लोकतंत्र महापर्व में आस्था रखने वाले मतदाताओं की उमड़ी भीड़

संवाददाता-विवेक चौबे                           

कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र के मतदाताओं ने हर्षोल्लास के साथ मतदान कर लोकतंत्र का महापर्व मनाया।लोकतंत्र महापर्व पर 29 अप्रैल अर्थात सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों व गांवों के बूथ पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़।प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कुल छः क्लस्ट व 69 मतदान केंद्र बनाए गए थे।सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात थी।कांडी पुलिस भी सख्त दिखी।प्रखण्ड क्षेत्र के लमारी कला पंचायत के ग्राम-सननी में स्थित प्राथमिक विद्यालय,बूथ संख्या-63 पर 12:47 बजे तक 417 मतदाताओं ने मतदान किए,जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-868 है,बाद में 03:54 बजे तक 431 मतदाताओं ने मतदान किया।बलियारी पंचायत के ग्राम-बरवाडीह,बूथ संख्या-19 पर 01:40 बजे तक 500 मतदाताओं ने मतदान किए,जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-862 है।लमारी कला पंचायत के ग्राम-हरिगावां,बूथ संख्या-64 पर 03:05 बजे तक 530 मतदाताओं ने मतदान किए,जबकी कुल मतदाताओं की संख्या-864 है।ग्रामपंचायत-खुटहेरिया,बूथ संख्या-51 पर 03:14 बजे तक 533 मतदाताओं ने मतदान किए,जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-1007 है।कांडी मध्य विद्यालय,बूथ संख्या-04 पर 03:25 बजे तक 581 मतदाताओं ने मतदान किए,जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-1109 है,बाद में 03:50 बजे तक 56.62 प्रतिशत वोट पड़े।ग्रामपंचायत-शिवपुर के बूथ संख्या-45 पर 56 प्रतिशत व बूथ संख्या 46 पर 60 प्रतिशत मतदान हुआ।वहीं बूथ संख्या-19 पर 541 मतदाताओं ने मतदान किया,जबकि कुल मतदाताओं की संख्या-862 है। 
 बूथ संख्या-19 पर 99 वर्षीय एक बृद्ध महिला-राजमणि कुवंर भी मतदान करते दिखीं। बूथ संख्या-04 व 05 को आदर्श बूथ बनाया गया था।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी व थाना प्रभारी-दीपक कुमार ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।बता दें कि बूथ संख्या-04 पर तकरीबन 02:20 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनमे तकनीकी खराबी के कारण लगभग 50 मिनट तक मतदान बाधित रहा।इस प्रकार सभी बूथों पर मतदाताओं ने लोकतंत्र के अधिकार का प्रयोग किया।यह भी बता दें कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था प्रत्येक बूथों पर की गई थी,जिससे कि दिव्यांग मतदाता भी अपने अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर शिवपुर निवासी-99 वर्षीय गोरखनाथ पाण्डेय ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग बूथ संख्या-45 पर पैदल पहुंच कर किया।99 वर्ष की उम्र में गोरखनाथ पाण्डेय ने सायद मतदाताओं को बता दिया कि मतदान करना बहुत जरूरी है ।खबर लिखे जाने तक प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लोकतंत्र महापर्व शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।     

मतदाताओं ने हर्षोल्लास के साथ मतदान कर लोकतंत्र का महापर्व मनाया।