उज्जैन संवाददाता दिलीप मालवीय आज जब हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में कई समाजसेवी संस्था इस महामारी से उबरने के लिए आगे आई है ऐसे में उज्जैन के आनंदक़ ग्रुप ने भी मोर्चा संभाला है इस संस्था द्वारा लगातार गरीबों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
आनंदक ग्रुप के संचालक श्री केसर सिंह ने बताया कि वे स्वयं एवं उनकी टीम जब से लॉक डाउन लागू हुआ है उस दिन से ही हम लोग उज्जैन शहर की गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों एवं। मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन एवं कच्चा राशन वितरित कर रहे हैं और जब तक हमारा देश इस कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त नहीं कर लेता है तब तक हमारी पूरी टीम ऐसे ही जनसेवा करती रहेगी। उन्होंने बताया कि आज उज्जैन के हामूखेड़ी गांव में स्थित कुष्ठ बस्ती में कच्चे राशन के लगभग 250 पैकेट वितरित किए हैं। इसमें हमु खेड़ी में रहने वाले बालू, राजाराम सूरज पप्पू आदि ने सामग्री वितरण करने में सहायता की है।
केसर सिंह ने बताया कि वह शासन प्रशासन की मदद से गरीबों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें