विश्व_धूम्रपान_निषेध_दिवस पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा की देश वासियों से अपील



भोपाल संवाददाता सुनील परमार _ आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर सभी देशवासियों से  अपील की है। कि आज यह प्रण ले कि तंबाकू के सेवन से बचेंगे और दूसरों को भी तंबाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में अवगत कराकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है, जो कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। आप इसका मजा भले ही दिनभर के कुछ सेकंड के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा, कब आपके लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। 
 पिछले कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया।