संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत के लमारी खुर्द गांव निवासी-लाल मोहम्मद अंसारी के घर में लगी आग।उक्त खबर रविवार के दिन 11 बजे की है।भुक्तभोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि पोखरा-पाटन खपड़ैल घर था।घर में रखे गए सारा समान भी जल कर राख हो गया।आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।डीजल पम्प की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।तबतक काफी देर हो चुकी थी,जिससे कि पीड़ित को बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला पंचायत के लमारी खुर्द गांव निवासी-लाल मोहम्मद अंसारी के घर में लगी आग।उक्त खबर रविवार के दिन 11 बजे की है।भुक्तभोगी ने जानकारी देते हुए कहा कि पोखरा-पाटन खपड़ैल घर था।घर में रखे गए सारा समान भी जल कर राख हो गया।आग लगने की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।डीजल पम्प की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।तबतक काफी देर हो चुकी थी,जिससे कि पीड़ित को बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें