संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : आचार सहिंता लागू होने के इतने दिनों के बाद भी जिले के जनप्रतिनिधि अपनी गाड़ी में नेम प्लेट लगाकर धड़ल्ले से घूमते चल रहे हैं।बताते चलें कि गुरुवार को डंडा प्रखंड के जिप सदस्य अपनी गाड़ी पर कांडी में घूमते देखे गए।जबकि कांडी थाना के सामने चल रहे वाहन जांच में भी उक्त गाड़ी को नही रोका गया।जांच कर रहे मजिस्ट्रेट-डॉ मोहन प्रसाद ने बताया कि मुझे इसके लिए कोई निर्देश प्राप्त नही है।मैं वाहन जांच में अवैध पैसा व हथियार की जांच कर रहा हूँ।
कांडी(गढ़वा) : आचार सहिंता लागू होने के इतने दिनों के बाद भी जिले के जनप्रतिनिधि अपनी गाड़ी में नेम प्लेट लगाकर धड़ल्ले से घूमते चल रहे हैं।बताते चलें कि गुरुवार को डंडा प्रखंड के जिप सदस्य अपनी गाड़ी पर कांडी में घूमते देखे गए।जबकि कांडी थाना के सामने चल रहे वाहन जांच में भी उक्त गाड़ी को नही रोका गया।जांच कर रहे मजिस्ट्रेट-डॉ मोहन प्रसाद ने बताया कि मुझे इसके लिए कोई निर्देश प्राप्त नही है।मैं वाहन जांच में अवैध पैसा व हथियार की जांच कर रहा हूँ।
एक टिप्पणी भेजें