माननीय मोदी जी, क्या आपके आत्मनिर्भर भारत में उन प्रवासी मजदूरों के लिए भी कोई जगह है जो अभी भी सड़कों पर पड़े हैं-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा




ग्वालियर संवाददाता पीएम नरेंद्र मोदी जी के 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि आज भी भारत के कई गरीब भूख से बिलख रहे है।मजदूर रोड पर हजारों  किलोमीटर पैदल चल रहा है।अभी तक प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। गरीब मजदूरों को पुलिस द्वारा सड़क पर पीटा जा रहा है। लेकिन सरकार हो कोई फर्क नहीं पड़ता है।गरीब की परिभाषा गरीब ही जनता है।
   आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहां है की क्या माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो घोषणा की है क्या उस घोषणा से गरीब को पहनने को कपड़ा मिलेगा, पैरों में चप्पल पहनने को मिलेगी और भारत के उन संतो का क्या जो हर समय मोदी मोदी का गुणगान करते रहते हैं।
      एक समय था जब हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा लगाया जाता था। किंतु आज हर  गरीब सिर्फ सरकार को कोस रहा है। क्योंकि हर वस्तु के दाम दुगने हो गए हैं। महंगाई प्रतिदिन आसमान छू रही है। ऐसे में सरकार गरीबों को मास्क तक भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है।और ऐसे ऐलान पहले भी कई बार हो चुके हैं।किंतु इसमें गरीब मजदूरों का कोई फायदा नही हुआ है।और जहां लॉक डॉउन की वजह से देश में रोजगार मिलना ही मुश्किल हो गया है ऐसे में आर्थिक पैकेज मजदूरों तक केसे पहुंचेगा।यदि इन आर्थिक पैकेजों का लाभ मजदूरों को मिलता तो मजदूर कभी घर छोड़कर बाहर नहीं जाता