देपालपुर से दीपक सेन की रिपोर्ट
हातोद बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ग्राम डासरी के परिजन ककरिया शादी में गए हुए थे वह से घर आते समय यशवंत सागर के समीप तेज आंधी आने के कारण वह आम के नीचे रुके हुए थे उसी समय अचानक बिजली कड़की और उन पर गिर गई बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतकों की पहचान सोदान पिता पूना जी उम्र 42 वर्ष जाति डोली पूर्व कोटवार व निरंजन पिता सौदान उम्र 12 वर्ष तथा मुस्कान पिता सौदान उम्र 9 वर्ष जाति डोली निवास स्थान बेटमा के समीप ग्राम डासरी के रूप में हुई बताया जा रहा है कि पिता पुत्र और पुत्री तीनों ग्राम काकरिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे फिलहाल हातोद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है
एक टिप्पणी भेजें