नगर निगम की टीम ने कटारा हिल्स स्वर्ण कुंज कॉलोनी से बीमार गाय को उठा कर पशु चिकित्सालय भिजवाया


भोपाल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन का असर शहर के पशुओं पर भी पढ़ रहा है।ऐसा ही एक नजारा कटारा हिल्स मैं देखने को मिला वहां पर एक गौ माता अचानक चक्कर खाकर गिर गई।वहीं पास से गुजर रहे स्वतंत्र समय के पत्रकार  सुनील परमार की नजर जब गौमाता पर पड़ी तब उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से गौ माता को उठाने की कोशिश की एवं पानी पिलाया और नगर निगम की टीम को फोन करके उक्त घटना की जानकारी दी।कुछ देर बाद ही नगर निगम की टीम ने आकर गाय को पशु चिकित्सालय भिजवाया।
निगम टीम प्रभारी सोहेल हसन ने बताया की लॉकडॉउन के कारण गायों को पर्याप्त चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। और गौ सेवकों की भी शहर में कमी आई है।जिसके कारण गाय ज्यादा बीमार हो रही है। हसन ने बताया कि उनकी पूरी टीम जिसमें कुल 6 लोग है। रितेश बाथम, ओम, शानू ,अनुज, हेमंत यादव ,विजय यादव रोजाना  हमें सात से दस बीमार गायो की सूचना मिलती हैं।और हम उन्हें तुरंत उठा कर पशु चिकित्सालय में इलाज करवाते हैं। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों में बचा हुआ भोजन जो भी पशु दिखे उसे खिला दें।जिससे कि कोई भी पशु भूक से ना मरे।