भोपाल संवाददाता सुनील परमार - स्वतंत्र भारत के पहले और सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहरलाल नेहरु को उनकी पुण्यतिथि पर पूरा देश याद कर रहा है।
इस दौरान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु जी बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे। उन्होंने देश को ऐसे बड़े संस्थान दिए जो वक्त पर हमारे काम आ सके।
और धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने हमें एक स्वतंत्र लोकतंत्र दिया।उनकी तर्क संगतता ने हमें विकास की दिशा में आगे बढ़ने में मदद की और उनकी सहानुभूति प्रकृति ने हमें सहिष्णुता और भाईचारा सिखाया।
एक टिप्पणी भेजें