राजेश राठौड़ की रिपोर्ट  झकनावदा- मानस एक्टिविटी एकेडमी स्कूल झकनावदा में रोटरी क्लब राजगढ़ के तत्वाधन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को 1 नवम्बर 2018 को सुबह 11 बजे  अनूठे ढंग से मनाया गया। जिसमे स्कूल प्राचार्य श्रीमती सिमा-सुशील कुमार जैन के निर्देशानुसार स्कूल हेड श्रीमती मोना जैन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को सबसे पहले हरित दिवाली, स्वच्छ दिवाली का की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ ही समस्त छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई की, हम अपना घर ऑफिस ओर आस पड़ोस को साफ सुथरा रखेगे। हम अपने घर कार्यालयों को फूलों से एवं मिट्टी के दीए और मोमबत्तियां से सजाएंगे, हम इस दिवाली वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नुकसानदायक फटाके नहीं जलाएंगे ,हम मिठाइयां पौधे बाटेंगे तथा जिम्मेदारी और समझदारी से दिवाली मनाएंगे ,हम सब मिलकर स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति योगदान देंगे। साथ ही मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर ऊर्जा मंत्रालय के मिशन ,ऊर्जा सरक्षंण, चित्रकला प्रतियोगिया का आयोजन भी आयोजित किया गया जिसमें  कक्षा 4 थी, व कक्षा 5 वी के छात्र छात्राओं ने सहभागिता ली। इस अवसर पर स्कूल स्टाप से श्रीमती निक्की बैरागी,कुमारी पायल मांडोत,कुमारी शिल्पा सोनी,कुमारी दर्शना वागरेचा,श्रीमती ज्योति गहलोत,मुस्कान जैन,शिवानी सोनी ,पूनम अरोड़ा आदी स्कूल स्टाप उपस्थित था।

राजेश राठौड़ की रिपोर्ट   मानस एक्टिविटी एकेडमी झकनावदा में दीपावली ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
स्कूल प्राचार्य द्वारा विजेताओ को किया जाएगा पुरस्कृत
झकनावदा- मानस  एक्टिविटी एकेडमी स्कूल में दीपावली के पावन पर्व के पूर्व ग्रीटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र- छात्राओं द्वारा अपने अपने घर से ग्रीटिंग बनाकर लाये। जिनमे छात्र छात्राओं ने स्कूल स्टाप, ओर एक दूरों को बधाई , एवं दिवाली के दोहे के साथ शुभकामनाएं प्रेषित वाले दोहे लिखे। ओर साथ ही स्कूली बच्चो ने ग्रीटिंग को बड़े ही आकर्षक रूप से सजाएं।
यह रहे विजेता
ग्रीटिंग प्रतियोगिता में कक्षा प्रि प्रायमेरी में अरिहंत- मनीष कुमट प्रथम,लक्षिता- मितेश कुमट द्वितीय, श्रोया- देवेन्द्र कछावा तृतीय स्थान पर रहे।
प्रायमरी में हर्षित-प्रदीप लौहार प्रथम,हफीज-महफूज आलम व राज-हरिराम गुर्जर द्वितीय, भाग्य-अर्पित वोहरा ,प्रोत्साहन,नव्या-दिनेश मांडोत तृतीय स्थान पर रहे। इस पर स्कूल स्टाप द्वारा समस्त विजेताओ को बधाई प्रेषित की एवं श्रीमती सीमा-सुशील जैन ने बताया कि समस्त विजेताओ को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।

देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट   देवघर झारखंड :देवघर अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर के नेतृत्व में कल रात्री 11 बजे से 2:30 बजे तक रांगा मोड़ के समीप बड़े एवं भारी वाहनो का संधन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़को पर आवागमन करने वाले लगभग 28-30 भारी वाहनों की जाँच की गयी, जिनमे से यातायात नियमों का उल्लंघन कर ओवर लोडिंग करने वाले 6 गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी तथा 2.5 लाख रुपये का जुर्माना के रूप में वसूली किया गया। मौके पर प्रशिक्षु पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी पुलिसकर्मी, मोटरसाइकिल गश्तीदल के जवान उपस्थित थे। देवघर झारखंड से अजित संतोषी की रिपोर्ट

टोंकखुर्द (विजेन्द्रसिंह ठाकुर) एमिनेंस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल टोंक खुर्द में चुनावी साक्षरता क्लब व दीपोत्सव के अंतर्गत वाद-विवाद, रंगोली, निबंध और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के संचालक श्री अनिल दांगी एवं प्राचार्य श्री जितेंद्र सिंह सेंधव की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र-छात्राओ ने मिलकर कार्यकृम को सफल बनाया। 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.