संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा निवासी-रामकिशुन मेहता के खलिहान में आग लग गई। खलिहान में मवेशियों के लिए चारा के रूप में पौटा था,जो जल गया। वहीं झोपड़ी में रखे गए चारपाई,विस्तर,वस्त्र, बास,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जलकर राख हो गई।उक्त भुक्तभोगी के घर के निकट राजेश मेहता का खपरैल मकान था।तेज लपटों के कारण राजेश मेहता के घर मे भी आग लग गई,जिसमें चारपाई,विस्तर,वस्त्र,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जल गयीं। बता दें की आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने डीजल पंप चालू करके आग बुझाने में कामयाब रहे।उक्त खबर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि-मुन्ना ठाकुर भुक्तभोगी के घर पहुंचे।उन्होंने बताया कि उक्त दोनों अगलगी में लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति जल गई।फिलहाल मुन्ना ठाकुर ने एक हजार नगद राशि दी।उन्होंने बताया कि दोनों भुक्तभोगी पूर्व से ही निर्धन परिवार से हैं।अगलगी में भुक्तभोगियों के पास खाने-पीने का सामग्री भी जल गया।भुक्तभोगियों को खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध तत्काल कराया जा रहा है।साथ ही आस्वाशन देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी से भी बात कर रहा हूँ।मौके पर- रवी मेहता विरेंद्र मेहता अनिल मेहता,मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-खरौंधा निवासी-रामकिशुन मेहता के खलिहान में आग लग गई। खलिहान में मवेशियों के लिए चारा के रूप में पौटा था,जो जल गया। वहीं झोपड़ी में रखे गए चारपाई,विस्तर,वस्त्र, बास,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जलकर राख हो गई।उक्त भुक्तभोगी के घर के निकट राजेश मेहता का खपरैल मकान था।तेज लपटों के कारण राजेश मेहता के घर मे भी आग लग गई,जिसमें चारपाई,विस्तर,वस्त्र,खाने-पीने के सामग्री सहित अन्य जरूरतमंद चीजें भी जल गयीं। बता दें की आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने डीजल पंप चालू करके आग बुझाने में कामयाब रहे।उक्त खबर सुनकर मुखिया प्रतिनिधि-मुन्ना ठाकुर भुक्तभोगी के घर पहुंचे।उन्होंने बताया कि उक्त दोनों अगलगी में लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति जल गई।फिलहाल मुन्ना ठाकुर ने एक हजार नगद राशि दी।उन्होंने बताया कि दोनों भुक्तभोगी पूर्व से ही निर्धन परिवार से हैं।अगलगी में भुक्तभोगियों के पास खाने-पीने का सामग्री भी जल गया।भुक्तभोगियों को खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध तत्काल कराया जा रहा है।साथ ही आस्वाशन देते हुए कहा कि इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी से भी बात कर रहा हूँ।मौके पर- रवी मेहता विरेंद्र मेहता अनिल मेहता,मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें