गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ...
शिवपुरी:- गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस बीच उनकी पत्नी प्रियदर्शिनीराजे सिंधिया और पिछोर विधायक केपी सिंह भी उपस्थित रहें, इससे पहले उन्होंने रोड शो किया और यहां आयोजित सभा से पूर्व भिण्ड के दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंह कांग्रेस में शामिल हो गये हैं।
शिवपुरी के गांधी मैदान में आयोजित आमसभा में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेशसिंह चौधरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन भरने के बाद शिवपुरी के गांधी मैदान में आयोजित सभा में भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राकेशसिंह चौधरी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। आमसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेते ही यहां की पेयजल समस्या समाप्त हो गयी। पिछले 10 वर्षो में बीजेपी सरकार ने इसके लटका कर रखा था । उन्होंने कहा चार माह पूर्व अपराधों के मामले में देशभ्र में पहले स्थान पर था। कांग्रेस सरकार बनते ही हमने टारगेट तय किये हैं। उस दिशा में काम शुरू हो गये हैं और इसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं सिंधिया ने कहा कि गुना शिवपुरी की जनता की सेवा में कोई जनप्रतिनिधि के नाते नहीं, बल्कि एक आत्मीय लगाव के कारण करता हूं।
एक टिप्पणी भेजें