्रकार को धमकाया गया हैं उसके बाद टीआई यादव पत्रकार के विरुद्ध कभी भी झुटे मामले में प्रकरण दर्ज कर सकते हैं।इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।गोरतलब हैं की पिपलरांवा थाना प्रभारी सुनील यादव की कार्यप्रणाली को लेकर पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रो में खबरे प्रकाशित हुई थी तभी से सुनील यादव पत्रकारो से खार खाए हुए हैं।।मंगलवार को टोंकखुर्द प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह गौर के नेतृत्व में प्रेस क्लब ने तहसीलदार शिवकुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम पींपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।इस अवसर पर सुमेर सिंह यादव,हरिओम जैन,विजेन्द्रसिंह ठाकुर,विजेन्द्र सिंह दांगी,वकार सिद्दकी,बनेसिंह धाकड़,नन्नू पटेल,चरत पटेल,डॉ,सुरेश गुर्जर,अनिल सिंह बैस,राहुल परमार,रोहित सिसोदिया,,सद्दाम पटेल,समीर मंसूरी,इकबाल सर,अबरार कुरैशी,गिरधारी मालवीय,जाफर पटेल,अजब अली पटेल,सादिक शाह ,आदी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें