जयपुर से भगीरथ चौधरी की रिपोर्ट। ....
हाथोज क्षेत्र के वेलकम आई. टी. आई कॉलेज में 3rd सेमेस्टर का परिणाम आने पर संस्था निदेशक श्रीमान रामनिवास चौधरी द्वारा टॉपर्स राज कुमार कुमावत (82.76%) प्रथम रैंक
विष्णु कुमार वर्मा (79.23%) द्वितीय रैंक दीपक कुमार वर्मा (78.92%) तृतीय रैंक का स्वागत किया गया श्रीमान रामनिवास चौधरी ने बच्चों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया
उन्होंने इस मौके पर सभी बच्चों को संबोधित किया और बताया कि इसी प्रकार निरंतर मेहनत करने पर आप मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आप लोग इसी तरह मेहनत करते रहोगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी इस अवसर पर संस्था के सह निदेशक भागीरथ चौधरी भी उपस्थित थे उन्होंने भी बच्चों के परिणाम की जमकर प्रशंसा की और सभी बच्चों और स्टाफ को बधाई दी इस मौके पर उपस्थित संस्था प्रधान नवरतन यादव अन्य स्टाफ विमला दांतेल ,मुकेश चौधरी, रमेश चौधरी, शिखा चौधरी, कनिष्का गुर्जर, रश्मि चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी आदि ने बच्चों को बधाई दी
एक टिप्पणी भेजें