आराध्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री टेकचन्द जी महाराज का जन्मोत्सव

देपालपुर से दिपक सेन कि रिपोर्ट *देपालपुर:--दामोदर वंशिय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा प्रति वर्ष आराध्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री टेकचन्द जी महाराज का जन्मोत्सव सामाजिक बन्धुओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता हैं मगर ईस वर्ष सम्पुर्ण भारत वर्ष में फेली वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अपने आराध्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री टेकचन्द जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्णिमा 7 मई को अपने अपने निज निवास स्थान पर पारिवारिक सदस्यों साथ गुरु महाराज की आरती कर गुरुदेव का जन्मदिन मनाया गया । और गुरुदेव से प्रार्थना कि संपूर्ण विश्व को इस संकट से उबारे। तथा रात्रि में अपने घरो पर 5 -5 दीपक जलाएं गए हमारा आप सभी से निवेदन हेै प्रसासन के नियमों का पालन करे एवं प्रसासन का सहयोग करे, घर पर रहै परिवार को सुरक्षित रखें
7

सामाजिक बन्धुओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया