करोड़ो की चोरी का खुलासा,कार पलटने के बाद दिया चोरी को वारदात
---------------------------------------------------टोंकखुर्द।एबी रोड़ पर टोककला में टोकखुर्द चौराहे पर इनोवा कार पलट ग ई थी।घटना 17 म ई 2018 रात 11.45 बजे की है।कार में सवार लोगो को हल्की चोट आ ई थी।कार में मुम्बई के व्यापारी सवार थे।जो कि जयपुर से झाँसी होकर वापस मुम्ब ई लौट रहे थे।कार में सवार लोगो के पास तीन बैग थे।घायल व्यक्ति ने बैग सड़क के पास रख दिये थे।जहां से तीनो बैग थोड़ी देर बाद गायब हो गये।कार में सवार व्यक्तियो ने इसकी सूचना अपने मालिक मुम्ब ई निवासी चन्दन राजपुरोहित को दी।मालिक ने टोककला चौकी आकर बैग गायब होने का आवेदन दिया।पुलिस तब से इसकी जांच कर रही थी।कुछ दिनो पहले टोकखुर्द निवासी विक्की धाकड़ के पास नकली सायबर पुलिस पहुची तो विक्की ने नोटो का बैग नकली पुलिस को दे दिया।उसमें लगभग 70 से 75 लाख रूपये थे।फिर पुलिस ने छानबीन कर टोककला के धर्मेन्द्र देवड़ा,प्रताप सिंह ठाकुर,शहजाद मंसूरी,को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियो ने एक बैग चोरी करना कबूला इस बैग में लगभग 71 लाख रूपये थे।तीनो के पास से पुलिस ने अभी तक लगभग 28 लाख रूपये बरामद किये।शेष रूपयो की पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियो को टोकखुर्द न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए अवधि मांगने के लिए पेश किया।पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।देवास एसपी ,एडिशनल एसपी के निर्देश पर टोकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,टोककला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह,ए एस आई सीएस चन्द्रवंशी,आरक्षक सुरेश शर्मा सैनिक कमल पटेल ने आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल की।परंतु एक बैग और कहा गया ये अभी तलाश का विषय है वहीं टोकखुर्द के विक्की धाकड़ के पास कौनसी नकली पुलिस पहुची थी ये अभी पुलिस पता नहीं कर पाई।
---------------------------------------------------टोंकखुर्द।एबी रोड़ पर टोककला में टोकखुर्द चौराहे पर इनोवा कार पलट ग ई थी।घटना 17 म ई 2018 रात 11.45 बजे की है।कार में सवार लोगो को हल्की चोट आ ई थी।कार में मुम्बई के व्यापारी सवार थे।जो कि जयपुर से झाँसी होकर वापस मुम्ब ई लौट रहे थे।कार में सवार लोगो के पास तीन बैग थे।घायल व्यक्ति ने बैग सड़क के पास रख दिये थे।जहां से तीनो बैग थोड़ी देर बाद गायब हो गये।कार में सवार व्यक्तियो ने इसकी सूचना अपने मालिक मुम्ब ई निवासी चन्दन राजपुरोहित को दी।मालिक ने टोककला चौकी आकर बैग गायब होने का आवेदन दिया।पुलिस तब से इसकी जांच कर रही थी।कुछ दिनो पहले टोकखुर्द निवासी विक्की धाकड़ के पास नकली सायबर पुलिस पहुची तो विक्की ने नोटो का बैग नकली पुलिस को दे दिया।उसमें लगभग 70 से 75 लाख रूपये थे।फिर पुलिस ने छानबीन कर टोककला के धर्मेन्द्र देवड़ा,प्रताप सिंह ठाकुर,शहजाद मंसूरी,को पकड़ा और पूछताछ की तो आरोपियो ने एक बैग चोरी करना कबूला इस बैग में लगभग 71 लाख रूपये थे।तीनो के पास से पुलिस ने अभी तक लगभग 28 लाख रूपये बरामद किये।शेष रूपयो की पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपियो को टोकखुर्द न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए अवधि मांगने के लिए पेश किया।पुलिस ने धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।देवास एसपी ,एडिशनल एसपी के निर्देश पर टोकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,टोककला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह,ए एस आई सीएस चन्द्रवंशी,आरक्षक सुरेश शर्मा सैनिक कमल पटेल ने आरोपियो को पकड़ने में सफलता हासिल की।परंतु एक बैग और कहा गया ये अभी तलाश का विषय है वहीं टोकखुर्द के विक्की धाकड़ के पास कौनसी नकली पुलिस पहुची थी ये अभी पुलिस पता नहीं कर पाई।
एक टिप्पणी भेजें