हर जगह सिर्फ मजदूर मर रहा है सरकार कभी नहीं मरती क्योंकि उसका जमीर मर गया है - आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा





 भोपाल संवाददाता सुनील परमार __मध्य प्रदेश के सागर के दलबतपुर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए हैं. इस भीषण सड़क हादसे पर दुख जाहिर करते हुए। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है। और कहा है कि सरकार आंख मूंद कर बैठी है। या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा है। यह सब कुछ देखकर अनजान बनी हुई है क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना ही रह गया है।
              मिर्ची बाबा ने कहां की मजदूरों की मांग बस इतनी है कि घर पहुंचा दो। फिर इतनी संवेदनशीलता क्यों।आज फिर गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट, पुलिस की पिटाई, फटकार, अपमान, भूख व दुर्घटनाएं हैं।और मांग सिर्फ यह है। कि घर पहुंचा दो। आखिर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही है।
           आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने शिवराज सरकार से घायलों के समुचित इलाज और सभी मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।साथ ही अनुरोध किया है कि आपातकाल स्थिति में लोगों के आवागमन हेतु ईपास की समुचित व्यवस्था करें।और संबंधित अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दें