ब्युरो रिपोर्ट इमरान खान नरसिंगपुर। नरसिंहपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सागोनी मैं शासकीय भूमि पर कब्जा कर उपजाई फसल को जप्त करने गए राजस्व विभाग के कर्मचारियों कर्मचारियों पटवारी एवं अन्य के साथ सागोनी के ग्रामीणों ने की थी मारपीट शासकीय कार्य में बाधा,कर्मियों से मारपीट, ग्रामीणों को उकसाने सहित अन्य धाराओं में हुआ था मामला दर्ज
पुलिस ने पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल को भी बनाया था आरोपी
आज जालम सिंह पटेल ने स्वयं नरसिंहपुर के थाना कोतवाली पहुंच सागोनी मामले में दी गिरफ्तारी धारा 341,365,353,332,186,4-27 एवं अन्य धाराओं में है मामला दर्ज
एक टिप्पणी भेजें