टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह टोंकखुर्द- सैंधव समाज के लोगो ने दी सोनू ठाकुर को श्रद्धांजलि । ग्राम मेहतवाड़ा के श्री कैलाश सिंह ठाकुर के सुपुत्र व श्री कमल सिंह श्री अजाप सिंह, श्री रतन सिंह एव श्री सोभाल सिंह ठेकेदार के भतीजे सोनू ठाकुर का कल शनिवार शाम को करंट लगने से निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 21-10-2018 को प्रातःकाल 10 बजे किया गया जिसमे सैंधव समाज के कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया सैंधव समाज मे यह बहुत दुःखद घटना है समाजिक लोगो ने दिवंगत आत्मा को स्वर्ग मैं वास प्रदान करें एव साथ ही घर परिवार व सगे-संबंधियों को इस वज्राघात रूपी कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना ईश्वर से कीठाकुर 

भोपाल।।। विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में टिकटों को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी अपनी लिस्ट नवंबर में जारी करेगी, वही कांग्रेस में भी अब तक प्रत्याशियों को नामों पर मंथन किया जा रहा है, इसी बीच पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी हाईकमान ने टिकटों को लेकर हो रही चर्चा में यादव को भी भागीदार बनाया है। अब सोमवार को होने वाली स्क्रीनिंग समिति की तीसरे दौर की दो दिन चलने वाली बैठक में यादव भी शामिल होंगें। पार्टी का मानना है कि इससे यादव वोटबैंक पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। सुत्रों की माने तो यादव प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे थे, समर्थकों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही थी।जिसका खमियाजा वोटरों पर पड़ सकता था , इसलिए हाइकमान ने यह कदम उठाया। खबर है कि यादव के राहुल और सोनिया गांधी से मिलने के बाद म.प्र. की राजनीति में फेरबदल के संकेत। है।वहीं, इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशी चयन के अगले क्रम की चर्चा होगी।इसके बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगें।

महेंद्र सिंह। ......गरोठ(नि.प्र.) नवरात्रि के पावन पर्व पर पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच गरोठ के तत्वाधान में
 कल दिनांक 21 अक्टुबर रविवार को रात्रि 08 बजे शहीद चौक पुराना बस स्टेण्ड गरोठ पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।उक्त जानकारी संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में देश के बडे सुप्रसिद्ध कवि सुरेश अलबेला(हास्य सम्राट एवं लॉफ्टर विजेता मुंबई) योगेन्द्र शर्मा(ओजस्वी कवि भीलवाडा)कुंवर जावेद(शायर एवं गीतकार कोटा) राव अजात शुत्र(हास्य कवि मंच संचालक उदयपुर) सुश्री पदमनी शर्मा(गीत गजल नई दिल्ली)डॉ.भगवान मकरंद(हास्य एवं व्यंग कवि मथूरा उ.प्र.)संपत सुरीला हास्य पैरीडी गीतकार राजसमंद) राहुल शर्मा (वीररस कवि उज्जैन) कुणाल आचार्य(गीतकार राजसमंद) अपना कविता पाठ करेगें।गरोठ में नवरात्रि के अवसर पर यह लगातार 25 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होकर अभी तक जितने भी आयोजन हुए है उसमें देश के लगभग सभी बड़े कविगण भाग लेकर अपना कविता पाठ कर चुके है।देश में गरोठ में होने वाले कवि सम्मेलन अपने आप अलग ही पहचान रखता है और किसी भी संस्था द्वारा लगातार 25 वर्ष तक कवि सम्मेलन का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।संस्था संयोजक जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष पंकज सेठिया,सचिव लक्ष्मीनारायण मांदलिया,सचिव संजय गुप्ता,सदस्य अनुराग मांदलिया,सचिन धनोतिया आदि ने क्षेत्र की काव्यप्रेमी जनता से अपील की है कि आज रविवार को गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के बड़े कविगण की कविता पाठ का आनंद लेवे।

मनोज राव। ..  गरोठ -  आगामी चुनाव में टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी जिसमे एक ओर नाम सामने आया। भाजपा से विधानसभा 227 से दावेदारी के लिए कई नाम सामने आरहे।किन्तु युवाओ ओर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले सोंधिया समाज के 50 हजार से अधिक वोटरों पर पकड़ रखने वाले युवा लीडर बनकर उभरने वाले आगामी विधानसभा में भाजपा से दावेदारी में श्यामसिंह चोहान का नाम विशेष रूप से चल रहा।इन्होंने आस पास के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाई कमान के आगे अपनी दावेदारी जताई।इन्हें पार्टी के बड़े नेताओं का टिकीट दिलाने हेतु विश्वास भी मिलने की बात सामने आ रही ! गरोठ तहसील के चीकनिया गांव से युवाओ की टीम तैयार करने वाले श्यामसिंह चोहान वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री के पद पर रहकर हाई कमान से गुहार लगाकर अपनी प्रबल दावेदारी पेश करने में कोई कसर नही छोड़ते दिख रहे. श्री चोहान ने बताया कि में
 इस स्थानीय मुद्दों को लेकर विकास कार्य करूँगा।  किसान ओर युवाओ सहित गरीब मजदूर का फायदा दिलाऊंगा। विकास  कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।कोल्ड स्टोरेज की मांग के साथ कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर हल करने के लिए हमेशा प्रयास रत रहूंगा। में विगत 17 वर्षों से भाजपा के लिए कई पदों ओर कार्यकर्ता के रूप कार्य करता रहा।जिनमे 2004 युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गरोठ से शुरूआत कर 2008 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2009 जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संघटन मंदसौर ,2012 में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंदसौर से लेकर वर्तमान 2018 में संघ का जिला प्रमुख प्रशासनिक धर्म जागरण समन्वय विभाग जिला गरोठ सहित कई पदों पर रहकर कार्य करता रहा हु। इन्होंने अलग- अलग खींचतान ओर टीकिट को लेकर चल रही गुटबाजी को लेकर कहा मुझे नही लगता कि कोई गुटबाजी है मेरे लिए विधानसभा में समर्थकों के अलावा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम सहित के अन्य समाज का पूरा सहयोग मिलने का दावा भी किया।हमारे कार्यकताओ सहित अलग विभिन्न संघटनों के पदाधिकारी मुझे टीकीट मिलने के बाद मेरे पूरी मेहनत करेगें।हालांकि हाई कमान का टीकिट को लेकर राय सुमारी अभी
बाकी है इनके अलावा भी सोंधिया समाज से दावेदारी पेश कर रहे।भाजपा में जिताऊ उम्मीदवार के साथ गुटबाजी खत्म करने वाले ओर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले का चयन हेतु भाजपा हाई कमान गहन मंथन करने के बाद ही टीकिट का फेसला लेगी! 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.